Last updated on October 7th, 2021 at 05:40 pm
क्या आपको पता है टैरो कार्ड रीडिंग (Tarot Card Reading In Hindi) क्या होता है? आज के आर्टिकल में टैरोकार्ड भविष्यवाणी के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की Free Tarot Card Reading का इस्तेमाल कैसे किया जाता है |
अगर आप अपने भविष्यवाणी के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दू इसमें आपसे कुछ प्रश्न किया जाता है जिसके तहत आपके गहराइयों और छिपी हुई रहस्यों के बारे में डिटेल्स इकठ्ठा किया जाता है | अगर आप टैरो कार्ड पर भरोसा करते है तो यह लेख आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है |
यहाँ पर हम Tarot Card Reading के बारे में विस्तार से जानकारी शेयर करेंगे ताकि आपको टैरो कार्ड रीडिंग की ओर जाने में कोई परेशानी न हो सके | अब आपके मन में यह सवाल होगा की टैरो कार्ड से भविष्यवाणी कैसे होती है तो यही जानकारी वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में पढने को मिलेगा |
टैरो कार्ड रीडिंग का क्या है? – What Is Tarot Card Reading In Hindi
अगर आप अपने वर्तमान – भविष्य के बारे में जानना चाहते है तो Tarot Card Reader आपके लिए सही है क्यूंकि यह एक माध्यम है जिसके द्वारा भूत भविष्य एवं वर्तमान के विषय में जानकारी प्राप्त होती है | (इसे भी पढ़िए माँ तुतला भवानी धाम (वॉटरफॉल) Maa Tutla Bhawani Dham के बारे में जानकारी |)
यह ठीक ज्योतिष की तरह कार्य करता है | अगर आप इस पत्ते के ऊपर विश्वास करते है तो सही वरना कोई फायदा होनेवाला नहीं है | अगर आप इसमें रुची रखते है तो कुछ प्रश्न पूछकर पत्ते चुनने को कहा जाता है |
आप पहले से टैरो कार्ड के बारे में जानते है तो आसानी से भविष्य जान सकते है लेकिन विज्ञान के द्वारा चलने वाले व्यक्ति को तनिका भी विश्वास नहीं होता है | अब आप समझ गए होंगे की टैरो कार्ड क्या होता है?
How to Choose a Tarot Reading Card?
अगर आप Tarot Card Reading का चुनाव करना चाहते है तो आपको बता दू 12 या 22 कार्ड में से 3 या 6 कार्ड चुनना पड़ता है | इस तरह के कार्ड आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट के द्वारा चुन सकते है | Google में Tarot Card Online सर्च करने पर बहुत सारे वेबसाइट दिखाई देंगे लेकिन हम यहाँ पर एक छोटी सी वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ जहाँ से हिंदी भाषा में भी भविष्यवाणी पढ़ सकते है | (इसे भी पढ़िए फ्री फायर (Free Fire Game) डाउनलोड कैसे करें)
स्टेप 1
सबसे पहले Www.Free-Tarot-Reading.Net/Free वेबसाइट पर जाएं पर हिंदी वेबसाइट पर जाने के लिए ब्राउज़र में Https://Www.Free-Tarot-Reading.Net/Free लिंक को कॉपी कर सर्च कीजिए |
आपके सामने वेबसाइट का एक पेज Open होगा जहां से 22 कार्ड में से 3 कार्ड चुन सकते है | तीन कार्ड चुनते ही तीनों कार्ड का उत्तर दिखाई देगा | इसमें आप अपने जीवन के रहस्य के बारे में आसानी से जान सकते है |
टैरो रीडिंग करने से हमे क्या प्राप्त हुई?
THE HERMIT
यह कार्ड एक चेतावनी संकेत है। कभी-कभी, जीवन में, ऐसे समय होते हैं जब किसी को पीछे हटना चाहिए और सावधानी से सोचना चाहिए या वर्तमान परिस्थितियों की सावधानीपूर्वक जांच करना चाहिए। एक Hermit प्राप्त करना एक संकेत है कि यह आपके लिए वह समय है। यह आपके भीतर के प्रतिबिंबों पर ध्यान केंद्रित करने और वर्तमान परिस्थितियों की मांगों से दूर रहने का एक समय है। यह एक असली वापसी या आत्मा के भीतर एक खोज हो सकता है। हालांकि, एक गहरा और ईमानदार आत्मनिरीक्षण इसका समाधान कर सकता है ।
THE HANGED MAN
इस कार्ड का दो तरीकों से विश्लेषण किया गया है। एक, यह समय चल रही स्थितियों, करियर या व्यक्तिगत जीवन को समाप्त करने और एक नयी शुरुआत करने का समय है। बस मौजूदा परिदृश्य से एक नई शुरुआत या परिवर्तन इंगित करता है। दो, बलिदान! कार्ड का मतलब है कि मौजूदा परिस्थितियों में बलिदान करना; यह छोटा या बड़ा हो सकता है, कोई फर्क नहीं पड़ता! दोनों परिणाम एक बात का संकेत देते हैं कि निर्णय लेने के दौरान आपको बहुत सावधान रहना चाहिए।
THE MOON
यह कार्ड दिखाता है कि आपके जीवन में कुछ जैसा दिखता है वैसा है नहीं । शायद, यह आपकी तरफ से एक ग़लतफहमी हो सकती है, या आप स्थिति को समझने या स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। यह कार्ड भी एक संकेत हो सकता है कि कुछ महत्वपूर्ण बात आपसे छुपी हुई है या आपके किसी नज़दीकी ने कोई प्रासंगिक बात आपसे छुपा रखी है । इसलिए, “चंद्रमा” कहता है कि यदि आप किसी को प्राप्त कर रहे हैं तो आपके अंतर्ज्ञान पर भरोसा करें, इससे आपको गहरी परेशानी या अवसाद हो सकता है।
Tarot Card Reader कितना सच भविष्यवाणी करता है?
Google में बहुत सारे वेबसाइट है जिसके द्वारा भविष्यवाणी पढ़ा जा सकता है | अगर आपके मन में यह सवाल है की इनकी भविष्यवाणी कितनी सच होती है तो आपको बता दू यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितना विश्वास करते है | (इसे भी पढ़िए लीप डे क्या होता है? लीप वर्ष (Leap Day) से मनुष्य पर प्रभाव)
Tarot वेबसाइट पर इस तरह से लिख कर रखा जाता है की पढने के बाद आपको पता नहीं चलेगा की आपके बारे में यह क्या कह रहा है | सिम्पल शब्दों में आपको बता दू आप जैसा कर्म करेंगे वैसा ही आपका भविष्य होगा |
आज के समय में वेबसाइट तो दूर हर ज्योतिषी भी सही – सही नहीं बता सकते की आपके जीवन में क्या होनेवाली है | मै भी इन सब चीजों पर विश्वास नहीं करता हूँ क्यूंकि मेरे हिसाब से कर्म ही पूजा है और कर्म ही भविष्य है | अगर आप टैरो कार्ड पर विश्वास करते है तो बहुत ही अच्छी बात है क्यूंकि सबका सोंच एक दुसरे से अलग होता है |
youtube विडियो देखिए : TarotCardReading
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में टैरो कार्ड रीडिंग (Tarot Card Reading In Hindi) क्या होता है और Tarot Card चुनने का तरीका बताया गया है | लेख में यह भी बताया गया है की इस कार्ड को Read करने का फायदा क्या है |
मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको Tarot Card Reading के बारे में जानकारी मिल गया है तो सोशल Media साईट पर शेयर कीजिए ताकि अन्य लोग भी लाभ उठा सके | आप हमारे Website-Hindi Youtube Channel और Desivids Youtube Channel को Subscribe कर सकते है |
Nice Blog, Thanks for sharing. Ambika Tarots is best place to Tarot Card prediction in India! Tarot reading can be a great way to seem at life situations from the past present and the future. To continue with a tarot reading please contact Ambika Tarot Website.