WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

मोबाइल में इस तरह ठीक करें स्क्रीन ओवरले डेटेकटेड (Screen Overlay Detected) का प्रॉब्लम !

स्क्रीन ओवरले डेटेकटेड क्या है ? (What Is Screen Overlay Detected) : – दुनियां में हर रोज एंड्राइड (Smartphone) यूजर की संख्या बढ़ते जा रही है परन्तु उनके साथ स्क्रीन ओवरले डेटेकटेड (Screen Overlay Detected Problem In Hindi) जैसे अनेक परेशानी का सामना करना होता है |

तो क्या आप जानते है स्क्रीन ओवरले डेटेकटेड क्यों होता है और इसका समाधान कैसे करे ?, दोस्तों आज के समय में लगभग हर कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है क्योंकी इसे कार्य बहुत कम समय में कर सकते है | एंड्राइड फोन / कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति घर/ऑफिस से ही सभी काम करने की कोशिश करते है . लेकिन कभी “Screen Overlay Detected” से सामना करना होगा तो क्या होगा |

screen overlay detected website hindi

स्क्रीन ओवरले डेटेकटेड क्या होता है ?

Screen Overlay Detected का अर्थ भले ही आप नहीं जानते है लेकिन इसका मतलब समझ में आता ही होगा | जब कोई एप को हम Open करते है उसी के साथ दूसरा एप Run होता है इस प्रकार एक साथ एक स्क्रीन पर एक से अधिक एप Open होते है | इसे ही स्क्रीन ओवरले (Screen Overlay) कहते है |

उदाहरण :

मान लीजिए कोई व्यक्ति फेसबुक एप (अन्य एप्प) Open किया है तभी Messenger पर किसी ने Message भेज दिया | उस समय फेसबुक एप के ऊपर एक Messenger मेसेज का आइकॉन दिखाई देने लगता है | इस स्क्रीन को Screen Overlay कहते है |

स्क्रीन ओवरले डेटेकटेड (Screen Overlay Detected) को ऑफ कैसे करें ?

किसी भी व्यक्ति के मोबाइल (फोन) में इस तरह का परेशानी आये तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप मात्र 2 मिनट में स्क्रीन ओवरले डेटेकटेड प्रॉब्लम ठीक कर सकते हो | इसे समझने के लिए बताये गए स्टेप को Follow करें |

स्टेप 1

जब आपके मोबाइल में इस तरह का परेशानी आये तो सबसे पहले Settings > Apps & Notifications > Advanced आप्शन पर क्लिक करें |

Screen Overlay Detected in hindi
Screen Overlay Detected in hindi

स्टेप 2

अगले स्क्रीन पर Special App Access > Display Over Other Apps > पर क्लिक करें |

Display Over Other Apps
Display Over

स्टेप 3

आपके स्क्रीन पर वो सभी एप्लीकेशन दिखाई देगा जिसमें डिस्प्ले ओवर अथर अप्प्स का सेटिंग Allow करना होता है |

इन सभी एप का Permission ऑफ करें |

Permission

स्टेप 4

जिस एप के ऊपर Screen Overlay Detected का Message दिखाई देगा उस एप के App Info में जाये और Force Stop पर क्लिक करें |

Force Stop kaise kare
Force Stop

इसके बाद Display Over Other Apps का आप्शन Allow कर फोन को Restart करें | फिर आप देखेंगे की आपका प्रॉब्लम आसानी से ठीक हो जायेगा |

ये सेटिंग Motorola One Power मोबाइल का है | अगर आपके पास कोई अन्य फोन है तो Setting में थोडा बहुत बदलाव हो सकता है |

निष्कर्ष

इस पोस्ट में स्क्रीन ओवरले डेटेकटेड क्या है ? (Screen Overlay Detected In Hindi) के बारे में पूरा जानकारी शेयर किया गया है | अगर आपका मोबाइल अन्य कंपनी का है तो स्क्रीन ओवरले परेशानी ठीक करने के लिए Settings > Applications > Application Manager क्लिक करें | इसके बाद टॉप में More > Apps That Can Appear On Top आप्शन पर क्लिक करें | इस पेज पर सभी Apps दिखाई देंगे जिसका Setting पहले से Enable दिखाई देगा . फिर आसानी से सभी आप्शन को ऑफ कर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

सोसाइटी और ट्रस्ट में अंतर जानिए |

जिओ फोन में आईपीएल मैच कैसे देखें ?

एंड्राइड फोन और जिओ फोन से फोटो एडिटिंग करने का तरीका |

सहकारी समितियां क्या है ? आज के समाज में सहकारी समितियां का उपयोगिता

नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का डिटेल्स जानिए मात्र दो मिनट में !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top