-4.2 C
New York
शनिवार, जनवरी 10, 2026
होमInternetराशन कार्ड ई-कूपन हेतु दिल्ली निवासी फ्री में आवेदन कैसे करें

राशन कार्ड ई-कूपन हेतु दिल्ली निवासी फ्री में आवेदन कैसे करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दिल्ली सरकार ने corona virus (covid 19) महामारी को देखते हुए दिल्ली निवासी को फ्री में Ration Card e-Coupon दे रही है | अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं हैं तो भी ऑनलाइन आवेदन कर ई-कूपन प्राप्त कर सकते हैं |

Ration Card e-Coupon

दिल्ली केजरीवाल सरकार का कहना है की दिल्ली में रहने वाले लोग स्थाई या अस्थाई (Ration Card e-Coupon) बनवाकर सस्ते मूल्यों (नि:शुल्क) योजना के तहत सरकारी दुकानों से राशन प्राप्त कर सकते हैं | इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य हैं | दिल्ली सरकार की यह सेवा, उनके लिए है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के कारण राशन नही ले पा रहे अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर नही हैं, तो कृपया करके इस फॉर्म को ना भरें । ये सिर्फ उनके लिए है, जिनके पास राशन कार्ड नही है | अच्छे से समझने के लिए पूर्ण पोस्ट पढ़िए |

राशन कार्ड में लगने वाला दस्तवेज

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपके पास जरुरी दस्तवेज होना अनिवार्य हैं |

  • आपके pass आधार कार्ड होना चाहिए |
  • परिवार के सभी सदस्यों का विवरण होना चाहिए |
  • एक्टिव मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के लिए

 

इस स्थितियों में राशन मिलने की संभावना अधिक हैं ?

राशन उन्ही परिवारों को मिलने की संभावना अधिक है जिस परिवार के पास राशन खरीदने के लिए कुछ भी नहीं है अर्थात वह गरीब परिवार से  है |

  • अगर आपके पास राशन कार्ड नही या पहले से बना हैं |
  • आवेदक के घर में 2 किलोवात्ट्स से अधिक का विजली कनेक्शन नहीं है |
  • किसी भी परिवार के पास 4 से अधिक गाड़ियाँ नहीं हो |
  • अगर आपका परिवार इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करता हैं |
  • अगर MCD के A से E कैटेगरी कॉलोनी में किसी भी सदस्यों का जमीन / घर नहीं हो |
  • घर का कोई भी सदस्य केन्द्र/राज्य/लोकल सरकार का कर्मचारी न हो |

Ration Card e-Coupon के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

दिल्ली सरकार से इ-कूपन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

https://ration.jantasamvad.org/ration/

 

  • सबसे पहले बॉक्स में मोबाइल नंबर टाइप कर otp से वेरीफाई करें |
  • परिवार के सभी सदस्यों का विवरण आधार नंबर के साथ दर्ज करें |
  • परिवार के मुखिया का नाम, आधार नंबर, फोटो अपलोड करें |
  • Ration Card e-Coupon बनने के बाद आपके पंजीकरण मोबाइल नंबर पर एक sms आएगा |
  • Sms में दिए गए लिंक पर क्लिक कर ई-कूपन डाउनलोड (प्रिंट) कर सकते हैं |

 

इस तरह से Ration Card e-Coupon प्राप्त करने के बाद नामांकित रहत केंद्र पर जाकर ई-कूपन और आधार कार्ड दिखाने पर राशन मिल जायेगा |

 

संबंधित पोस्ट 

पंजाब स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत ETT Teacher हेतु भर्ती 2020

एचएलएल इंफ्रा टेक सर्विसेज लिमिटेड (HLL Infra Tech Services Ltd) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती 2020

सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश एजेंसी (Madhya Pradesh) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु बम्पर भर्ती 2020

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post