WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

एसआईपी क्या है? SIP से पैसे कमाई करने का तरीका

Last updated on September 1st, 2022 at 12:00 pm

SIP In Hindi :- एसआईपी क्या है? SIP से पैसे कमाई करने का तरीका Hindime जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में रुपये इन्वेस्टमेंट से पैसे कमाने का तरीका बताया गया है |

आज के समय में लोग पैसे कमाते तो है पर बचत नहीं कर पातें है क्यूंकि उन्हें बचत करने का सही तरीका मालूम नहीं होता है | अगर आप सही तरीके से थोड़ी-थोड़ी पैसे इन्वेस्टमेंट करते है तो एक दिन वही वैसा बड़े रकम के रूम में दिखाई देगा |

SIP-In-Hindi
SIP In Hindi

बैंकों में पैसे जमा करना तो सभी जानते है पर स्मार्ट तरीका कुछ ही लोग अपनाते है | अगर आप भी पैसे बचाने की सोंच रहें है तो यह पोस्ट आपके लिए है क्यूंकि आप इस पोस्ट में पढ़ रहें है   SIP क्या है  SIP Kya Hai In Hindi.

एसआईपी के फायदे (SIP Ke Fayde)

 

पैसे जमा करते समय लोग इस बात से परेशान रहतें है की कहीं हमारा पैसा बर्बाद न हो जाये  या उन्हें मालूम नहीं होता है की पैसे Invest कर सफलता हासिल कैसे प्राप्त की जाती है |  परन्तु म्यूच्यूअल फण्ड में एस.आई.पी के फायदे इस प्रकार है |

एस.आई.पी से यह फायदा है की आप कभी भी अपने आवश्यकता अनुसार पैसे जमा करना शुरू कर सकते है | (इसे भी पढ़ें किस्तों (EMI) में मोबाइल फोन कैसे खरीदें?)

इस तरीका से पैसे निवेश करना बहुत आसान है |

इस तरह पैसे Invest करना सुरक्षित है |

आप अपने आवश्यकता अनुसार पैसे कभी भी इन्वेस्ट करना बंद कर सकते है |

बिच में कभी भी आवश्यकता अनुसार कुछ पैसे ले सकते है |

इसमें आप कम पैसे (500) रुपए से शुरुआत कर सकते है |

एसआईपी क्या होता है? (What Is SIP In Hindi)

एसआईपी-के-फायदे
sip

पैसे इन्वेस्ट करने का स्मार्ट तरीका है जिसके द्वारा छोटी – छोटी रकम को जमा कर बहुत सारे पैसे इक्कठा कर सकते है | एसआईपी का पूरा नाम सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP FULL FORM – Systematic Investment Plan) है | (इसे भी पढ़ें Best Earning Apps जिसके माध्यम से घर बैठे पैसे कमाई करने का मौका |)

इस तरीका से एसआईपी के माध्यम से MUTUAL FUND में पैसे जमा कर सकते है | अगर आप हर महीने 500, 1000, 2000, 5000 रुपये जमा करते है तो यही पैसा बाद में बहुत सारे रकम हो जाता है | जैसा की आपको पता होना चाहिए की पहले के समय से अभी म्यूच्यूअल फण्ड का मान बढ़ गया है |

फ्यूचर में ज्यादा पैसे की जरुरत हो और आप लक्ष की ओर जाना चाहते है तो SIP के जरिए पैसे जमा करना बहुत अच्छा आप्शन है | जिसके बाद आप अपने Feature को बना सकते है |

 

एसआईपी कैसे कार्य करता है?

वेबसाइटहिंदी.Com के पोस्ट में पहले ही बता दिया गया है की इसके द्वारा Mutual Fund में पैसे जमा करने पर आपको बहुत सारे लाभ मिलता है | जिसके बाद आप हर महीने पैसे जमा कर सकते है | (इसे भी पढ़ें रेल की पटरी पर पत्थर क्यों होते है?)

पैसे जमा करने के लिए आपको बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है | इसमें Auto डेबिट पैसे कट जाता है | इस आप्शन को फॉर्म भरते समय सेलेक्ट करना होता है | इसके अलावा पैसे Investment करने के लिए बहुत सारे तरीके है जिसको अपना सकते है | जैसे:- एडवांस चेक, ऑनलाइन इंस्ट्रक्शन इत्यादि |

 

एसआईपी निवेश करने की जरुरी डाक्यूमेंट्स व अन्य चीजे

अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में खाते खुलवाना चाहते है तो निम्नलिखित में से सभी जरुरी डॉक्यूमेंट ले जाना आवश्यक है | (इसे भी पढ़ें WWW का आविष्कार कब और किसने किया)

आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट

पैन कार्ड

निवास प्रमाण पत्र/ जन्म प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज़ फोटो

मोबाइल नंबर

ईमेल आयडी

नॉमिनी नाम

SIP से पैसे कमाई करने के कुछ खास बातें

एसआईपी तरीका एक प्रकार का स्मार्ट तरीका है जिससे आप पैसे कमाई कर सकते है क्यूंकि यह SIP कंपाउंडिंग के प्रिंसीपल पर कार्य करता है |  लेकिन इसमें आगे बढ़ने का ग्राहक का अधिक भूमिका होता है | (इसे भी पढ़ें बीएसएनएल कॉलर ट्यून मोबाइल से सेट कैसे करे?)

 

हो सके तो कम पैसे से इन्वेर्त्मेंट शुरू करें |

पैसे का भुगतान हमेशा महीने में करने की कोशिश करें  |

इन्वेस्टमेंट शुरू करने के बाद पांच वर्ष तक रुपए Withdraw नहीं करना चाहिए |

दुगना पैसे लेने के लिए पांच वर्ष रुकना होगा |

पैसे Return लेने के लिए दस वर्ष इन्तेजार करें |

क्या आज के समय सिप का यूज करना चाहिए?

 

सिप द्वारा पैसे इन्वेस्ट करना बहुत सुरक्षित है | म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना अनुशासन कायम रखता है | अगर आप सोंच रहें होंगे की क्या शेयर घटने बढ़ने से फर्क पड़ता है तो ऐसा नहीं है सिप के द्वारा हमेशा निवेश होता रहता है |

Conclusion

इस पोस्ट में एसआईपी क्या है? SIP से पैसे कमाई करने का तरीका Hindime बताया गया है | What Is SIP In Hindi. पोस्ट में यह भी बताया गया है की  एसआईपी निवेश करने की जरुरी डाक्यूमेंट्स क्या-क्या होना चाहिए |

अब आप समझ गए होंगे की एसआईपी कैसे कार्य करता है? अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो Social Media साईट पर शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इसका फायदा ले सकें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top