Last updated on July 30th, 2023 at 09:22 am
The Kapil Sharma Show Ticket Booking Kaise Kare: आज के वेबसाइटहिंदी पोस्ट में दी कपिल शर्मा शो में जाने के लिए टिकेट बुकिंग करने का तरीका बताया गया है|
जैसा की आप जानते है कपिल शर्मा के Show में जाने के लिए Kapil Sharma Show Entry Registration कराना होता है | परन्तु अधिकतर लोगो को ये मालूम नहीं होता है की कॉमेडी शो में जाने हेतु पंजीकरण कैसे कराये |
बहुत सारे ऐसे Fan होते है जो अपने स्टार को Live देखना चाहते है | टीवी चैनल पर कॉमेडी दी कपिल शर्मा का एपिसोड सबसे पॉपुलर है | इसके दर्शक तो है ही परन्तु इसके साथ टीवी चैनल का TRP भी बढ़ता है |
The Kapil Sharma Show में कैसे जाये?
इस Comedy Show को देखने के लिए करोड़ो पसंदीदा है जिसके द्वारा इस Show को पसंद किया जाता है | (इसे भी पढ़ें Google Assistant क्या है? गूगल असिस्टेंट फोन में on कैसे करें इन हिंदी)
कपिल शर्मा शो देखने के लिए एक पास की जरुरत होती है | इसके लिए आपको मुंबई के कपिल शर्मा शो स्टूडियो जाना होगा | कपिल शर्मा Show के स्टूडियो द्वारा ही पास दिया जाता है |
कपिल शर्मा Show का पास लेने के लिए बहुत सारे व्यक्ति का भीड़ लगी हुई होती है | कुछ लोगो की सवाल होती है की टिकेट बुकिंग में कितने फीस लिए जातें है तो आपको बता दूँ कॉमेडी Show Kapil Sharma के Episode देखने के लिए नि:शुल्क एंट्री है |
दी कपिल शर्मा शो का पास लेने का अन्य तरीका
अगर आप जल्दी में कपिल शर्मा के Show में जाना चाहते है तो आपको मुंबई में रहना होगा जिसके बाद पास मिलने की चांस बढ़ जाती है | अगर आप मुंबई में नहीं है तो भी परेशान होने की जरुरत नहीं है | अन्य कई तरीके है जिसके माध्यम से पास ले सकते है | (इसे भी पढ़ें पेटीएम केवाईसी (Paytm Kyc Complete) कैसे करें ?)
सबसे पहले आपको शो के क्रू मेंबर्स से मदद लेना होगा जिसके तुरंत बाद पास ले सकते है | इसके बाद ईमेल के द्वारा कपिल Show के मेकर्स को मेल [email protected] भेजिए जिसके बाद कॉमेडी Show के टीम आपका नाम लिस्ट में शामिल कर लेती है |
कपिल शर्मा शो की शूटिंग कहाँ होती है?
Comedy के महानायक कपिल शर्मा Show की शूटिंग स्टूडियो नंबर-7, फिल सिटी गोरेगांव में होती है | (इसे भी पढ़ें आधी रात में नींद क्यों खुल जाती है?)
Conclusion
वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में The Kapil Sharma Show Ticket Booking Kaise Kare के बारे में बताया गया है | अगर आप Show में एंट्री लेना चाहते है तो ईमेल द्वारा रिक्वेस्ट Send जरुर करें | इसके अलांवा Social Media जैसे ट्विटर, फेसबुक, Instagram पर Crew Members से संपर्क कर सकते है |