WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

स्लीपर चप्पल बनाने की बिजनेस शुरू कैसे करें?

Slipper Making Business शुरू कैसे करें? क्या आप Chappal Makings Machine खरीदकर बिजनेस करना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़िए | इस आर्टिकल में Business Plan के बारे में बताया गया है |

जैसा की आप जानते है Slipper Chappal कितना आरामदायक होता है | भारत के हर शहर और गाँव में स्लिपर चप्पल फुटवियर (footwear) इस्तेमाल की जाती है और कंपनियां भी घर और बाहर पहनने लायक चप्पल का निर्माण करती है |

slipper-making-business
हवाई चप्पल

स्लिपर मेकिंग बिजनेस (Slipper Making Business In Hindi) में बहुत ज्यादा कमाई है | अगर आप बेरोजगार है या बिजनेस के तलाश में है तो हवाई चप्पल बनाने का काम कर सकते है |

हवाई चप्पल बनाने की कच्चा माल (Slipper Making Raw Material In Hindi)

हवाई चप्पल बनाने के लिए सबसे पहले कच्चा माल के बारे में जानकारी लेना होता है | अगर आप नए है तो किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकते है या इसमें ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है मशीन खरीदते समय इंजिनियर द्वारा मदद कर दिया जाता है | (इसे भी पढ़ें आधार कार्ड फ्रेंचाइजी ऑनलाइन अप्लाई करें |)

मटेरियल खरीदने के लिए पटना, कलकाता, दिल्ली, आगरा से कम पैसे में (300 रुपये शीट, 350 रुपये शीट, 400 रुपये शीट, 650 रुपये शीट, स्ट्रैप्स शीट्स  =  4 रुपये प्रति मीटर पैकिंग = रू 15- 40 प्रति इकाई) आसानी से खरीद कर Order किया जाता है या आप डायरेक्ट कंपनी में जाकर मटेरियल खरीद सकते है | इसके अलावा घर बैठे मटेरियल (कच्चा माल) खरीदने का आप्शन मिल जाता है |

काचा माल खरीदने के लिए www.indiamart.com और india.alibaba.com/index.html वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते है | अगर आप ऑफलाइन मटेरियल लेना चाहते है तो नजदीकी शहर से भी खरीद सकते है |

चप्पल बनाने की मशीन कहा से ख़रीदे ?

चप्पल बनाने की मशीन हर जगह उपलब्ध है | आप अपने जरुरत के अनुसार खरीदारी कर सकते है | इसके अलावा आप हमसे संपर्क कर चप्पल मेकिंग मशीन खरीद सकते है | (इसे भी पढ़ें अमेज़न एलेक्सा (Amazon Alexa) क्या है? असिस्टेंट की तरह यूज कैसे करें, फुल जानकारी |)

Slipper Making Machine की कीमत क्या है?

Slipper Making Business में चप्पल मशीन की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है | अगर आप पुराने मशीन लेना चाहते है तो भी आप हमसे संपर्क कर सकते है |

आटोमेटिक सोल कटिंग मशीन : 1 लाख रुपये |

ड्रिल मशीन : 12,000 से 16,000 रुपये या अधिक |

ग्राइंडर : 75,00 रुपये से 8,500 रुपये |

स्ट्रैप मशीन : 7,000 रुपये से 8,000 रुपये |

डाई : 8,00 रुपये |

चप्पल मेकिंग मशीन और राव मटेरियल खरीदने के लिए व्हाट्सएप नंबर पर क्लिक कीजिए |

Whatsapp No.: 9470837870

Chappal Making Business का स्कोप

हवाई चप्पल का बाजार कभी भी डाउन होनेवाला नहीं है क्यूंकि भारत के हर घर में कम या ज्यादा स्लिपर चप्पल का इस्तेमाल होता ही है | इसलिए स्लीपर चप्पल का मार्किट अच्छा होते जा रहा है |

इस बिजनेस को कम लागत में शुरू किया जा सकता है | वैसे भी देश में जनसंख्या बढ़ने के अनुसार छोटे बच्चे या बड़ों को स्लीपर चप्पल की जरुरत होती ही है | अगर आप किसी के यहाँ नौकरी नहीं करना चाहते है तो घर बैठे इस बिजनेस को शुरू कर सकते है |

चप्पल बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक चीजे |

किसी भी बिजनेस को करने के लिए Business Requirements की जरुरत होती है | अगर आप घर बैठे बिजनेस शुरू करना चाहते है तो कुछ कम लागत में चप्पल बनाने का काम किया जा सकता है | आइये जानते है चप्पल बनाने के लिए किन – किन चीजो की आवश्यकता होती है |

सबसे पहले आपको Location का चुनाव करना होता है | अगर आपके पास जमीन है तो आप आसानी से Choose कर सकते है | (इसे भी पढ़ें Custom Officer क्या होता है? कस्टम अधिकारी कैसे बने? योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया)

आपको बिजनेस प्लान के बारे में नॉलेज होना चाहिए | अगर इसके बारे में जनाना चाहते है तो हमसे संपर्क कर सकते है या इन्टरनेट की मदद से बहुत सारे जानकारियां प्राप्त करें |

आर्टिकल में बताये अनुसार सभी मशीन की जरुरत होती है |

Slipper Making Business शुरू करने में बिजली होना चाहिए |

कच्चा माल खरीदने की आवश्यकता |

बिजनेस चल जाये तो वाहन की जरुरत होती है |

इसके अलावा बिजनेस के लिए पंजीकरण कराना होगा | अगर आप पैसे देकर बिजनेस रजिस्ट्रेशन नहीं कराना चाहते है तो इन्टरनेट पर बहुत सारे फ्री वेबसाइट है जहां से पंजीकरण करा सकते है |

बिजनेस खोलने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते है तो पंजीकरण करने व मशीन खरीदने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट देना अनिवार्य बन सकता है | आप अपने आवश्यकता अनुसार आधार कार्ड, पैन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक का इस्तेमाल कर सकते है | (इसे भी पढ़ें बहेड़ा के फायदे और नुकसान हिन्दीमें !)

चप्पल मेकिंग बिजनेस स्थापित करने के लिए कुल खर्च

अगर आप चप्पल की बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आपको यह तय करना है की आपको किस स्तर तक बिजनेस में पैसा लगाना है | आर्थिक स्थिति के अनुसार कम या ज्यादा पैसे लगाया जा सकता है |

छोटे जगह में आटोमेटिक मशीन लगाने के लिए आपको कम से कम एक लाख रुपये का खर्च उठाना होगा | वहीं जरुरत के अनुसार अधिक पैसे भी लगा सकते है |

वहीँ बड़े पैमाने पर बिजनेस करना चाहते है तो आपको 5 लाख से सात लाख रुपये लगाना होगा |

 

चप्पल मेकिंग बिजनेस करने के फायदे |

अगर आप चप्पल मेकिंग बिजनेस करना चाहते है तो आपको आसपास के बिजनेस पर ध्यान देना होगा | अगर आपके पास आटोमेटिक मशीन है तो आप एक दिन में 12,00 से 15,00 चप्पल निकाल सकते है | (इसे भी पढ़ें त्रिकटु चूर्ण के फायदे और नुकसान (Trikatu Churna Ke Fayde In Hindi))

एक स्लीपर बनाने में 25 रुपये से 40 रुपये खर्च होती है | इस तरह चप्पल बनाने के बाद आसानी से बाजार में 85 से 100 रुपये में बेज सकते है |

चप्पल मेकिंग मशीन में हवाई चप्पल कैसे बनाये?

Chappal Making Machine में Sliper Chappal बनाने के लिए सबसे पहले हवाई रबर को सोल कटिंग मशीन में डालकर डाई के अनुसार साइज़ में काल ले |

अब कटे हुए चप्पल को ग्राइंडर मशीन से एक सामान ग्राइंडिंग  करना होता है | ग्राइंडिंग करने के बाद आवश्यकता अनुसार प्रिंटिंग कर सकते है |

प्रिंट करने के बाद ड्रिलिंग मशीन से सुराख़ करना पड़ता है | ये काम प्रिंट करने से पहले भी कर सकते है | लास्ट में स्ट्रैप डालने का काम किया जाता है | इसके बाद आपका चप्पल तैयार हो जाता है |

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi के इस आर्टिकल में Slipper Making Business शुरू कैसे करें? के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की How To Start A Footwear Manufacturing Business,Ladies Footwear Manufacturing,जूते बनाने का बिजनेस कैसे शुरू कैसे करें?, Footwear Manufacturing Plant Cost In India,How Much Does It Cost To Start A Shoe Company In India के बारे में बताया गया है |

मुझे उम्मीद है चप्पल मेकिंग मशीन (Chappal Making Machine) के बारे में आर्टिकल पसंद आया होगा | अगर आपको हवाई चप्पल बनाने वाली Machine खरीदना है तो दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर कांटेक्ट करें |

Scroll to Top