WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

श्रृंगार स्टोर का व्यवसाय करके लाखों रुपए कमाई करने का मौका

Shringar Store: श्रृंगार स्टोर का बिजनेस बहुत ही लाभदायक है, और इस व्यवसाय को बहुत ही जल्दी फैलाया जा सकता है | अगर आप कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बेचने के बारे में सोंच रहें है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है |

जैसा की आपको पता है श्रृंगार करना महिलाओं और दिखना पुरुषो को बहुत ही ज्यादा पसंद होतें है | लेकिन बात हो रही है की श्रृंगार का दुकान कैसे करें और मुनाफा कैसे होगा | तो आपको जानकर हैरानी होगी की सही मार्किट में आपका श्रृंगार स्टोर (Shringar Store Business) खुल जाता है तो समझ लीजिए आपका बिजनेस से फायदा ही फायदा होने वाला है |

Shringar-Store
Shringar Store

Shringar Store: श्रृंगार स्टोर क्या होता है?

श्रृंगार स्टोर का मतलब है की महिलाओं के श्रृंगार का सामान मिलने वाले शॉप को श्रृंगार स्टोर कहा जा सकता है, जहां पर तरह – तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट स्टोर करके रखा जाता है |

इस बिजनेस को बहुत ही कम पूंजी से शुरुआत की जाती है, जिसमें अनेको प्रकार के श्रृंगार के सामान बेचे जाते है | कम पैसो में बिजनेस शुरू करने के बाद सभी प्रोइदुक्ट प्रिंट रेट पर ही सेल किए जाते है |

यदि आप कॉस्मेटिक प्रोडक्ट से जुडी जानकारियां रखते है तो आपको इस बिजनेस को जरुर शुरू कर देना चाहिए, वहीँ यदि आप महिला है तो आपसे अनेको औरते जुडी होगी और आपका बिजनेस बहुत ही जल्दी में आगे बढ़ सकता है|

श्रृंगार स्टोर के टॉप प्रोडक्ट लिस्ट

Shringar Store करने से पहले आपको श्रृंगार के सभी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट के बारे में जानकारी होना चाहिए, ताकि प्रोडक्ट का पहचान करने में किसी भी तरह के समस्याएं न हो सके |

फाउंडेशन: चेहरे पर दाग अधिक बनी हुई है तो फाउंडेशन लगाने से आपका दाग कुछ देर के लिए छुप जाते है | यदि आप अपना फेस का रंग कुछ देर के लिए बदलना चाहते है तो फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकते है | ऐसे मार्किट में अनेको प्रकार के फाउंडेशन मौजूद है, जी विभिन्न प्रकार के तरीके से लगाये जाते है |

कॉम्पैक्ट: यह एक प्रकार के फेस पाउडर होते है,  जिसको सभी लड़कियां लगाना पसंद करती है | यदि इस तरह का प्रोडक्ट रखतें है तो फेस को पार्टी में जाने लायक बना देता है |

काजल: आँखों को सुंदर बनाने के लिए हर कोई काजल का इस्तेमाल करता है | खास करके तो महिलाएं काजल आँखों में लगाकर आँखों का लुक बढ़ा लेती है | अगर किसी महिलाएं के पास काजल नहीं है तो समझियें आपका मेकअप अधूरी है | इसलिए हम कह सकते है की हर महिलाओं के पास एक काजल का होना आवश्यक होता है |

नेलपेंट: सभी अंगो के अलावा नाख़ून को रंगीन और चमकीला रखना सभी महिलायों कर लड़कियों को पसंद होतें है | यदि उनकी नाख़ून ख़राब दिख रहा है तो नेलपेंट लगाकर अपने नाख़ून को सुंदर बना लेती है |

आइलाइनर: आँखों को और सुंदर बनाने के लिए आइलाइनर का इस्तेमाल किए जाते है, जिससे आपकी ऑंखें और भी आकर्षक दिखने लगता है | आइलाइनर को हमेशा आँखों के ऊपर लगाये जाते है |

माहवार: सभी श्रृंगारों में से एक माहवार अहि, जिसको हर शादीशुदा महिलाएं लगाना पसंद करती है | जिस घर में नयी बहुरियां आती है उस घर के बहुरियां हमेशा माहवार लगाना पसंद करती है |

फेस वास: चेहरे को साफ रखने के लिए फेसवास से चेहरा धोतें है तो आपके चेहरे से सभी गन्दगी एक बार में दूर हो जाती है | आज के समय में अधिकतर लड़कियां चेहरे को साफ करने के लिए फेसवास का इस्तेमाल करती है |

चूड़ियाँ: चूड़ियाँ हर महिलायों के पसंद होतें है | वैसे भी हांथों में चूड़ी पहनने से से हांथों की खूबसूरती बढ़ जातें है |

लिपस्टिक: होठों को सुंदर बनाने के लिए महिलाएं अपने होठों पर लिपस्टिक अप्लाई करती है, जिससे उनके होठों में जान आ जाते है |  

Shringar-Store-bussiness
Shringar Store business

Shringar Store Business: श्रृंगार स्टोर की शुरुआत कैसे करें

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए बिजनेस के संबंधित हर पहलुओं पर ध्यान देना आवश्यक है | यदि आप अच्छे जगह का चुनाव करते है तो आपको व्यवसाय का प्रकार सेलेक्ट करना पड़ सकता है | यहां पसर कुछ टिप्स शेयर कर रहा हूं , जिससे आपको मदद मिल सके |

श्रृंगार स्टोर व्यवसाय का प्लान बनाना

व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको यह देखना होगा की आप किस प्रकार के बिजनेस करना चाहते है | बिजनेस से सम्बंधित होने वाले लाभ और हानि के बारे में भी जानकारी आपके पास होना चाहिए |

आपको यह भी जानकारी होना चाहिए की जिस बिजनेस को आप करना चाहते है उसका उत्पाद कहां मिलेगा और कितने लगत से व्यवसाय को शुरू किए जा सकते है |

ये भी पढ़ें: Operation Green Mission in hindi ऑपरेशन ग्रीन योजना क्या है?

सही व्यवसाय का ज्ञान

इस व्यवसाय (Shringar Store business) को शुरू करने के लिए व्यवसाय के बारे में आपके पास पूर्ण जानकारी होना चाहिए, यदि आप जान लेते है तो आपको दूकान खोलने में किसी भी समस्यां का सामना करना नहीं पड़ेगा |

मार्किट में इस उत्पाद पर कितना फायदा होने वाला है, इन सभी के बारे में पूर्ण जानकारी आपके पास होना आवश्यक है |

श्रृंगार की लोकेशन

Shringar Store खोलने के लिए सही लोकेशन का चुनाव करें ताकि आपका बिजनेस को आगे बढ़ने में दिक्कते न आएं | ऐसी जगह श्रृंगार स्टोर खोलना चाहिए , जिस जगह पर अधिक से अधिक महिलाएं और लड़कियां बाजार जाती हो | इसके अलावा भीड़- लगने वाली जगह पर भी श्रृंगार का स्टोर खोले जा सकते है |

उत्पाद बनाने वाली कंपनी से संपर्क

श्रृंगार से संबंधित उत्पाद बनाने वाली कंपनी और डीलर से कांटेक्ट बनाएं,  जिससे आपको उचित मूल्य पर सभी प्रोडक्ट प्राप्त हो सकें | यदि महंगे प्रोडक्ट मिलते है तो ऐसी उत्पाद बेचने वाले से संपर्क करें जिससे आपको प्रोडक्ट खरीदने में समस्यां न हो सके |

क्वालिटी उत्पाद

किसी भी उत्पाद को खरीदने से पहले अपको अच्छे से उत्पाद की जांच करनी चाहिए | जब भी आप Shringar Store के उत्पाद थोक में लेना चाहते है तो क्वालिटी पूर्ण उत्पाद ही खरीदें | अगर आप ऐसा करते है तो आपके दुकान बड़े स्तर पर हो सकते है |

एक्सपायरी डेट देखें

जब भी आप ज्यादा प्रोडक्ट खरीदें लम्बे समय वाला एक्सपायरी देखकर ही खरीदें , वरना आपको अधिक से अधिक नुकसान होने की संभावना बढ़ सकती है | कहने का मतलब यह है की लम्बे समय तक टिकने वाला प्रोडक्ट खरीदने व बेचने की कोशिश करें |

मुनाफा कमाना

किसी भी प्रोडक्ट पर कम से कम मुनाफा कमाई करें, क्यूंकि ज्यादा मुनाफा कमाई करने के चक्कर में आपके सभी ग्राहक आपके स्टोर पर आना पसंद नहीं करेंगे, इसीलिए अधिक से अधिक ग्राहक बनाने के लिए कम मुनाफे में में उत्पाद को सेल करें | इससे यह होगा की आपको ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मिलने लगेंगे |

होम डिलीवरी

किसी भी प्रोडक्ट को सेल करने से पहले ग्राहकों के मन के बारे में पूरी जानकारी आपके पास होना चाहिए, यह तय करना होता है की गरहको को किस टाइप के सुविधा देना आवश्यक होता है |

नोट: Shringar Store के बिजनेस करने से पहले इस बिजनेस से संबंधित जानकारी रखना जरुरी हो जाता है | कहने का मतलब यह है की रजिस्ट्रेशन और उच्च क्वालिटी के उत्पाद आपके पास होना चाहिए |

Scroll to Top