क्या है साउंड कार्ड ? पूर्ण जानकारी |

Last updated on September 18th, 2021 at 09:30 pm

Sound Card क्या है ? साउंड कार्ड क्या होता है ? (sound cxard kya hota hai) इन सभी सवाल का जबाब ढूंढ रहें है तो वेबसाइट हिंदी का पोस्ट आपके लिए Helpfull हो सकता है |

ऐसे देखा जाये तो Sound कार्ड हर कंप्यूटर / मोबाइल में लगा होता है जिससे आप किसी भी आवाज को रिकॉर्ड कर साउंड बॉक्स या स्पीकर के माध्यम से सुन सकते है | किसी भी कंप्यूटर / लैपटॉप के Motherboard / Exapnsion Slot में Sound Card लगा होता है लेकिन कुछ लोग साउंड Quality बढ़ाने के लिए External Sound Card (Audio Interface) लगते है |

sound card kya hai hindi
sound card kya hai hindi

क्या है साउंड कार्ड ? (What Is Sound Card In Website Hindi)

साउंड कार्ड, कंप्यूटर/लैपटॉप का एक अंग (Component) है | Audio Input और Output Capabilities अच्छा करने के लिए एक बेहतर साउंड कार्ड की आवश्यकता होती  है | अगर आपके पास इस तरह का डिवाइस होगा तो आपको पता होगा की साउंड कार्ड में एनालॉग लाइन इनपुट, स्टीरियो लाइन आउटपुट कनेक्शन (Analog Line Input ,Stereo Line Output Connection) पाया जाता है |

साउंड कार्ड का निर्माण अलग – अलग कंपनियां करती है | आप अपने आवश्यकता के अनुसार सही साउंड कार्ड का चुनाव कर सकतें है |

साउंड कार्ड का प्रकार – Type Of Sound card

साउंड कार्ड का तीन प्रकार है . अगर आपके पास डेस्कटॉप है तो CPU में सभी फंक्शन लगा रहता है लेकिन अभी के समय लैपटॉप के मदर बोर्ड के ऊपर साउंड कार्ड setup होता है | साउंड कार्ड का यूज करने पर डिजिटल और अनालोंग सुचना को अनुवाद कर आवाज में बदलता है |

Motherboard Sound Chips  : सबसे पहले जब साउंड कार्ड बना तो काफी महंगा था लेकिन जैसे जैसे कंप्यूटर / लैपटॉप के टेक्नोलॉजी में विकास हुआ इनकी कीमत कम होने लगी | इस प्रकार के साउंड कार्ड लैपटॉप के मदरबोर्ड में लगे होतें है |

Standard Sound Cards : इस प्रकार के साउंड कार्ड में अपनी Processor होती है | इसके लिए किसी Third Party डिवाइस की आवश्यकता नहीं होती है | इसमें भी Low और हाई पॉवर के साउंड कार्ड होतें है जो मदरबोर्ड में लगे साउंड कार्ड से भी अच्छे होतें है |

External Sound Adapters : USB या Firewire Port में मौजूद एक बॉक्स की तरह एक्सटर्नल साउंड एडाप्टर होता है | इस प्रकार के साउंड कार्ड को लैपटॉप / कंप्यूटर में अलग से कनेक्ट किया जाता है | इसको एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में जोड़ सकते है |

साउंड कार्ड कैसे काम करता है ?

जैसा की हम जानते है कोड के रूप में ऑडियो फाइल कंप्यूटर में स्टोर होते हैं | ये बहुत जल्दी Sound Waveforms को “डिजिटल इनफार्मेशन” Store करती है | आपके जरुरत के अनुसार डिजिटल कोड को साउंड वेव में कन्वर्ट करती हैं | आपके जरुरत के अनुसार यहां यूज होता है डिजिटल कनवर्टर |

इस पोस्ट में Sound Card क्या है के बारे में जानकारी शेयर किया गया है | अगर आप Best Sound Card खरीदना चाहते है तो हमारा पिछला पोस्ट पढ़ें |


इसे भी पढ़ें |

DTP क्या हैं ? जॉब के लिए career कैसे बनाये !

FAU-G Game क्या हैं ? भारतियों के लिए FauG किस प्रकार उपयोगी है |

यूटूब चैनल को अन्य गूगल अकाउंट पर ट्रान्सफर कैसे करें ?

गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GMDC) के अंतर्गत Mine Sirdar & Junior Overman हेतु भर्ती 2020

किरायेदार का ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन कैसे करें !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top