WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

एयरटेल, बीएसएनएल, jio, VI Sim card के PUK Code पता कैसे करें?

Sim PUK Code पता कैसे करें? क्या आपको पता है Sim कार्ड का PUK कोड खो जाने पर पुन: प्राप्त कैसे किया जाता है | पुक कोड का यूज कहाँ और क्यों होता है के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़िए |

Sim कार्ड में Puk Code Enable करने से आपका Sim सुरक्षित रहता है आप निश्चित होकर Sim कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हो पर वही कोड गलती से याद नहीं रहें तो Sim कार्ड Locked / Blocked हो जाता है |

sim-puk-code-pata-kaise-kare-hindi
PUK Code

कभी – कभी कई बार गलत पिन Enter करने से Sim कार्ड रिजेक्ट भी हो सकता है | लेकिन परेशान मत होइए क्यूंकि इस आर्टिकल में जिओ सिम पुक कोड नंबर,एयरटेल सिम कोड,Airtel Puk Code 2020 Online,How To Unlock Puk Code,बीएसएनएल पुक कोड नंबर,Puk Code Jio,Puk Code Vodafone,Puk Blocked के बारे में बताया गया है |

Sim PUK Code क्या है? इन हिंदी – What Is Sim Pukcode

PUK कोड का पूरा नाम Full Form – Personal Unblocking Key होता है | यह सिम कार्ड यूजर के लिए बहुत उपयोगी होता है | अगर आप Sim कार्ड पर एक्टिवेट कर देतें है तो बिना पिन के कोई Third व्यक्ति खोल नहीं सकता है | (इसे भी पढ़ें न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने? – News Reporter Kaise Bane)

Sim पिन एक्टिवेट करने के बाद मोबाइल Switch Off कर Open करते समय Sim Pin डालना पड़ता है | यानि की आपका मोबाइल खो जाता है तो डरने की बात नहीं है क्यूंकि बिना पिन के कोई खुलेगा नहीं |

वहीँ सिम पिन गलती से भूल जाने पर 3 बार गलत पिन डालते है तो आपका Sim ब्लॉक हो जायेगा | जिसको Unlock करने के लिए Puk कोड की आवश्यकता होती है | जिसको 2 मिनट में आसानी से प्राप्त किया जा सकता है |

सिम कार्ड का पुक कोड पता कैसे करें? How To Find Personal Unblocking Key Of Sim Card?

ऊपर के पैराग्राफ में यह बताया गया है की Sim PUK Code क्या होता है? और इसको एक्टिवेट करने से लाभ क्या होता है लेकिन उस समस्या को जानना आवश्यक है की सिम कार्ड के पुक कोड पता कैसे करें?

Sim के Puk Code जानने के लिए उस पहचान पत्र की जरुरत होती है जिसपर पहले से Sim लिया गया हो | Sim कंपनी के Customer Care में कॉल करना होता है | कस्टमर केयर द्वारा ग्राहक का एड्रेस, नाम, मोबाइल नंबर, किस फोन में सिम लगा था तथा लास्ट रिचार्ज के बारे में पूछा जा सकता है |

अगर आप सही – सही डिटेल्स बतातें है तो आपको आपके Sim का Puk कोड बता दिया जाता है | इस पुक कोड का इस्तेमाल Sim कार्ड को Unlock करने में किया जाता है | (इसे भी पढ़ें त्रिकटु चूर्ण के फायदे और नुकसान (Trikatu Churna Ke Fayde In Hindi))

किसी भी Sim कार्ड Puk कोड पता कैसे करें?

किसी भी Sim Company से Puk कोड लेने के लिए कस्टमर केयर नंबर पर बात करें और आपको उस नंबर को बताकर कहना है की इस नंबर का पुक कोड चाहिए |

इसके बाद आपको कस्टमर केयर द्वारा डिटेल्स पूछा जाता है | सही इनफार्मेशन पाये जाने पर आपको Puk Code दे दिया जाता है | इसके बाद Unlock कर पिन Change कर सकते है | (इसे भी पढ़ें सिम कार्ड लॉक (Sim Card Lock) कर सुरक्षित कैसे करें ?)

Sim Service Provider Name सिम कंपनीCustomer Care Number (कस्टमर केयर नंबर)
Airtel121, 198
Bsnl1503
Jio198, 1800-889-9999
Vi199

 

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में Sim PUK Code पता कैसे करें? तथा सिम पुक कोड को इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Airtel Sim Puk Code,Vodafone Sim PukCode Unlock,Universal Puk Code For SimCard,How To Unlock Sim Card Without Puk Code,How To Find PukCode On Sim Card,Sim Card PukCode Hack, जिओ सिम पुक कोड नंबर,सिम का लॉक कैसे खोलें,एयरटेल सिम कोड,एयरटेल पुक कोड,सिम पिन लॉक कैसे तोड़े,जिओ सिम का पिन कोड नंबर पता कैसे करें?

Scroll to Top