जूते-चप्पल का बिजनेस शुरू इस तरह करें |

जूते चप्पल की दुकान शुरू करें – How To Start Shoes Shop In Hindi : क्या आप जूते-चप्पल का बिजनेस करना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में जूतें का बिजनेस कैसे करें के बारे में बताया गया है |

आये दिन देश में बेरोजगारी बढती जा रही है और जनसंख्या पर थोडा सा भी रोक नहीं है | ऐसे में नौकरी नहीं मिले तो बिजनेस करना हर युवा के लिए अच्छा कदम होता है | उन्ही में से जूते चप्पल का बिजनेस भी शामिल है |

shoes-shop-business-shuru-kaise-kare
shoes shop

अगर आप बेरोजगार है और चप्पल -जूतें का बिजनेस करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में Shoes Shop खोलने के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है |

जूते चप्पल का बिज़नेस होता क्या है? What is Shoes Shop.

जिस तरह से किसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए दुकाने मौजूद है बाजार में, उसी प्रकार जूते -चप्पल बेचने के लिए दुकाने खोले जाते है | इस बिजनेस से बहुत सारे व्यक्ति हजारो-लाखों रुपये कमाई करते है | (इसे भी पढ़िए सुपरकंप्यूटर (Supercomputer) क्या है? जानिए |)

जूते और चप्पल का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जिसको सालो भर बेचा जा सकता है | इस बिजनेस में व्यक्ति को तनिका भी नुकसान नहीं होता है क्यूंकि रोजमर्रा के जरुरत सबको होती है | जिससे आपका बिजनेस हमेशा चलता रहता है |

इसमें सबसे वजह यह होती है की जूते का साइज़ कम – ज्यादा न हो इसलिए ऑनलाइन से न खरीदकर ज्यादा ऑफलाइन दुकान से खरीदना पसंद करते है |

जूते चप्पल की दुकान कैसे शुरू करें – Jute Chappal Ki Dukan Shuru Kaise Kare

जूते चप्पल का बिजनेस शुरू करने से पहले इस बिजनेस के बारे में पूर्ण जानकारी होना चाहिए | अगर आपके पास पूर्ण जानकारियां नहीं है तो आप इस बिजनेस में असफल हो सकते है |  इसलिए इस तरह के बिजनेस में सफल होने के लिए एक योजना जरुर बनाये | आइये जानते है जूते-चप्पल का बिजनेस शुरू कैसे करे |

जूते चप्पल बनाने की मटेरियल

जूते और चप्पल का बिजनेस करने के लिए सबसे पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस तरह का Products बेचना चाहते है | इसके अलावा जूते – चप्पल का मटेरियल के बारे में सोंचना होगा | (इसे भी पढ़िए NFT क्या है? और NFT Full Form In Hindi क्या होता है?)

अगर आप कच्चा मटेरियल खरीदना चाहते है तो आपको बता दू Google में सर्च करने पर बहुत सारे वेबसाइट मिल जायेगा जहाँ से आसानी से कच्चा मटेरियल या बना हुआ products खरीद सकते है | गूगल में कुछ वेबसाइट जैसे Www.Indiamart.Com मौजूद है | जहाँ से हर प्रकार का मटेरियल खरीद सकते है |

अगर आप ऑफलाइन मार्किट से मटेरियल खरीदना चाहते है तो आपको बता दू गुजरात, दिल्ली और कलकाता जैसे शहर से अच्छे Quality का मटेरियल खरीद सकते है | इसमें अलग – अलग प्रकार के जूते बना सकते है जैसे – प्लास्टिक के जूते-चप्पल, चमड़े के जूते, चमड़े के चप्पल, रबड़ के जूते, रबड़ के चप्पल इत्यादि |

बाजार में जूते-चप्पल की मांग – Market Me Jute Chappal Ki Mang

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले लोकल बाजार में पता करना चाहिए की आपके आसपास के बाजार में किस टाइप के जूते-चप्पल बिक रहें है | इसके अलावा यह भी जानना आवश्यक होता है की मार्किट में बिकने वाले मटेरियल किस टाइप के है और प्रोडक्ट बेचने से फायदा कितना होता है |

यानि की हर रूप से देखा जाये तो बिजनेस करने से पहले मार्केटिंग रिसर्च करना आवश्यक है |

जूते -चप्पल का बिजनेस करने से सावधानियां

सबसे पहले बाजार में देखना होगा की बाजार में किस प्रकार के जूते चप्पल बिक रहें है | इसके अलावा Products पर प्रॉफिट कितना हो रही है इन सभी बातों को जानना आवश्यक है | अगर आपको प्रोडक्ट के बारे में पता नहीं है तो नुकसान होने का चांस बढ़ सकता है | (इसे भी पढ़िए NFT क्या है? और NFT Full Form In Hindi क्या होता है?)

सबसे पहले आपको यह भी देखना होगा की आप जहाँ पर इस बिजनेस को खोलना चाहते है उस जगह पर किस टाइप का जूते- चप्पल बिक रहें है | अगर आप लोकेशन के हिसाब से जूते चप्पल नहीं रखते है तो दुकान करना ठीक नहीं होगा |

बिजनेस को कामयाब रखने के लिए आपको बारीकी से Quality के बारे में समझना होगा | आपको तय करना होगा की ब्रांड या ब्रांड से बेहतर आप किसी को प्रोडक्ट दे सके | अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप इस बिजनेस में असफल हो सकते है |

अगर आप बिजनेस शुरू कर दिए है तो आपको बता दू मार्केटिंग पर ध्यान देना होगा | ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्किट में बिजनेस का प्रमोशन करना होगा | अगर आप ऐसा नहीं करते है तो सफल होना मुस्किल हो सकता है |

 

बिजनेस के लिए लाइसेंस जारी कैसे करें?

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए एक लाइसेंस की आवश्यकता होती है | अगर आप लाइसेंस लेना चाहते है तो आपको बता दू ऑफलाइन जिला से या ऑनलाइन MSME पंजीकरण आसानी से करा सकते है |

जूते चप्पल के लिए निवेश

जूते चप्पल का बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ कच्चे या बने हुए मटेरियल की जरुरत होती है | अगर आप साधारण दूकान भी करना चाहते है तो आपको बता दू आपके पास कम से कम एक लाख रूपये होना चाहिए | (इसे भी पढ़िए google में मेरा नाम क्या है? कैसे पता करें)

इसके अलावा ज्यादा मात्रा में बिजनेस फैलाना या प्रोमोसन कराना चाहते है तो आपके पास लाखों रुपये होना चाहिए | इसके अलावा दूकान सजाने के के लिए लगभग 50,000 रुपये की आवश्यकता होती है |

जूते चप्पल की दुकान खोलने से लाभ – Jute-Chappal Ki Dukan KHolne Se Labh

जूते चप्पल बनाने के फायदे और नुकसान दोनों हो सकते है | लेकिन अच्छे से बिजनेस पर फोकस किया जाये तो आपका बिजनेस रंग ला सकता है | ये बात सही है की छोटा दुकान से कम आमदनी हो सकता है क्यूंकि जितना प्रोडक्ट बेचे जायेंगे उतना ही प्रॉफिट भी होगा |

वहीं बड़ी शॉप है और अच्छे Location में खुले हुए है तो बिक्री के अनुसार अच्छा लाभ मिल सकता है | इस तरह से हर रोज एक हजार रुपये कमाई करते है तो महीने का तीस हजार रुपये का लाभ हो सकता है |

बिजनेस को कैसे चमकाए – Bisness ko kaise chamkaye

किसी भी बिजनेस को चमकाने के लिए मार्केटिंग प्रोमोशन की आवश्यकता होती है | अगर आप ऑफलाइन बाजार से प्रोडक्ट बेचना चाहते है तो उसके अलावा ऑनलाइन सोशल साईट से प्रचार कर सकते है |

जूते – चप्पल का बिजनेस छोटा हो या बड़ा इसके लिए ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहाँ ज्यादा मात्रा में भीड़ लगता हो | यानि की आप बाजार में इस तरह का बिजनेस आसानी से कर सकते है |

बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए दुकानदार का व्यवहार भी सही होना चाहिए | अगर आपका व्यवहार सही नहीं है तो आप कहीं भी कामयाब नहीं  हो सकते है | इसके बाद आप अपने मुनाफा के अनुसार कम या ज्यादा रेट पर ग्राहक बना सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में जूते चप्पल की दुकान शुरू करें – How To Start Shoes Shop In Hindi के बारे में बताया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की Jute-Chappal Ka Business Karne Ke Fayde क्या होता है |

वेबसाइट-हिंदी के आर्टिकल में यह भी बताया गया है की Shoes Shop क्या है? और Shoes Shop बिजनेस से कमाई कैसे होती है | आप वेबसाइट-हिंदी यूटूब चैनल और Desivids Youtube Channel को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top