WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

सरकारी नौकरी करने के साथ बाकी की पढाई पूरी करने के लिए क्या करें?

सरकारी नौकरी करने के साथ बाकी की पढाई पूरी करने के लिए क्या करें? इस तरह का सवाल हर नौकरी करने वाले के मन में होता है की नौकरी करते हुए उच्च लेवल का पढाई करने के लिए क्या करना होता है | अगर इस तरह का सवाल आपके मन में है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का आर्टिकल पढ़िए |

जैसा की आप जानते है हर किसी का सपना होता है की  उच्च स्तर का पढाई कम्प्लीट करें | ऐसे में नौकरी करने वाले को रेगुलर कोर्स करना मुस्किल हो जाता है | जॉब करने वाले व्यक्ति के लिए जॉब करते हुए पढाई करना बहुत ही आसान है |

भारत के अलावा इंटरनेशनल लेवल पर अनेकों ओपन यूनिवर्सिटी मौजूद है | फूल मान्यता के साथ ओपन यूनिवर्सिटी से नौकरी के साथ उच्च लेवल का पढाई पूरी कर सकते है | आइये जानते है सरकारी नौकरी करने के साथ बाकी की पढाई पूरी करने के लिए क्या करें?

सरकारी नौकरी sarkari naukri karne ke sath.jpg

 

सरकारी नौकरी में शामिल होने के बाद बाकी की पढ़ाई किस तरह से पूरी करें |

सरकारी नौकरी में रहने के बाद दो तरीका से पढाई पूरी किया जा सकता है |

(1.) स्टडी लीव

सभी सरकारी संस्थान / डिपार्टमेंट का नियम नहीं होता है की आप नौकरी करने के साथ रेगुलर कोर्स करें | नियमावली, 1964 के अनुसार नौकरी करते हुए रेगुलर कोर्स में शामिल नही हो सकते है | लेकिन कुछ स्थितियों में सरकार द्वारा विशेष अवकाश दिया जाता है | इस अवकाश में कर्मचारी को उच्च लेवल का पढाई करने के लिए अवकास के साथ वेतन भी दिया जाता है | लेकिन हर समय यह संभव नही है |

उदाहरण के लिए 2016 में बिहार के एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से शिक्षकों को बीएड (B.Ed) करने के लिए स्पेशल अवकाश दिया गया था | इस अवकाश के तहत अनट्रेंड शिक्षक / शिक्षिका बीएड कोर्स कम्प्लीट कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते थे | सबसे खास बात यह है की इस प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारी को स्टडी लीव की अवधि में हर महीने तनख़्वाह भी दिया गया |

(2.) इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Ignou)

सरकारी व प्राइवेट संस्थान / कंपनी में नौकरी करने वाले कर्मचारी के लिए इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नोऊ) सबसे बढियां विकल्प है | यह Indira Gandhi National Open University (Ignou) एक ऐसा विश्वविद्यालय है जिससे हर कर्मचारी बिना अनुमति के विभाग को सुचना देकर नामांकन करा सकता है |

इग्नोइउ एक ओपन यूनिवर्सिटी है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति उच्च लेवल का पढाई कर सकता है | नौकरी करने वाले या व्यवसाय करने वाले लोगो के लिए इग्नोऊ Best University है | सबसे खास बात यह है की इसमें किसी भी समय ऑफलाइन पढाई करने की आवश्यकता नहीं होती है | आप बिना देरी किए ऑनलाइन एडमिशन लेकर नौकरी कर सकते है |

इसे भी पढ़िए |

इग्नोऊ में एडमिशन कराने से पहले क्या करें?

इग्नोऊ में एडमिशन कराने से पहले जिस विभाग में नौकरी करते है उस विभाग में आवेदन के माध्यम से सुचना देना होगा |विभाग को नामांकन हेतु सुचना देने से भविष्य में किसी भी प्रकार के दिक्कत होने की संभावना नहीं है | उदाहरण के लिए यदि आप टीचर है तो नजदीकी Brc Office में Bo के पास एक Application सबमिट करें |

सरकारी नौकरी करने के साथ बाकी की पढाई पूरी करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास आवेदन लिखे |

यहां पर उदाहरण के लिए शिक्षा विभाग में दिए गए आवेदन को शेयर किया गया है जो इस प्रकार है |

सेवा में,

प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहतास

विषय: शैक्षणिक सत्र 2022 – 2024 में प्रशिक्षण हेतु अनुमति के संबंध में |

महाशय ,

उपयुक्त विषय के संबंध में कहना है की मई इंडिया गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय (Ignou) से 2 वर्षीय मास्टर ऑफ आर्ट्स (हिंदी) कोर्स करना चाहती हूँ |

अत: श्रीमान से सादर अनुरोध है की उपरोक्त सत्र 2022 – 2024 में विद्यालय कार्य करते हुए नामांकन के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करने की कृपा की जाये |

आपकी विश्वसनीया

रागिनी कुमारी

प्रखंड शिक्षिया

मध्य विद्यालय रोहतास

दिनांक : 26 /06/ 2022

आवेदन लिखने के बाद उस पदाधिकारी के पास जमा कीजिए जहां से आपका आवेदन स्वीकार हो सके | इसके बाद आसानी से इग्नोऊ द्वारा नामांकन करा सकते है |

 

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदीडॉटकॉम के पोस्ट में सरकारी नौकरी करने के साथ बाकी की पढाई पूरी करने के लिए क्या करें? के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की एडमिशन के लिए अनुमति हेतु आवेदन करने का तरीका क्या है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top