-4.2 C
New York
गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमEducationराजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |

राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Pre Deled Examination 2021 (BSTC) : अगर आप राजस्थान से प्री डीएलएड एग्जामिनेशन में बैठना चाहते है तो आपको विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट predeled.com पर जल्दी से आवेदन कर देना चाहिए |

राजस्थान Deled से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 9 जून से 10 जुलाई 2021 के बिच ऑनलाइन आवेदन कर देना है | क्यूंकि अभ्यर्थी के लिए बहुत कम समय है | Application Submit करने के बाद शुल्क का भुगतान 12 जुलाई 2021 तक कर सकते है |

rajasthan-pre-deled-examination

जो अभ्यर्थी Rajasthan Pre Deled Examination में उत्तीर्ण होते है उनको दो वर्षीय D.EL.ED कोर्स में प्रवेश लेने का मौका मिलता है | अगर आप इच्छुक है तो ऑनलाइन आवेदन भर सकते है |

Rajasthan Pre Deled Examination 2021 की महत्वपूर्ण तिथियां |

Deled कोर्स कम्प्लीट करना चाहते है तो Course से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है | जो इस प्रकार निम्नलिखित है | इसे भी पढ़ें दीक्षा ऐप अपडेट कैसे करें? जानिए कौन सी कोर्स को पढना है !)

डी.एल.एड कोर्स के लिए आवेदन करने की तिथि : 09 जून 2021

Deled में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 10 जुलाई 2021

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 12 जुलाई 2021

सुधार /बदलाव करने की अंतिम तिथि : रुकिए |

एडमिट कार्ड अपलोड करने की तिथि : 16 अगस्त

परीक्षा की तिथि : 30 अगस्त 2021

काउंसलिंग की तिथि : सितम्बर

Pre D. El. Ed. Examination में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

deled-admission

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा करने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा | अगर आप Pre D. El. Ed. Examination Rajasthan के लिए आवेदन करना चाहते है तो विभाग के अधिकारिक वेबसाइट www.predeled.com पर जाये | (इसे भी पढ़ें गूगल सेफ्टी सेंटर (Google Safety Center) क्या होता है? फायदे |)

शैक्षणिक योग्यता

Deled में एडमिशन कराने से पहले योग्यता पर बिशेष ध्यान देना होता है | जो उम्मीदवार एडमिशन लेना चाहते है उनको उच्च माध्यमिक परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए |

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को उच्च माध्यमिक परीक्षा में 50 % अंक होना चाहिए वहीँ अन्य पिछड़ा वर्ग यानि की Obc और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को 45 % अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए |

आयु सीमा

आवेदन करने वाले आवेदन की आयु 01 जुलाई 2021 तक अधिकतम उम्र 28 वर्ष होना चाहिए |

आवेदन शुल्क

Deled (सामान्य ) या Deled (संस्कृत) किसी एक पाठ्यक्रम के लिए 400 रुपये देना होगा |

Deled (सामान्य ) एवं Deled (संस्कृत) दोनों पाठ्यक्रम के लिए 450 रुपये देना होगा |

क्या डीएलएड में आवेदन ऑफलाइन जमा करना है?

नहीं, राजस्थान डीएलएड कोर्स के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है | अगर आप ऑफलाइन किसी के हाथो – हाथ आवेदन जमा करते है तो यह आवेदन फॉर्म अस्वीकार कर दिया जायेगा |

इस परेशानी से बचने के लिए Deled कोर्स में ऑनलाइन आवेदन भरें | आवेदन भरने के बाद विभन्न प्रकार के पेमेंट Method का इस्तेमाल कर शुल्क का भुगतान किया जा सकता है |

youtube विडियो देखें |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में डी.एल.एड प्रवेश परीक्षा 2021 में ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में बताया गया है | अगर आप Rajasthan Pre Deled Examination (BSTC) के लिए Online Apply करना चाहते है तो राजस्थान के अधिकारिक Deled वेबसाइट पर जा सकते है |

मुझे उम्मीद है Deled Course Me एडमिशन क्जैसे कराये? आर्टिकल पसंद आया होगा | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल Media साईट पर शेयर करें ताकि अन्य अभ्यर्थी को यह जानकारी मिल सके |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post