Last updated on June 29th, 2024 at 07:10 pm
Sixer App से पैसे कैसे कमाए : आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाई करने के लिए बहुत सारे माध्यम है जिसको इस्तेमाल करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते है |
इस पोस्ट में Sixer App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया हूं |
इस आर्टिकल में प्लेयर ट्रेडिंग ऐप से पैसे कमाने की बात करने वाला हूं | अगर आप Cricket Player के शेयर बेचकर या खरीदकर पैसे कमाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है |
इस पोस्ट में Sixer App क्या है, Sixer Apps को डाउनलोड कैसे करें, Sixer App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi के संबंधित फुल जानकारी वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में मौजूद है |
इस आर्टिकल में यह भी बताया हूँ की Sixer Android App पर अकाउंट क्रिएट कैसे करें , इस ऐप पर शेयर बेचने व खरीदने का प्रोसेस क्या है , डिटेल्स में जानने के लिए पूरा पोस्ट पढना होगा |
सीक्सएर एप्प क्या है (What Is Sixer App In Hindi)
Sixer App एक एंड्राइड ऑनलाइन प्लेटफार्म है जिसको Oystersoft India Private Limited कंपनी द्वारा लांच किया गया है |
यदि आप क्रिकेट से संबंधित बेहतर जानकारियां रखते है तो आपको बता दू ऑनलाइन प्लेटफार्म Sixer App का इस्तेमाल करना गलत नहीं होगा |
इस ऐप के द्वारा यूजर अपने आवश्यकता अनुसार शेयर को खरीद व विक्री करते है |
Sixer App पर जितना ज्यादा प्रदर्शन करेंगे उसके हिसाब से आपके शेयर का रकम घटता – बढ़ता है |
यानि की आप अपने नॉलेज के अनुसार बेहतर परफॉरमेंस करते है तो आमदनी का बढियां रिजल्ट मिलता है |
इसे भी पढ़िए |
- Hard Drive Partition लैपटॉप में कैसे करें ?
- Bollywood Child Movies In Hindi List
- Ignou से B.Ed करने में कितना फीस लगता है?
- Samsung SSD क्या है? सैमसंग का हार्ड डिस्क कहां से ख़रीदे ?
Sixer App डाउनलोड कैसे करें
यदि आप सही में Sixer Apps को डाउनलोड कर पैसे कमाई करना चाहते है तो आपको बता दू इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए Sixer के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
Apk डाउनलोड करने के लिए Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें |
आपके सामने एक बॉक्स दिखाई देगा , इस बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज कर Get App Link के ऑप्शन पर क्लिक करें |
आपके मोबाइल नंबर पर एक Sms प्राप्त होगा | Sms में दिए गए Link पर जाकर आसानी से फ़ोन में ऐप इनस्टॉल कर सकते है |
Sixer App पर अकाउंट बनाने का तरीका
अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले मोबाइल एप्लीकेशन ओपन करें, इसके बाद ऐप के Homepage ओपन होगा | यदि आपके पास पहले से लॉग इन आईडी है तो Join पर क्लिक करें |
इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज कर आसानी से Sign Up कर सकते है |
यदि आपके पास रेफेरल कोड है तो दर्ज करें , या Sign In बटन पर क्लिक करें |
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक Otp आएगा | बॉक्स में Otp दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करें | इस तरह से आपका अकाउंट बनकर रेडी हो जाता है |
इस पोस्ट में Sixer App से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया हूँ , इस पोस्ट में यह भी बताया हूं की Sixer App Download करने के लिए पूरा प्रोसेस क्या है |
यदि आप थोडा बहुत पैसे कमाई करना चाहते है तो इस ऐप की ओर जा सकते है |
Sixer App पर Money Add कैसे करें
Sixer ऐप पर Money Add करना बहुत ही आसान है | किसी भी शेयर को खरीदने के लिए सबसे पहले अकाउंट में पैसे रखना पड़ता है |
बॉक्स में पैसे ऐड करने के लिए सबसे पहले My Account के बटन पर क्लिक करें |
इसके बाद बहुत सारे मुख्य ऑप्शन दिखाई देगा | पैसे ऐड करने के लिए Add Money के बटन पर क्लिक करें |
अब आपको तय करना है की आप कितने Coins को वॉलेट में Add करना चाहते है |
जितना Coins Add करना चाहते है उतने Coins सिलेक्ट कर Buy Coins के बटन पर क्लिक करें |
अगर आपके प्रोफाइल में पूरा नाम एड्रेस और ईमेल जुड़ा नहीं है तो सभी डिटेल्स भरने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें |
अब आप अपने जरुरत के अनुसार कार्ड, Upi, Wallets, Net Banking का इस्तेमाल कर पैसे ऐड कर सकते है |
Sixer App से पैसे कैसे कमाए
Sixer अप्प से पैसे कमाई करने के लिए शेयर को खरीद और बेच सकते है | यदि आप अच्छे Player है तो शेयर खरीदकर सीक्सएर ऐप के मदद से पैसे कमाई कर सकते है |
इसके अलावा अन्य लोगो के पास रेफ़र करके आसानी से पैसे कमाई कर सकते है | अन्य खिलाडियों की लिस्ट देखकर उनके Price के अनुसार शेयर खरीद सकते है |
वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में Sixer App से पैसे कैसे कमाए के बारे में फुल जानकारियां शेयर किया हूँ ताकि आप आसानी से पैसे कमाई कर सके |
इस पोस्ट में Apk App डाउनलोड करने का तरीका भी बताया हूँ ताकि आप शेयर खरीद कर पैसे कमाई कर सकें |