Punjab Milk Producers के अंतर्गत असिस्पटेंट मेनेजर तथा अन्य पद [भर्ती 2020]

Punjab Milk Producers के अंतर्गत सहायक प्रबंधक (इंजीनियरिंग), सहायक प्रबंधक (सिविल इंजीनियरिंग), सहायक प्रबंधक (सिस्टम और एमआईएस), सहायक प्रबंधक (विपणन), सहायक प्रबंधक (खरीद), सहायक प्रबंधक (पशुपालन), वरिष्ठ कार्यकारी (वित्त और लेखा), वरिष्ठ कार्यकारी (विपणन) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (Punjab State Cooperative Milk Producers’ Federation Ltd)  में 84 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि05 दिसम्बर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि26 दिसम्बर 2019
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि30 दिसम्बर 2019

 

 

आयु सीमा

 

श्रेणीआयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु18 से 45 वर्ष

 

 

आवेदन शुल्क

वर्गशुल्क
अन्य उम्मीदवार700 रुपये |
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार500 रुपये |

 

 

योग्यता

पद का नामयोग्यता
सहायक प्रबंधक (इंजीनियरिंग)B.Tech (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / इंस्ट्रूमेंटेशन) /M.Tech(Dairy Engineering)
सहायक प्रबंधक (सिविल इंजीनियरिंग)सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक

सहायक प्रबंधक (सिस्टम और एमआईएस)PGDRM (IRMA)/ बी.टेक / एम.टेक in आई.टी /कंप्यूटर साइंस
सहायक प्रबंधक (विपणन)मार्केटिंग में एम.बी.ए.
सहायक प्रबंधक (खरीद)बी.टेक / एम.टेक
सहायक प्रबंधक (पशुपालन)बी.टेक / एम.टेक (DT & D.Ext.)
वरिष्ठ कार्यकारी (वित्त और लेखा)एम.कॉम
वरिष्ठ कार्यकारी (विपणन)मार्केटिंग में एम.बी.ए.

 

 

 

 

रिक्ति विवरण

 

 

पद का नामपदों की संख्या
Assistant Manager (Engineering)10
Assistant Manager (Civil Engineering)06
Assistant Manager (System and MIS)06
Assistant Manager (Marketing)07
Assistant Manager (Procurement)10
Assistant Manager(Animal Husbandry)06
Senior Executive (Finance & Accounts)14
Senior Executive (Marketing)25

 

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करेंयहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (Punjab Milk Producers) लिए फॉर्म भर सकते है |

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर आवेदन करने का मौका

Haryana State Electronics Development Corporation Limited के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती 2020

Site Kit By Google Plugins क्या है ? wordpress वेबसाइट में setup कैसे करें

Lucknow Metro Rail Corporation Limited के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती 2020

Ministry of Defence (Navy) के अंतर्गत Trade Apprentice 2020-21 पदों पर भर्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top