Register Hdfc Credit Card Online Net Banking एचडीएचसी क्रेडिट कार्ड से नेट बैंकिंग रजिस्टर करे!

Last updated on December 26th, 2023 at 01:00 pm

How To Self Register Hdfc Credit Card Online Net Banking: एचडीएचसी बैंक के इन्टरनेट बैंकिंग में पंजीकृत होने के लिए आपके पास Debit Card या Credit Card होना चाहिए.

यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भी बैंक ब्रांच से संपर्क कर एचडीएचसी के नेट बैंकिंग रजिस्टर कर सकते है. इस लेख में Hdfc Credit Card से Internet Banking में Registration करने का तरीका बताने वाला हूं.

यदि आप Hdfc Credit Card को Activate करने के साथ Net Banking शुरू करना चाहते है तो Website Hindi.Com का पूरा लेख पढ़िए. क्यूंकि इस लेख में Youtube Video भी लगाया गया है जिसको देखने के बाद Apply करने का प्रोसेस जान सकते है. इसे भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड लेने के लिए CIBIL score चेक करने की टॉप 7 वेबसाइट

register-hdfc-credit-card-online

एचडीएचसी क्रेडिट कार्ड से नेट बैंकिंग में रजिस्टर कैसे करें? (How To Register Hdfc Credit Card Online)

स्टेप 1

एचडीएचसी क्रेडिट कार्ड से नेट बैंकिंग में रजिस्टर करने के लिए Register Hdfc Credit Card  लिखकर Google में सर्च कीजिए. आपके सामने सर्च लिस्ट में वेबसाइट दिखाई देगा. आगे बढ़ने के लिए पहले वाले लिंक पर जाये.

वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये.

स्टेप 2

क्रेडिट कार्ड से रजिस्टर करने के लिए Register Now पर क्लिक करें.

स्टेप 3

इस पेज पर क्रेडिट कार्ड से पंजीकरण करने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा. इस फॉर्म में यूजर आईडी, कार्ड होल्डर का नाम, कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और क्रेडिट कार्ड पिन दर्ज कीजिए.

सभी डिटेल्स को Filled करने के बाद Continue पर क्लिक करें.

स्टेप 4

आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा. बॉक्स में 6 Digit का कोड दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 5

इस पेज पर पासवर्ड बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा. दोनों बॉक्स में Password Confirm करें.

पासवर्ड दर्ज करने के बाद Continue बटन पर क्लिक कीजिए.

इसे भी पढ़े: क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है?

स्टेप 6

आपका Registration Successful हो गया है.

You Have Succesfully Registerd For Credit Card Netbanking.

नेट बैंकिंग अकाउंट में Sign In करने के लिए Login बटन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 7

इस पेज पर Login करने के लिए User Id और Password दर्ज कीजिए.

डिटेल्स भरने के बाद Login बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 8

यहां पट Secure गाइडलाइन्स दिया हुआ है. आप अपने जानकारी हेतु रीड आउट कर सकते है.

Terms & Conditions को टिक करने के बाद Accept & Continue पर क्लिक करें.

स्टेप 9

यहां पर आपको वेलकम किया जा रहा है.

Welcome To The New Hdfc Bank Credit Cards Portal

आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 10

अगर यहां पर कोई ऑप्शन दिखाई दे रहा है तो उसे Skip भी कर सकते है. इसके बाद ही Hdfc Bank Credit Card का Net Banking पोर्टल दिखाई देगा.

आप अपने कार्ड को यही से Manage भी कर पायेंगे.

इसे भी पढ़ें: Onecard Credit Card Review: वनकार्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे व नुकसान

Net Banking में Login करने के लिए आवश्यक चीजे

इन्टरनेट बैंकिंग में अकाउंट रजिस्टर करने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजे होना चाहिए.

  • मोबाइल नंबर
  • क्रेडिट कार्ड
  • पंजीकरण करने के लिए इन्टरनेट और मोबाइल

नोट: नेट बैंकिंग रजिस्टर करने से पहले क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर लीजिए.

एचडीएचसी नेट बैंकिंग के फायदे

  • अगर आप क्रेडिट कार्ड को Net बैंकिंग से जोड़ते है तो आपको बहुत सारे सुविधाएं दिए जाते है. Money ट्रान्सफर से लेकर ऑनलाइन Recharge और Bill Payment करने के लिए इन्टरनेट बैंकिंग को यूज में ले सकते है.
  • इसके अलावा किसी फॉर्म को भर रहें है तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है. इसके अलावा बहुत सारे ऑफर का लाभ ले सकते है.
  • यदि घर बैठे Saving Account Open करना चाहते है तो इसके लिए Net बैंकिंग की जरुरत होती है. नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर ऑनलाइन Saving Account के लिए Apply कर सकते है.
  • मोबाइल बैंकिंग में Login करने का आसान तरीका है. क्यूंकि Mobile Banking में Login करने के लिए User Id और Password की जरुरत होती है.
website hindi subscribe

वेबसाइट हिंदी के यूटूब चैनल का विडियो देखने के लिए subscribe बटन पर क्लिक करें.👇

निष्कर्ष

इस लेख में एचडीएचसी क्रेडिट कार्ड से नेट बैंकिंग में रजिस्टर कैसे करें? (How To Self Register Hdfc Credit Card Online Net Banking) के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूं. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Hdfc Credit Card से रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस को फॉलो करना होगा.

यदि आप ऑनलाइन कार्ड को इस्तेमाल करने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है. अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top