WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Rc Mobile Number Update In Hindi आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट करें?

Last updated on December 22nd, 2023 at 02:16 pm

Rc Mobile Number Update In Hindi: बाइक के Rc से मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है. क्यूंकि इस लेख में मात्र 2 मिनट में मोबाइल नंबर चेंज करने का तरीका बताया हूं.

जैसा की आपको पता है बाइक से संबंधित किसी भी काम को करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है. अगर आप बाइक को एक ओनर से दुसरे ओनर तक ट्रान्सफर कर रहें है तो उस स्थिति में आरसी में मोबाइल नंबर जुड़े (Rc Mobile Number Update) रहना चाहिए.

इस लेख में घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका बताया हूं. आइये जानते है मोबाइल नंबर RC के साथ लिंक कैसे करे या RTO में नया नंबर जोड़े? (How To Update Mobile Number In RTO )

rc-mobile-number-update-in-hindi

Rc Mobile Number Update In Hindi

स्टेप 1

आरसी में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए सबसे पहले परिवहन विभाग के अधिकारिक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.  यदि आप मोबाइल के ब्राउज़र में कर रहें है तो गूगल में Parivahan सर्च कीजिए.

Parivahan officiel Website

स्टेप 2

परिवहन सेवा के साईट पर आने के बाद Online Services > Vehicle Related Services पर क्लिक करें.

parivahan

स्टेप 3

इस पेज पर State का नाम सेलेक्ट कीजिए. मीन्स जिस स्टेट के RC में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते है.

rc me mobile number update kaise kare

इसे भी पढ़ें: Malware In Hindi मैलवेयर क्या है? और इनके कितने प्रकार है!

स्टेप 4

इस पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होती है.

(1.) Vehicle Registration No. पर क्लिक करें.

(2.) बॉक्स में रजिस्ट्रेशन नंबर (गाड़ी का नंबर) दर्ज कीजिए.

(3.) Proceed बटन पर क्लिक करें.

RC MOBILE NUMBER UPDATE HINDI

स्टेप 5

यहां पर VAHAN CITIZEN SERVICES का वेबसाइट ओपन होगा.

आगे बढ़ने के लिए Mobile Number Update पर क्लिक करें.

स्टेप 6

अगले स्क्रीन पर Yes बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 7

यहां पर RTO से संबंधित गाड़ी का सभी डिटेल्स भरना होगा. जैसे:- Vehicle Registration No, Chassis No, Engine Number, Registration Date, Registration Valide Date, इत्यादि

आगे बढ़ने के लिए Show Details के आप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 8

अगले स्क्रीन पर मोबाइल नंबर दर्ज करने का आप्शन दिखाई देगा. मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद Generate Otp पर क्लिक करें.

स्टेप 9

आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा. Otp को बॉक्स में दर्ज कर Save Details पर क्लिक करें.

स्टेप 10

यहां पर एक पॉपअप पेज ओपन होता है. और कहा जा रहा है की क्या आप Sure है मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए तो Yes बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद देखेंगे की Mobile Number Has Been Updated Successfully का मेसेज आयेगा. इस तरह से आसानी से मोबाइल नंबर बदल सकते है.

अगर आप ज्यादा समझना चाहते है तो Website Hindi का यूटूब विडियो देखें.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें? (Rc Mobile Number Update In Hindi) और अपडेट करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक भी शेयर किया गया है. अगर आप आरसी से मोबाइल नंबर अपडेट करने के बारे में सोंच रहें है तो Website Hindi का विडियो देखें व वेबसाइट हिंदी चैनल को Subscribe जरुर करें.

Scroll to Top