-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमResultsPublic Examination Result को Nios वेबसाइट से कैसे देखें ?

Public Examination Result को Nios वेबसाइट से कैसे देखें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

public examination result को Nios वेबसाइट से कैसे देखें ? यदि आप ऑन-डिमांड परीक्षा में शामिल हुए थे तो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) द्वारा जारी किए गए NIOS 10th 12th Result को 2022 में देख सकते है |

जैसा की आप जानते है 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों द्वारा ऑन-डिमांड परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित की गई थी | ऐसे में छात्रों को इन्तेजार था की वे परीक्षा के परिणाम देख सके | छात्रों को परीक्षा का स्कोर कार्ड एनआईओएस के वेबसाइट पर अपलोड है , अगर आप Results देखना चाहते है तो निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर सकते है |

public examination result.jpg

राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के वेबसाइट पर दो टाइम एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट किया जाता है | जिसमें से हर साल लाखों अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने के लिए उत्साहित रहते है | यदि आप निओस (Nios) से रिजल्ट देखना चाहते है तो स्टेप को फॉलो कर Public Examination Result देख सकते है |

Public Examination Result कैसे देखें ?

Secondary & Senior Secondary का Results देखने के लिए एनआईओएस (Nios) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये | राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

NIOS Result OUT 2022

स्टेप 1

NIOS के ऑफिसियल वेबसाइट https://nios.ac.in/ पर जाये | इस साईट पर जाने के बाद On Demand Examination Result व Public Examination Result के यूआरएल पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है |

NIOS RESULTS

स्टेप 2

इस पेज पर Results देखने के लिए लिंक ओपन होगा | बॉक्स में Enrollment Number और Captcha दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करते है तो आपका रिजल्ट आपके सामने होगा | इस तरह से कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं का एनआईओएस ऑन डिमांड रिजल्ट देख सकते है |

इसे भी पढ़िए |

री-चेकिंग और पुनर्मूल्यांकन के लिए क्या करें?

यदि आप किसी वजह से री-चेकिंग कराना चाहते है तो आपको बता दू 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों को 300 रुपये प्रति विषय शुल्क भुगतान करना होगा | इसके बाद ही आपके उत्तर पुस्तिकाओं का री-चेकिंग किया जा सकता है | वहीं कक्षा 12वीं यानी वरिष्ठ माध्यमिक के छात्र ही पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के पात्र है |

वहीं राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के वेबसाइट पर जाकर 1000 रुपये प्रति विषय जमा कर पुनर्मूल्यांकन कराया जा सकता है | इस तरह के एनआईओएस के छात्र रिजल्ट देखने के बाद अपने Marks से संबंधित लाभ उठा सकते है  |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में Public Examination Result और On Demand Examination Result का Results देखने के लिए यूआरएल शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की उत्तर पुस्तिकाओं को री-चेकिंग कराने का प्रोसेस क्या है |

जैसा की आप जानते है एनआईओएस वेबसाइट पर हर साल लाखों स्टूडेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराते है | ऐसे में फॉर्म भरने के प्रोसेस जानने के लिए वेबसाइट हिंदी Youtube चैनल का विडियो देखिए और Website Hindi Youtube चैनल https://www.youtube.com/c/websitehindi को Subscribe करें |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US