Smelly White Discharge Treatment In Hindi: व्हाइट डिस्चार्ज से कैसे बचे?

Last updated on December 22nd, 2023 at 02:31 pm

Smelly White Discharge Treatment In Hindi: व्हाइट डिस्चार्ज से कैसे बचे? अगर आप  बदबूदार व्हाइट डिस्चार्ज से ज्यादा परेशान है तो आपको वेबसाइटहिंदी.कॉम का आर्टिकल पढना चाहिए.

इस लेख में Smelly White Discharge Treatment के उपचार के बारे में घरेलु तरीका बताया गया है. बदबूदार व्हाइट डिस्चार्ज होने का कारण और इनके ट्रीटमेंट के बारे में जानना हर पीडत का कर्तव्य बनता है.

व्हाइट डिस्चार्ज होने से सेहत पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है. सबसे मुख्य कारण यह है की ये बैक्टीरिया और इन्फेक्शन से ज्यादा फैलते है. कुछ महिलाएं का सवाल यह होता है की पीरियड के कितने दिन पहले वाइट डिस्चार्ज होता है? आइये जानते है व्हाइट डिस्चार्ज (White Discharge Ko Kaise Hatay) को कम कैसे करें?

Smelly White Discharge Treatment In Hindi

बदबूदार व्हाइट डिस्चार्ज को कम कैसे करे? (Smelly White Discharge Treatment In Hindi)

बदबूदार व्हाइट डिस्चार्ज” को कम करने के लिए अनेकों मेडिसिन मौजूद है जिसको इस्तेमाल करने के लिए नजदीकी डॉक्टर का परामर्श ले सकते है. लेकिन Websitehindi.Com के लेख में घर पर बनाये गए घरेलु ट्रीटमेंट के बारेमें बताने वाला हूं.

(1.) केला का सेवन व्हाइट डिस्चार्ज के समय करें

जब महिलाओं को बदबूदार वजाइनल डिस्चार्ज हो तो उनको परेशान होने के बजाय सुरक्षा पर ध्यान देते हुए घरेलु उपयों को जरुर करना चाहिए. बढियां रिजल्ट पाने के लिए केला आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

हर रोज कम से कम एक केला और एक चम्मच घी एक साथ खाए. केला को घी के साथ लगातार सेवन करने से आपके योनि में होनेवाली बैक्टीरिया को नष्ट किया जा सकता है. कहने का मतलब यह है की आपको बदबूदार वजाइनल डिस्चार्ज (Smelly White Discharge In Hindi) से छुटकारा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: ब्लैक फंगस (Black Fungus) क्या है? लक्षण और बचाव के तरीका

(2.) मेथी के पानी से बदबूदार व्हाइट डिस्चार्ज ठीक करें

बदबूदार व्हाइट डिस्चार्ज होने के अनेको वजह हो सकते है जिसमें से बैक्टीरिया और वायरस मुख्य है. ऐसे में हानिकारक बैक्टीरिया को ख़त्म करने के लिए घरेलु उपाय करना बेहतर अच्छा मन जा सकता है.

शाम होते ही 2 चम्मच मेथी को 2 या 3 गिलास पानी में भिगोकर रखें. इसके बाद सुबह होने का इंतिजार करें.

सुबह होते ही मेथी से भिगोये गए पानी को उबाले. उबाले हुए पानी को ठंडा करके पी ले.  ऐसा करने से आप देखेंगे की आपके बदबूदार डिस्चार्ज  धीरे – धीरे कम होने लगेगा. इस तरह से  व्हाइट डिस्चार्ज से छुटकारा पा सकते है. वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है

इसे भी पढ़ें: हमारी उम्र पर जीवन शैली का प्रभाव से संबंधित पूरी जानकारी हिंदी में!

(3.) बदबूदार व्हाइट डिस्चार्ज में आंवले का सेवन

Badbudar White Discharge से बचने के लिए अनेकों घरेलु उपाय है. अगर इस परेशानी से बचना चाहते है तो 2 चम्मच का आवले का चूर्ण(पाउडर) लेकर एक चम्मच शहद के साथ पेस्ट तैयार करें.

आंवला और शहद के पेट को 200 ग्राम गुनगुने पानी के साथ खाएं. ऐसा करने से बदबूदार वजाइनल डिस्चार्ज से छुटकारा मिलेगा. अगर आपके पास एक्स्ट्रा समय है तो आंवला का काढ़ा बनाकर सेवन करें, इससे यह होगा की आपके Badbudar White Discharge कम होने लगेगा.

इसे भी पढ़ें: नोवोपे हेल्थ इन्सुरांस से फॅमिली प्रोटेक्ट करने के लिए तीस हजार रुपये का फायदा

(4.) चावल के पानी (माड) से White Discharge कम करें

अगर आप White Discharge Se Smell Kam Karna चाहते है तो आप सही जगह है. जैसा की आप जानते है चावल (भात) हर घर में बनता ही है. अगर नहीं बनता है तो भी 200 ग्राम चावल में 500 ग्राम पानी डालकर उबालिए. (नोट: चावल उबलने से पहले चावल को अच्छी तरह धो ले)

उबाले हुए चावल से पानी को छानकर अलग करें. इसके बाद छाने गए पानी (माड) में नमक डालकर पी लें. यहां पर नमक का इस्तेमाल करते है तो वह बहुत ज्यादा स्वादिस्ट बन जायेगा. इससे यह होगा की आपके बदबूदार व्हाइट डिस्चार्ज का समस्या कम होने लगेगा.

(5.) धनिए के बीजों से वाइट डिस्चार्ज में फायदे

‘बदबूदार वाइट डिस्चार्ज’ होने पर अनेकों घरेलु उपाय में से धनिए का बिज फायदेमंद हो सकता है. सबसे पहले 15 ग्राम धनिए के बिज को 1 गिलास पानी में भिगोकर रखें. सुबह होते है धनिया को छानकर पानी को पी ले.

अगर लगातार कुछ दिन तक धनियाँ के पानी का सेवन करते है तो वाइट डिस्चार्ज का प्रॉब्लम कम होने लगेगा. अब समझ गए होंगे ‘वाइट डिस्चार्ज के उपाय’ क्या है.

निष्कर्ष: Smelly White Discharge Treatment

इस लेख में बदबूदार वाइट डिस्चार्ज से कैसे बचे (Smelly White Discharge Treatment In Hindi) और घरेलु उपाय करने के फायदे भी बताया गया है.

अगर आप घरेलु नुस्खे जानना चाहते है तो स्मेल्ली वाइट डिस्चार्ज के 5 उपायों को रीड (Smelly White Discharge Treatment) आउट करें. अधिक जानने के लिए आप हमारे वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को Subscribe करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top