-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमInternetSteps Recorder क्या है ? लैपटॉप में स्टेप्स रिकॉर्डर (PSR) से स्क्रीन...

Steps Recorder क्या है ? लैपटॉप में स्टेप्स रिकॉर्डर (PSR) से स्क्रीन Capture कैसे करें |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

क्या आप जानते है Steps Recorder क्या है ? और लैपटॉप या कंप्यूटर में सभी स्टेप को रिकॉर्ड कैसे किया जाता है | जैसा की आप जानते है लैपटॉप में बहुत सारे हिडेन Features होते है जिसको जानना बहुत जरुरी होता है |

स्टेप्स रिकॉर्डर के अलावां अनेक एप और Settings है जिसके बारे में सभी यूजर को पता नही हैं | Steps Recorder को Short में PSR कहा जाता है | जिसका पूरा नाम Problem Steps Recorder है | इसे आप Windows 7, विंडोज 8 और Steps Recorder Windows 10 Download पर इस्तेमाल कर सकते है |

Steps Recorder
StepsRecorder

स्टेप्स रिकॉर्डर (PSR) क्या है? – What Is Steps Recorder (PSR)

पी एस आर का पूरा नाम प्रॉब्लम स्टेप्स रिकॉर्डर है | नाम से ही पता चल रहा है की यह किसी प्रॉब्लम को स्टेप बाई स्टेप रिकॉर्ड किया जाता है | यह सुविधा लैपटॉप का एक Important Tools है जिसका यूज हर कोई कर सकता है | अगर आप लैपटॉप द्वारा किसी प्रॉब्लम को ठीक कर रहें है और उस स्टेप को रिकॉर्ड करना चाहते है तो यह आपके लिए मददगार साबित होगा |

पीएसआर टूल के मदद से आप किसी भी स्टेप को बारी – बारी से पीडीऍफ़ फाइल में रिकॉर्ड कर सकते है |

स्टेप रिकॉर्डर का उपयोग कैसे करें ? – How To Use Steps Recorder

स्टेप्स रिकॉर्डर टूल (Step Recorder Software) का यूज करना बहुत आसान हैं | अगर आपके पास लैपटॉप / कंप्यूटर है तो आप बिना देरी किये प्रॉब्लम का रिकॉर्डिंग स्टेप बाई स्टेप कर सकते है |

स्टेप 1

स्टेप्स रिकॉर्डर Open करने का दो तरीका

  • स्टेप रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर Open करने के लिए Search बॉक्स में Steps Recorder सर्च करें | इसके बाद स्टेप्स रिकॉर्डर के आइकॉन पर क्लिक कर Open कर सकते है |
  • कीबोर्ड से Command मोड Open करने के लिए Windows + R दबाये और बॉक्स में Psr दर्ज कर Enter बटन दबाये |
What Is StepsRecorder
Steps Recorder

स्टेप 2

इसके बाद Steps Recorder app खुलेगा | स्टेप बाई स्टेप रिकॉर्डिंग करने के लिए Start Record पर क्लिक करें |  इसके बाद रिकॉर्डिंग Start हो जायेगा |

अब आप माउस से जहाँ भी क्लिक करेंगे उस स्क्रीन को कैप्चर करेगा |

steprecorders
step recorders

नोट : अगर आप स्टेप्स रिकॉर्डर एप्स को Hide करना चाहते है तो Minimize कर सकते है |

स्टेप 3

स्क्रीन रिकॉर्ड को Save करने के लिए Stop Record पर क्लिक करें | इसके बाद Save के आप्शन पर क्लिक कर डेस्कटॉप या डाउनलोड फाइल में सेव (Steps Recorder Save Location In Hindi) कर सकते है |

save recording file in laptop
save recording file in laptop

इस Software के माध्यम से प्रॉब्लम का सलूशन स्टेप बाई स्टेप रिकॉर्ड कर पीडीऍफ़ में Save कर सकते है |

इस पोस्ट में Steps Recorder क्या है ? और स्टेप रिकॉर्डर का यूज कैसे करें के बारे में जानकारी शेयर किया गया है | अगर आप एक ही बार में Screen Capture करना चाहते है तो स्टेप्स रिकॉर्डर आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है |


इसे भी पढ़ें |

ऑनलाइन होटल बुकिंग करने का तरीका

फोन चोरी होने पर क्या करें ?

Trp क्या है ? टीवी चैनल के लिए टीआरपी क्यों जरुरी है |

मार्कशीट लोन कैसे लें ?

UAN Number Activate कैसे करें ?

Top 10 File Sharing App For Android mobile

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US