WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के तहत ट्रेड अपरेंटिस हेतु भर्ती 2020-21

Last updated on February 10th, 2021 at 06:28 pm

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के अंतर्गत अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत ट्रेड अपरेंटिस हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (South East Central Railway) में https://secr.indianrailways.gov.in के द्वारा 413 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

Railway Scer Bilaspur Apprentice 2019

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Website in Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्या

नहीं  

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि

02 नवम्बर 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

01 दिसम्बर 2020

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जुलाई 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

 

श्रेणी

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु

15 से 24 वर्ष

 

योग्यता

10 वीं कक्षा की परीक्षा 10 + 2 या इसके समकक्ष, आईटीआई (प्रासंगिक ट्रेड्स)

रिक्ति विवरण

 

डिवीज़न – रायपुर

ट्रेड का नाम

पदों की संख्या

Welder

50

Turner

25

Fitter

50

Electrician

50

Stenographer (English)

02

Stenographer (Hindi)

02

Health & Sanitary Inspector

03

COPA

08

Machinist

10

Mechanic Diesel

15

Mechanic Refrigerator & Air Conditioner

10

Mechanic Auto Electrical and Electronics

30

वैगन रिपेयर शॉप

ट्रेड का नाम

पदों की संख्या  

Fitter

69

Welder

69

Machinist

04

Electrician

09

Motor Mechanic

03

Turner

02

Stenographer (Hindi)

01

Stenographer (English)

01

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

आवेदन करें |

यहाँ क्लिक करें |

अधिसूचना

यहाँ क्लिक करें |

ऑफिसियल वेबसाइट

यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (South East Central Railway) के लिए फॉर्म भर सकते है |


अगला पोस्ट 


दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर (South East Central Railway 2019) ने अपरेंटिस (Apprentice) ट्रेड (Trade) के लिए रिक्ति निकाला है | अगर आप रेलवे Sscr के लिए पात्र है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

विभाग ने उम्मीदवारों के लिए 432 सीट (Seat) रखा है | किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं और आईटीआई (ITI) करने वाले उम्मीदवार Railway Scer Bilaspur Apprentice के लिए आवेदन कर सकता है |

इसी तरह अपरेंटिस सीट के लिए कैंडिडेट को प्राइवेट कंपनी में कुछ पैसो के लिए जाना पड़ता है | जबकि यहाँ पर केंद्र सरकार के अंदर में जोइनिंग मिलता है इसीलिए आपको आवेदन कर देना चाहिए |

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि16 जून 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि15 जुलाई 2019

आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है | उमीदवार फ्री में ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 01 जुलाई 2019 को 15 वर्ष से 24 वर्ष के बिच होना चाहिए |

योग्यता

इस Form को भरने के  लिए उमीदवार के पास 10 वीं तथा आईटीआई (ITI) पास होना चाहिए तभी वह आवेदन करने के योग्य है |

रिक्ति का विवरण

क्रं. सं. ट्रेड का नाम सीट की संख्या
1कोपा90
2स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी )20
3स्टेनोग्राफर (हिंदी)20
4फिटर80
5इलेक्ट्रीशियन50
6वायर मैन50
7इलेक्ट्रीशियन / मैकेनिक07
8आर. ए .सी. मैकेनिक06
9वेल्डर40
10प्लम्बर10
11मेसन10
12पेंटर10
13कारपेंटर10
14मशनिष्ट10
15टर्नर10
16शीट मेटल वर्कर10
 कुल सीट432

चयन प्रक्रिया

प्रवीणता सूची बनाने हेतु निम्नलिखित मापदंड अपनाया जायेगा | अभ्यर्थी द्वारा मेट्रिक (न्यूनतम 50 % अंक ) तथा आईटीआई में प्राप्त अंक प्रतिशत को समान भारता देते हुए प्रवीणता सूची जारी की जाएगी |  

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Railway Scer Bilaspur Apprentice 2019 में आवेदन करने के लिए वेबसाइट हिंदी (Website In Hindi) पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है |

Apply Online

जॉब के बारे में अधिक जानकारी के लिए siteपर विजिट करें |

 

epfo में सहायक पदों पर भर्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top