Student loan कैसे मिलता है? Education Loan के बारे में पूरी जानकारी

Last updated on July 1st, 2022 at 12:00 pm

Study Loan कैसे लें? Education Loan Interest Rates के पूरी जानकारी हिंदी में जानने के लिए Website Hindi.Com का पूरा पोस्ट पढ़िए और जानिए Student Loans प्राप्त करने का तरीका क्या है?

बहुत सारे छात्रों को यह पता नहीं होता है की Subsidized Student Loan किसको और कब मिलता है | जैसा की आप जानते है उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एजुकेशन लोन कितना जरुरी है | यदि आपके पास भरपूर मात्रा में पैसे नहीं है तो आप पढाई से भी वंचित रह सकते है |

जब छात्रों को इंटरनेशनल लेवल (Student Loans For International Students) के पढाई करने के लिए पैसे की जरुरत होती है तो उनको बैंक का दरवाजा खटखटाना पड़ता है | आज के समय में बैंक ने भी उच्च शिक्षा के लिए सीधे अकाउंट में अमाउंट (Instant Loan For Students) कुछ ही Process के बाद भेज देती है |

Student loan kaise milta hai.jpg

Student Loans क्या है?

जब छात्रों द्वारा उच्च शिक्षा को पूरा करने के लिए बैंक या किसी निजी संस्थान से उधार रकम लिया जाता है उसे एजुकेशन लोन (Education Loan) या स्टूडेंट लोन (Students Loan) कहा जाता है |  उदाहरण के लिए जिस छात्रों को Higher Education करते समय आर्थिक स्थिति खराब हो यानि की वे कोर्स का शुल्क देने में असमर्थ होते है उस स्थिति में उन्हें Student Finance Loan या Education Loans लेना पड़ सकता है |

लोन लेने के लिए आयु सीमा

छात्रों द्वारा लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष है | 15 वर्ष से अधिक के व्यक्ति कोर्स के कंडीशन के अनुसार लोन ले सकते है |

Types Of Education Loans

 

Education Loan लेने से पहले यह जानना आवश्यक है की Student Loan कितने प्रकार के होतें है |  यदि एजुकेशन लोन की बात करें तो आपको बता दू शिक्षा पर लोन के प्रकार निम्नलिखित है |

प्रोफेशनल एजुकेशन लोन (Professional Education Loans)

यदि आप उच्च शिक्षा लेना चाहते है जैसे : किसी भी डिग्री कोर्स में एडमिशन लेना तो आपो बता दू इसके लिए बैंकों द्वारा लिए गए लोन को प्रोफेशनल एजुकेशन लोन कहते है |

 

ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन (Graduate Student Loans)

यदि आप बैंक द्वारा पैसे लेकर स्नातक डिग्री जैसी कोर्स पूरा करना चाहते है इस लोन को ग्रेजुएट स्टूडेंट लोन कहा जाता है | बैंकों द्वारा इस तरह के लोन उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए बैंकों द्वारा दिया जाता है |

अंडरग्रेजुएट एजुकेशन लोन्स (Undergraduate Education Loans

जब आप स्कूल के पढाई पूरी कर लेते है तो देश-विदेश में जाकर ग्रेजुएशन की  पढाई पूरी करने के लिए बैंक से पैसे लेते है उस लोन को अंडरग्रेजुएट लोन कहा जाता है |

Low Interest Student Loans के लिए Apply कैसे करें?

किसी भी बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको तय करना होगा की आप किस बैंक या संस्थान से लोन लेना चाहते है | लोन लेने के लिए आपको उसी बैंक से संपर्क करना चाहिए जिस बैंक द्वारा Higher Education Loan दिया जा रहा हो |

सबसे पहले नजदीकी बैंक में जाइए |

बैंक में जाने के बाद आपको लोन के बारे में जरुरी जानकारी हासिल करना होगा | आपको यह पता करना होगा की स्टूडेंट लोन लेने का प्रक्रिया क्या है |

Education Loan लेने से पहले आपको पता करना होगा की आप जिस बैंक से लोन लेने वाले है | इस लोन पर इंटरेस्ट रेट कितना देना होगा |

बैंक द्वारा बताये गए सभी Ruls को Follow करते हुए Summer Student Loans भी लिया जा सकता है | आवेदन करते समय जरुरी डॉक्यूमेंट देने के बाद आपका लोन Approved कर दिया जाता है |

एजुकेशन लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स (Education Loan After 12th)

किसी भी संस्थान से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट Most Important है | यदि आपके पास डॉक्यूमेंट है तो कहीं भी लोन लेने के लिए दावा कर सकते है |

-मेट्रिक का मार्कशीट (आयु प्रमाण पत्र के लिए)

-आइडेंटिटी कार्ड

-एड्रेस प्रूफ

-पासपोर्ट साइज़ फोटो

-बैंक पासबुक

-कोर्स डिटेल्स (जिसे आप पूरा करना चाहते है )

-इंस्टिट्यूट / विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गए फीस का रसीद

स्टूडेंट लोन लेने के लाभ

जैसा की आप जानते है बैंक से लोन लेने के फायदे है तो कहीं नुकसान भी है |

-एजुकेशन लोन किसी भी बैंक से लिया जा सकता है | अब तो गवर्नमेंट भी छात्रो को लोन लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही है |

-यदि आपके पास कोर्स कम्प्लीट करने के पैसे नहीं है तो लोन लेकर किसी भी डिग्री कोर्स यानि की उच्च कोर्स में एडमिशन करा सकते है |

-अगर आप डुओ डेट के पहले पेमेंट करते है तो आपका सिविल स्कोर बढ़ता है |

– स्टूडेंट लोन में पैसे लौटने के लिए सबसे ज्यादा समय सीमा दिया जाता है |

-अन्य लोन से एजुकेशन लोन का इंटरेस्ट रेट सस्ता होता है |

Education Loan By Government से कितना लोन मिलता है ?

भारत में सभी बैंकों द्वारा लोन दिया तो जाता है पर शिक्षा पर लोन आपके द्वारा किये गए कोर्स के अनुसार दिया जाता है | आपके कोर्स के अनुसार Need Based तय किया जाता है की आपको लोन कितना मिलना चाहिए |

आपके योग्यता और जरुरत के अनुसार 50 हजार, 2 लाख, चार लाख 7.5 लाख या इससे अधिक लोन दिया जा सकता है | वहीँ लोन के समय सीमा की बात करें तो आपको बता दू एजुकेशन लोन भरने का समय कोर्स के अनुसार ही होता है | वही अधिकतम समय आपके कोर्स और Amount के अनुसार तय होता है |

इसे भी पढ़िए |

 

Top Bank For Education Loan

एजुकेशन लोन लेने से पहले आपको तय करना होगा की आपको कौन सी बैंक से लोन लेना चाहिए | यहां पर कुछ बैंक का नाम बता रहा हूँ | इन बैंकों से Student Loans For International Students आसानी से लोन ले सकते है |

बैंक का नामइंटरेस्ट रेट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India)6.81 प्रतिशत
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)5 प्रतिशत
एचडीएफसी बैंक (Hdfc Bank)9.55 प्रतिशत
एक्सिस बैंक (Axis Bank)13.70 प्रतिशत
बैंक ऑफ बरोदा (Bank Of Baroda)8.85 प्रतिशत
फ़ेडरल बैंक (Fedral Bank)16.5 प्रतिशत
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)16 प्रतिशत

 

एजुकेशन लोन कैलकुलेट कैसे करें – Education Loan Emi Calculator

यदि आप एजुकेशन लोन लेने वाले है तो आपको पहले से ही पता कर लेना चाहिए की कितने लोन पर कितना Interest देना होगा | इसके बाद आप जोड़ सकते है की आपको बैंक में कितने इंटरेस्ट Pay करने होंगे |

बैंक द्वारा दिए जाने वाले Amount के अनुसार लोन कैलकुलेट करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये और Emi कैलकुलेट कीजिए |

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में Study Loan लेने का तरीका के बारे में जानकारी शेयर किया हूँ | इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने उच्च शिक्षा के लिए बैंक में आवेदन जमा कर सकते है | इसके अलावा Eligibility और आयु सीमा के बारे में बात किया गया है |

लोन से संबंधित तत्काल का इंटरेस्ट रेट और प्रक्रिया जानने के लिए नजदीकी शाखा में विजिट करना होगा | इसके अलावा आप Websitehindi एंड्राइड आप भी डाउनलोड कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top