WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आप जानते है SD Card क्या है? FULL DETAILS

SD Card Full Form In Hindi : क्या आप जानते है SD Card क्या है? और एसडी कार्ड को इस्तेमाल क्यों किया जाता है | अगर आप हिंदी मीनिंग और English में SD Card के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए |

देश में जब से मोबाइल लांच हुई है तब से गाने, विडियो रखने के लिए SD Card का इस्तेमाल हो रहा है | ऐसे में आज भी एस.डी कार्ड का जगह मार्किट में मौजूद है क्यूंकि हर किसी के पास मोबाइल, Camera, फोन, Iphone मौजूद है |

sd-card-full-form-hindi

बहुत सारे लोग मेमोरी कार्ड के बारे में थोडा बहुत जानते है लेकिन SD Card Full Form जानने के लिए डिटेल्स में जाना होगा | आज भी बहुत सारे एंड्राइड फोन मार्किट में मौजूद है जिसमें इंटरनल स्टोरेज 256GB तक दिया रहता है | जिसमें एसडी कार्ड की जरुरत बहुत कम पड़ती है | आइये जानते है Sdcard का फुल फॉर्म और हिंदी मीनिंग क्या है?

SD Card क्या है?

SD Card एक प्रकार का स्टोरेज डिवाइस है | इस तरह का स्टोरेज डिवाइस में बहुत सारे डाटा स्टोर किया जाता है | एस डी कार्ड का पूरा नाम सिक्योर डिजिटल कार्ड (Secure Digital Card) होता है | (इसे भी पढ़िए कंप्यूटर के 10 अजीब बातें जिसको कंप्यूटर यूजर को जानना चाहिए |)

आप अपने इच्छा के अनुसार अलग – अलग प्रकार के Sd कार्ड खरीद सकते है | आगे बढ़ने से पहले आपको बता दू एसडी कार्ड आप अपने जरुरत के अनुसार अलग – अलग साइज़ में खरीद सकते है |

SD Card Full Form In Hindi.

एसडी कार्ड का पूरा नाम SD Card Full Form Secure Digital होता है | अगर आपको हिंदी में जानना चाहते है तो आपको बता दू इसका हिंदी करने पर “सुरक्षित डिजिटल” के नाम से जाना जाता है | (इसे भी पढ़िए जानिए BTC Course क्या होता है? करियर के बारे में फुल जानकारी |)

SD Card कितने प्रकार के होतें है ?

इसके पहले के समय में नार्मल Quality और बहुत कम स्पीड का कार्ड मार्किट में आया था लेकिन पहले के अपेक्षा आज के समय में वही कार्ड बहुत फास्ट और Secure SD कार्ड उमल्बध है | लेकिन आपके जानकारी के लिए बता दू नॉर्मली तौर पर एसडी कार्ड तीन प्रकार के होतें है |

जिस प्रकार मोबाइल और कंप्यूटर में न्या Generation लांच होती रहती है उसी प्रकार Secure Digital कार्ड को भी अपग्रेड किया गया | इसके पहले 90mb /S के हिसाब से काम करता था लेकिन अब काफी स्पीड बढ़ गया है |

सबसे पहले 1999–2002 के बिच Sandisk, Toshiba, Matsushita जैसी कंपनी द्वारा मेमोरी कार्ड तैयार किया गया जिसका नाम मल्टीमीडिया कार्ड (MMC) रखा गया |

दूसरी बार 2003 में Mini Card के नाम से आया लेकिन इसमे खास यही था की इसे फोन के अन्दर इस्तेमाल किया जा सकता था | वही तुरंत बाद Micro Card का निर्माण 2005 तक किया गया |

इसके बाद SDHC और SDIO के नाम से 2009 – 2008 में चौथा जनरेशन आया जिसको बेहतर टेक्नोलॉजी भी कह सकते है | इसके साथ – साथ इसमें इनपुट-आउटपुट का सुविधा भी मौजूद रहा |

इसके बाद पांचवा जनरेशन 2009–2018 में SD Card का निर्माण हुआ जिसे SDXC के नाम से भी जाना जाता है | इस साल में इस तरह के कार्ड की खरीदारी बढ़ने लगी है | इसी के साथ आज के बाजार में सिक्योर अल्ट्रा कैपेसिटी के कार्ड मार्किट में लाया गया जो अभी भी चल रहा है |

एसकार्ड के फायदे

SD Card साइज़ में बहुत छोटा होता है इसलिए भी इसे कहीं भी – कभी भी लेकर जा – आ सकते है | आज भी मोबाइल में इंटरनल स्पेस कम होने की वजह से External SD Card यूज किया जाता है |

मोबाइल फोन के अलावा लैपटॉप और NIKON, Canon जैसी ब्रांड के Camera में External SD Card का इस्तेमाल किया जाता है | इस टाइप के कार्ड हजारो GB के ले सकते है |

छोटे स्तर पर मेमोरी कार्ड यानि की Storage Device का इस्तेमाल कर सकते है | इस तरह के कार्ड का कैपेसिटी हार्ड ड्राइव जैसा ही होता है | अब आप समझ गए होंगे SD Card Ke Fayde Hindi Me.

External SD Card की क्लास

एक्सटर्नल एस.डी कार्ड को अलग – अलग भागो में बता गया है | आप अपने आवश्यकता के अनुसार अच्छे स्पीड का एस डी कार्ड खरीद सकते है |  इसके पहले Class 2, 4, 6, 10 SD कार्ड उपलब्ध था जिसमें 2MB/S , 4MB / S , 6Mb / S , 10 Mb / S से डाटा ट्रान्सफर होता था लेकिन आज के मार्किट में अल्ट्रा High-Speed का कार्ड उपलब्ध है जिससे 95Mb / S से भी अधिक स्पीड से डाटा भेज सकते है |

निष्कर्ष (CONCLUSION)

WEBSITEHINDI.COM के आर्टिकल में SD Card Full Form In Hindi के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप एसडी कार्ड खरीदना चाहते है तो अच्छे स्पीड का ही ख़रीदे|

मुझे उम्मीद है एक्सटर्नल एसडी कार्ड से संबंधित जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य लोगो तक यह जानकारी पहुँच सके |

2 thoughts on “क्या आप जानते है SD Card क्या है? FULL DETAILS”

  1. Ak boos Aman verma

    My Facebook account has been located confirm you are identity please change my option get a phone gate by Gmail photo friend often thank you

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top