Last updated on December 16th, 2024 at 09:07 am
public examination result को Nios वेबसाइट से कैसे देखें ? यदि आप ऑन-डिमांड परीक्षा में शामिल हुए थे तो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) द्वारा जारी किए गए NIOS 10th 12th Result को 2022 में देख सकते है |
जैसा की आप जानते है 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों द्वारा ऑन-डिमांड परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित की गई थी | ऐसे में छात्रों को इन्तेजार था की वे परीक्षा के परिणाम देख सके | छात्रों को परीक्षा का स्कोर कार्ड एनआईओएस के वेबसाइट पर अपलोड है , अगर आप Results देखना चाहते है तो निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर सकते है |
राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के वेबसाइट पर दो टाइम एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट किया जाता है | जिसमें से हर साल लाखों अभ्यर्थी परीक्षा में बैठने के लिए उत्साहित रहते है | यदि आप निओस (Nios) से रिजल्ट देखना चाहते है तो स्टेप को फॉलो कर Public Examination Result देख सकते है |
Public Examination Result कैसे देखें ?
Secondary & Senior Secondary का Results देखने के लिए एनआईओएस (Nios) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये | राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
NIOS Result OUT 2022
स्टेप 1
NIOS के ऑफिसियल वेबसाइट https://nios.ac.in/ पर जाये | इस साईट पर जाने के बाद On Demand Examination Result व Public Examination Result के यूआरएल पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है |
स्टेप 2
इस पेज पर Results देखने के लिए लिंक ओपन होगा | बॉक्स में Enrollment Number और Captcha दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करते है तो आपका रिजल्ट आपके सामने होगा | इस तरह से कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं का एनआईओएस ऑन डिमांड रिजल्ट देख सकते है |
इसे भी पढ़िए |
- Free Video Player For Windows : डेस्कटॉप के लिए सबसे अच्छा विडियो देखने वाला ऐप
- India Post Mobile Banking Activate Kaise Kare
- वर्डप्रेस ब्लॉग पर new post कैसे लिखें ?
- Today Gold Rate In India | भारत में सोने का भाव क्या है जानिए |
री-चेकिंग और पुनर्मूल्यांकन के लिए क्या करें?
यदि आप किसी वजह से री-चेकिंग कराना चाहते है तो आपको बता दू 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों को 300 रुपये प्रति विषय शुल्क भुगतान करना होगा | इसके बाद ही आपके उत्तर पुस्तिकाओं का री-चेकिंग किया जा सकता है | वहीं कक्षा 12वीं यानी वरिष्ठ माध्यमिक के छात्र ही पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के पात्र है |
वहीं राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान के वेबसाइट पर जाकर 1000 रुपये प्रति विषय जमा कर पुनर्मूल्यांकन कराया जा सकता है | इस तरह के एनआईओएस के छात्र रिजल्ट देखने के बाद अपने Marks से संबंधित लाभ उठा सकते है |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में Public Examination Result और On Demand Examination Result का Results देखने के लिए यूआरएल शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की उत्तर पुस्तिकाओं को री-चेकिंग कराने का प्रोसेस क्या है |
जैसा की आप जानते है एनआईओएस वेबसाइट पर हर साल लाखों स्टूडेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराते है | ऐसे में फॉर्म भरने के प्रोसेस जानने के लिए वेबसाइट हिंदी Youtube चैनल का विडियो देखिए और Website Hindi Youtube चैनल https://www.youtube.com/c/websitehindi को Subscribe करें |