Teachers Will Get The Benefit Of Domicile Policy: बिहार में शिक्षा विभाग के अंतर्गत बहुत ही बढियां अपडेट निकलकर सामने आ रही है | अब बिहार में शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल का लाभ मिलने वाला है, क्यूंकि बिहार के निवासियों को बिहारी होने पर यह प्राथमिकता मिलेगा |
जैसा की आपको पता है, इसके पिछले भर्ती में अन्य राज्यों को भी बराबरी का मौका मिला था, जिसके वजह से बिहार के लोगो को दर -दर भटकना पड़ा था , लेकिन अब ऐसा नहीं है | आनेवाले Tre 4 शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल निति के तहत सभी बिहार के महिला को 35% का लाभ भी दिए जायेंगे |

Teachers Will Get The Benefit Of Domicile Policy – Overviews
Article Name | Teachers Will Get The Benefit Of Domicile Policy |
Type Of Article | Hindi News |
Home Page | Www.Websitehindi.Com |
शिक्षक नियुक्ति में किन शिक्षको को मिलेगी डोमिसाइल निति का लाभ
बिहार में आने वाली भर्ती में बिहार के निवासियों को अधिक से अधिक प्राथमिकता मिलने वाला है | वहीं बिहार के महिलाओं को 35 प्रतिशत का लाभ मिलेगा |
कहने का मतलब यह है की आरक्षण के अनुसार कोटि वाइज लाभ दिए जायेंगे | वहीं अन्य राज्य के उम्मीदवारों को आवेदन सामान्य वर्ग में ही करना होगा | इससे बिहार के निवासियों को डोमिसाइल का फायदा हो सकता है |