WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |

Rajasthan Pre Deled Examination 2021 (BSTC) : अगर आप राजस्थान से प्री डीएलएड एग्जामिनेशन में बैठना चाहते है तो आपको विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट predeled.com पर जल्दी से आवेदन कर देना चाहिए |

राजस्थान Deled से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 9 जून से 10 जुलाई 2021 के बिच ऑनलाइन आवेदन कर देना है | क्यूंकि अभ्यर्थी के लिए बहुत कम समय है | Application Submit करने के बाद शुल्क का भुगतान 12 जुलाई 2021 तक कर सकते है |

rajasthan-pre-deled-examination

जो अभ्यर्थी Rajasthan Pre Deled Examination में उत्तीर्ण होते है उनको दो वर्षीय D.EL.ED कोर्स में प्रवेश लेने का मौका मिलता है | अगर आप इच्छुक है तो ऑनलाइन आवेदन भर सकते है |

Rajasthan Pre Deled Examination 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां |

Deled कोर्स कम्प्लीट करना चाहते है तो Course से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है | जो इस प्रकार निम्नलिखित है | इसे भी पढ़ें दीक्षा ऐप अपडेट कैसे करें? जानिए कौन सी कोर्स को पढना है !)

डी.एल.एड कोर्स के लिए आवेदन करने की तिथि : 09 जून 2021

Deled में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 जुलाई 2021

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 12 जुलाई 2021

सुधार /बदलाव करने की अंतिम तिथि : रुकिए |

एडमिट कार्ड अपलोड करने की तिथि : 16 अगस्त

परीक्षा की तिथि : 30 अगस्त 2021

काउंसलिंग की तिथि : सितम्बर

Pre D. El. Ed. Examination में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

deled-admission

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा करने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा | अगर आप Pre D. El. Ed. Examination Rajasthan के लिए आवेदन करना चाहते है तो विभाग के अधिकारिक वेबसाइट www.predeled.com पर जाये | (इसे भी पढ़ें गूगल सेफ्टी सेंटर (Google Safety Center) क्या होता है? फायदे |)

शैक्षणिक योग्यता

Deled में एडमिशन कराने से पहले योग्यता पर बिशेष ध्यान देना होता है | जो उम्मीदवार एडमिशन लेना चाहते है उनको उच्च माध्यमिक परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए |

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक परीक्षा में 50 % अंक होना चाहिए वहीँ अन्य पिछड़ा वर्ग यानि की Obc और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को 45 % अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए |

आयु सीमा

आवेदन करने वाले आवेदन की आयु 01 जुलाई 2021 तक अधिकतम उम्र 28 वर्ष होना चाहिए |

आवेदन शुल्क

Deled (सामान्य ) या Deled (संस्कृत) किसी एक पाठ्यक्रम के लिए 400 रुपये देना होगा |

Deled (सामान्य ) एवं Deled (संस्कृत) दोनों पाठ्यक्रम के लिए 450 रुपये देना होगा |

क्या डीएलएड में आवेदन ऑफलाइन जमा करना है?

नहीं, राजस्थान डीएलएड कोर्स के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है | अगर आप ऑफलाइन किसी के हाथो – हाथ आवेदन जमा करते है तो यह आवेदन फॉर्म अस्वीकार कर दिया जायेगा |

इस परेशानी से बचने के लिए Deled कोर्स में ऑनलाइन आवेदन भरें | आवेदन भरने के बाद विभन्न प्रकार के पेमेंट Method का इस्तेमाल कर शुल्क का भुगतान किया जा सकता है |

youtube विडियो देखें |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा 2021 में ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में बताया गया है | अगर आप Rajasthan Pre Deled Examination (BSTC) के लिए Online Apply करना चाहते है तो राजस्थान के अधिकारिक Deled वेबसाइट पर जा सकते है |

मुझे उम्मीद है Deled Course Me एडमिशन क्जैसे कराये? आर्टिकल पसंद आया होगा | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल Media साईट पर शेयर करें ताकि अन्य अभ्यर्थी को यह जानकारी मिल सके |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top