हार्ट अटैक के लक्षण – Symptoms Of Heart Attack

हार्ट अटैक के लक्षण – Symptoms Of Heart Attack : दुनियां में बहुत लोग ऐसे है जो कई समस्याओं से ग्रस्त रहते है | जिनमे से दिल की बीमारी और हार्ट अटैक अधिकतर हो रहीं है तो आइये जानते है हार्ट अटैक होने के लक्षण क्या है?

हार्ट अटैक (Heart Attack) को आम भाषा में दिल का “दौरा पड़ना” भी कहते है | शरीर में ऑक्सीजन और खून को एक अंग से दुसरे अंग में पहुँचाना ही एक हार्ट का काम होता है | यह आपके शारीर में जीवन भर पंप करता रहता है जिसके ऊपर मनुष्य का जीवन स्तर निर्भर रहता है | अटैक दिल पर हो या ब्रेन पर, खतरा होने से पहले संकेत मिलता रहता है | अगर आप हार्ट अटैक के लक्षण जानना चाहते है तो पूरा पोस्ट पढ़ें |

Symptoms Of Heart Attack
Symptoms Of Heart Attack

हार्ट अटैक के लक्षण क्या है? – What Are The Symptoms Of Heart Attack In Hindi

किसी भी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने से पहले उन्हें कई प्रकार के संकेत मिलता रहता है जिसको समझना एक रोगी को बहुत जरुरी है तथा परेशानी उन्हें होती है जिनके पास जानकारी का अभाव है |

(1.) सांस लेने में कठिनाई – Shortness Of Breath

कभी – कभी अचानक साँस लेने में दिक्कत होने लगे या कहीं घूमते – घूमते लम्बे समय तक सांस  फूलने लगे तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए | अगर कुछ समय के लिए होगा तो कोई बात नहीं लेकिन यह लम्बे समय तक झेलना पड़े तो तुरंत ध्यान देना चाहिए |

(2.) चक्कर आना – Dizziness

जब हार्ट सही से काम नहीं करेगा तो चक्कर आना तय है लेकिन इससे परेशानी की कोई बात नहीं है क्यूंकि नार्मल हालत में भी चक्कर और उलटी आने लगती है | इसका मतलब ये नहीं है की इसको इग्नोर करें | अगर आपके दिमाग तक ऑक्सीजन और ब्लड सही से नहीं पहुँचता है तो भी ये समस्याएं हो सकती हैं |

(3.) शारीर के कुछ हिस्से में दर्द Pain In Some Parts Of The Body

शरीर के किसी अंग में बिना वजह से दर्द होने पर चुप रहना ठीक नहीं होता है | अगर आपके शरीर में दन्त, गर्दन, बाएं हांथ में हमेशा बिना वजह के दर्द रहे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए . क्यूंकि यह हार्ड अटैक (Heart Attack) होने से पहले होने की खास लक्षण है |

(4.) थकान का होना

मानव शारीर काम करते करते थक तो जरुर जाता है लेकिन बिना काम और बीमारी के थकना किसी बीमारी का लक्षण हो सकता है | अक्सर थकान होने पर लोग कमजोरी समझ लेते है . लेकिन उनको पता नहीं होता है की हार्ट अटैक आने से पहले इस प्रकार के लक्षण हो सकता है |

(5.) खांसी लगातार होना – Persistent Cough

खांसी आना मुख्य लक्षण दिल के दौरा पड़ने का नहीं है लेकिन लम्बे समय तक खांसी होने से आपके दिल पर खतरा बना रहता है इसीलिए डॉक्टर से सलाह लेना सही माना जाता हैं |

इस लेख में हार्ट अटैक के लक्षण – (Heart Attack Ke Lakshan) के बारे में बताया गया है | अगर आप इन सभी परेशानियों से परेशान है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए |


इसे भी पढ़ें |

जानिए दांत पीले (Yellow Teeth) क्यों होतें है ? घरेलु उपाय !

यूटूब अकाउंट में ऑडियो (MP3) अपलोड करने का तरीका |

फ्लिकर वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाये? और फोटो अपलोड करने का तरीका

फ्लिकर वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाये? और फोटो अपलोड करने का तरीका

एक लैपटॉप से दुसरे लैपटॉप में फाइल ट्रान्सफर (शेयर) कैसे करें ?

डिलीट डाटा रिकवर कैसे करें ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top