-4.2 C
New York
Monday, January 5, 2026
HomeInternetसब्सिडी क्या है? सब्सिडी का अर्थ क्या होता है? क्यों दी जाती...

सब्सिडी क्या है? सब्सिडी का अर्थ क्या होता है? क्यों दी जाती है लोगो को सब्सिडी?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सब्सिडी क्या है? सब्सिडी का अर्थ क्या होता है? क्यों दी जाती है लोगो को सब्सिडी? (How To Get And Reason Of Subsidy In Hindi) इस तरह तमाम सवालों का जबाब हिंदी में जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़िए |

आये दिन सरकारी विभाग या इन्टरनेट पर सब्सिडी शब्द सुनने को मिलते ही रहते है | लेकिन जानकारी के अभाव में हम नही जानते है की सब्सिडी होता क्या है? और यह कैसे प्राप्त किया जाता है |

subsidy-kya-hai
subsidy

जानिए सब्सिडी क्यों दी जाती है?

सब्सिडी एक प्रकार का मदद होता है | इसके माध्यम से लोगो को आर्थिक मदद मिलती है | अगर कोई वास्तु महंगा हो जाता है तो सरकार सब्सिडी देकर मूल्य कम कर देती है | (इसे भी पढ़िए कंपनी शुरू कैसे करें? कंपनी के प्रकार , दस्तावेज और अन्य जानकारियां |)

अगर किसी क्षेत्र में लोगो को नुकसान होती है तो सरकार सब्सिडी के द्वारा मदद करती है या किसी वास्तु का दाम बढ़ जाता है तो सब्सिडी से मदद मिल जाता है |

सब्सिडी का अर्थ (Subsidy Meaning In Hindi)

किस वास्तु या स्कीम पर दिए जाने वाले लाभ को सब्सिडी कहा जाता है | इसमें सरकार द्वारा किसी व्यक्ति, कंपनी या संस्था को आर्थिक सहायता के रूप में सहायता करती है जिसे हम सब्सिडी कहते है |

सब्सिडी के प्रकार – Type Of Subsidy In Hindi

भारत में सब्सिडी अनेको प्रकार से दिए जाते है | अब तो हर क्षेत्रों में सब्सिडी मिलने लगा है | अगर आप योजनाओं के अलावा अन्य प्रकार से Subsidy प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले उनके प्रकार को जानिए |

रोजगार सब्सिडी (Employment Subsidy)

उत्पादन सब्सिडी (Production Sub–y)

परिवहन सब्सिडी (Transport S–y)

परिवहन सब्सिडी (Transport )

एक्सपोर्ट / इम्पोर्ट सब्सिडी (Export / Import Subsidy)

कैश / क्रेडिट सब्सिडी (Cash / Credit Subsidy)

कंस्पशन सब्सिडी (Compensation)

एडुकेशन सब्सिडी (Education Subsidy)

पेट्रोलियम, फूड सब्सिडी (Petroleum, Food Subsidy)

कर सब्सिडी (Tax Subsidy)

धार्मिक सब्सिडी (Religious )

रेगुलेट्री सब्सिडी (Regulatory Subs–y)

रोज़गार सब्सिडी (Employment )

आवास सब्सिडी (Housing Subsidy)

टैक्स सब्सिडी (Tax Subsidy)

प्रोक्यूरमेंट सब्सिडी (Procurement)

प्रोडक्शन सब्सिडी (Production Sub—y)

सब्सिडी के फायदे – Advantages Of Subsidy In Hindi

देश में विभिन्न प्रकार के सब्सिडी मिलने से लोगो को फायदा ही फायदा होता है | देश के गरीब और कमजोर लोगो को सरकार द्वारा सब्सिडी देने की बात कही जाती है | सब्सिडी इसलिए दिया जाता है ताकि कमजोर व्यक्ति को आर्थिक रूप से मदद मिल सके | (इसे भी पढ़िए बिटकॉइन (Bitcoin) खरीदने के और बेचने के टॉप वेबसाइट के बारे में जानकारी |)

जैसा की आप जानते है सरकार द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दिया जाता है इसके अलावा किसानो को  उर्वरक और बीजों में अधिक फायदा होने के लिए सब्सिडी लाया जाता है ताकि उन्हें भरपूर फायदा मिल सके |

बहुत सारे उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा 50% तक सब्सिडी दिया जाता है | अगर आप लघु उद्योग खोलना चाहते है तो आसानी से फॉर्म भरकर सब्सिडी का लाभ ले सकते है | इसके अलावा बहुत सारे क्षेत्रों में सब्सिडी देने की बात कही जाती है |

अगर आप बेरोजगार है तो बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है ताकि आप रोजगार के लिए कदम उठा सके | बहुत सारे बैंक भी लोन के अंतर्गत सब्सिडी देती रहती है |

सब्सिडी के नुकसान – Disadvantages Of Subsidy In Hindi

सरकार द्वारा दिए जाने वाले सब्सिडी का बहुत सारे फायदे है लेकिन देखा जाये तो सब्सिडी का कुछ नुकसान भी है |

जैसा की आप जानते है सब्सिडी उन्ही लोगो को दिया जाता है जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर है या सब्सिडी लेने योग्य है लेकिन बिच में बहुत सारे गलत होते रहते है जिससे सब्सिडी का लाभ कोई और ले लेता है |

जैसा की आप जानते है सब्सिडी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दिए जाते है लेकिन ऐसा नही है कुछ सब्सिडी उनलोगों को मिलता है जिनको सब्सिडी की जरुरत ही नही है |यानि की गलत हाथ में सब्सिडी जा सकती है |

अमीर वर्ग के लोगो को सब्सिडी की जरुरत नहीं होती है लेकिन वो भी सब्सिडी लेने के लिए आगे आ जाते है | जिससे देश का पैसा बिना वजह के बर्बाद हो जाता है और गरीब तक सब्सिडी पहुँचती ही नही |

बहुत सारे रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दिया जाता है लेकिन वो पैसा सही दिशा में न जाकर ग़लत लोगो के हाथों में चला जाता है | इससे आप समझ सकते है की देश के पैसा का गलत उपयोग हो रहा है | यानि की रोजगार कामयाब नहीं हो रहा है |

सब्सिडी का खर्च कहीं और से नहीं बल्कि देश में रह रहे लोगो के जेब पर होती है | इसलिए लोगो के जेब पर बोझ होने के साथ देश में कर भरते हैं उन पर कर भरने का बोझ बढ़ जाता है.

यूटूब विडियो देखिए: Subsidy Of Full Details

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में सब्सिडी क्या है? सब्सिडी का अर्थ क्या होता है? क्यों दी जाती है लोगो को सब्सिडी? (How To Get And Reason Of Subsidy In Hindi) के बारे में बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की सब्सिडी से फायदा और नुकसान कितना होता है |

इस आर्टिकल में सब्सिडी कैसे मिलता है के बारे में पूर्ण जानकारी शेयर किया गया है | अगर आप इस पोस्ट से संतुस्ट है तो सोशल साईट पर शेयर कीजिए ताकि अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सके | आप हमारे Website-Hindi Youtube Channel और Desivids Youtube Channel को Subscribe कर सकते है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here