Last updated on December 16th, 2024 at 09:05 am
Sri Ramanujan Talent Search Test in Mathematics 2021 admit card download : अगर आप श्री रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2021 में आवेदन किये है तो जल्दी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
इस टेस्ट को NATIONAL MATHEMATICS DAY 2021 द्वारा Srinivasa Ramanujan Talent Search Test in Mathematics 2021 के नाम से कराया जा रहा है |
ऐसे में ऑफिसियल वेबसाइट dstreg.codebuckets.in पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश पत्र (admit card) आसानी से डाउनलोड कर पायेंगे |
Srinivasa Ramanujan Talent Search Test in Mathematics-2021 admit card download
वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास पंजीकृत email id और mobile number होना चाहिए जिसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है | (इसे भी पढ़िए इन्स्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड (Instagram Story Download) करने का तरीका)
BCST वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
स्टेप 1
अगर आप फॉर्म भर चुके है और परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
स्टेप 2
अब आपके सामने एक पेज Open होगा | इस पेज से आगे बढ़ने के लिए Download Admit Card के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
यहाँ पर Login करने का एक लिंक Open होता है | इस पेज पर ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर आसानी से Login कर सकते है |
- बॉक्स में ईमेल आईडी दर्ज कीजिए |
- दुसरे बॉक्स में पासवर्ड टाइप कीजिए |
- Login के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 4
अब आपके सामने एडमिट कार्ड का Preview दिखाई देगा | इसको डाउनलोड करने के लिए Ctrl + P दबाये | ऐसा करते ही आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइट-हिंदी-कॉम के पोस्ट में श्री रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स 2021 (Sri Ramanujan Talent Search Test In Mathematics 2021 Admit Card Download) डाउनलोड करने के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Hall Ticket डाउनलोड करने के लिए किस चीज की जरुरत होती है |
मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आप National Mathematics Day 2021 से एडमिट डाउनलोड करने के बारे में जान गए है तो इस पोस्ट को सोशल साईट (Facebook, Whatsapp) पर शेयर कर करें | आप हमारे वेबसाइट-हिंदी यूटूब चैनल और Desivids Youtube Channel को Subscribe कर सकते है |