Swami Vivekananda Scholarship 2021-22 क्या है? स्वामी विवेकानंद स्कालरशिप 2021 में ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है |
जैसा की आप जानते है देश में बहुत सारे ऐसे बच्चे है जो पढना तो चाहते है लेकिन वो पैसे के मामले में आर्थिक रूप से कमजोर है यानि की उनके पास पैसे नहीं है | ऐसे में आप स्वामी विवेकानंद स्कालरशिप से छात्रवृति का लाभ ले सकते है |
देश के नागरिको को राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा बहुत सारे सुविधाएं दिए गए है जिसमें से यह योजना भी है जिसका लाभ पश्चिम बंगाल के छात्र ले सकते है | अगर आपके पास मोबाइल / कंप्यूटर है तो आसानी से Swami Vivekananda Scholarship 2021 में भर पायेंगे |
Swami Vivekananda Scholarship 2021-22
पश्चिम बंगाल द्वारा जारी किये गए Swami Vivekananda Scholarship को 2021 में भर सकते है | इस फॉर्म को हर साल के अक्टूबर महीने में प्रकाशित किया जाता है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्ति आसानी से इस योजना का लाभ ले सके | (इसे भी पढ़िए MP3 और MP4 क्या है? MP3 और MP4 का Full Form जानिए |)
इस योजना के अंतर्गत 9वीं, 10वीं, बारहवी, ग्रेजुएट, डिप्लोमा इत्यादि वर्ग के व्यक्ति लाभ ले सकते है | अगर आप 9th के बाद के विद्यार्थी है तो आसानी से छात्रवृति योजना का लाभ उठा सकते है |
SVMCM योजना का लाभ क्यों मिल रहा है?
स्वामी विवेकानंद योजना का लाभ इसलिए दिया जा रहा है क्यूंकि देश में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को मदद मिल सके | हमारे देश के राज्यों में बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी है जो पैसे के कमी की वजह से पढाई नहीं करते है |
जो छात्र स्कूल/कॉलेज में पढाई करते है उसमें से बहुत सारे पैसे के बिना आगे का पढाई छोड़ देते है | इन्ही कमी को पूरा करने के लिए छात्रों को सरकार द्वारा मदद किये जा रहें है | (इसे भी पढ़िए google में मेरा नाम क्या है? कैसे पता करें)
Swami Vivekananda Scholarship के लिए आवश्यक दस्तावेज
स्वामी विवेकानंद स्कालरशिप के लिए आवेदक को जरुरी दस्तावेज जमा करना होता है | यहाँ पर कुछ डाक्यूमेंट्स का नाम बता रहें है जिसको लगाना अनिवार्य है |
आधार कार्ड – Aadhar Card
पहचान पत्र – Voter Card (अगर है तो)
पता – Address Proof
निवास प्रमाण पत्र – Niwas Praman Patra
राशन कार्ड – Ration Card
पासपोर्ट साइज़ फोटो – Passport Size Photo
ईमेल आईडी – Email Id
मोबाइल नंबर – Mobile Number
स्वामी विवेकानंद स्कालरशिप कितना मिलेगा |
गरीब परिवार को स्वामी विवेकानंद स्कालरशिप वर्ग के आधार पर तय किया गया है की आपको कितना पैसा मिलेगा तो आपको बता दू अलग – अलग वर्ग (कक्षा) के छात्रों को 1,000 रुपये, 15,000 रुपये, 2,000 रुपये, 25,00 रुपये, 5000 रुपये दिए जाते है |
SVMCM स्कालरशिप योजना 2021-22 में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
जैसा की आप जानते है 2021-22 में स्कालरशिप का फॉर्म भरा जा रहा है | जिसका फायदा गरीब परिवार के बच्चों को होनेवाला है | इस योजना के अंतर्गत छात्रों के पास जरुरी दस्तावेज होना चाहिए | (इसे भी पढ़िए अगरबत्ती बनाने वाला व्यापार 2021 में शुरू कैसे करें ?)
इस आवेदन फॉर्म को भरने के लिए लास्ट डेट 15 फरवरी तक रखा गया है | जिसकी तिथि बढ़ भी सकता है |
सबसे पहले विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट (Svmcm.Wbhed.Gov.In) पर जाएं | साईट पर Swami Vivekananda Scholarship का लिंक मिल जायेगा जिसके ऊपर क्लिक कर आसानी से फॉर्म भर सकते है |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में Swami Vivekananda Scholarship 2021-22 क्या है? स्वामी विवेकानंद स्कालरशिप 2021 में ऑनलाइन आवेदन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें के बारे में बताया गया है | इस पोस्ट में बताया गया है की विवेकानंद छात्रवृति योजना के लिए कौन – कौन सी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है |
मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आप Chhatrvriti 2021-22 के तहत आवेदन करना चाहते है और आपको लाभ हुआ है तो पोस्ट को सोशल मीडिया साईट पर शेयर कीजिए ताकि अन्य लोग भी इस योजना का लाभ ले सके |