Post Office Internet Banking Password Kaise Kare : यदि आपके पास पोस्ट ऑफिस का नेट बैंकिंग आईडी पासवर्ड है और आप पासवर्ड बदलना चाहते है तो इस आर्टिकल को पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में पासवर्ड चेंज करने का तरीका बताया गया है |
जैसा की आप जानते है अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए समय – समय पर पासवर्ड बदलना जरुरी होता है | बैंकिंग सर्विस के अनुसार बिच – बिच में पासवर्ड बदल देना चाहिए ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित हो सके | पासवर्ड बदलने के लिए मोबाइल ब्राउज़र या डेस्कटॉप का मदद ले सकते है |
नेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलने के लिए मोबाइल ऐप या पोस्ट ऑफिस के नेट बैंकिंग वेबसाइट का सहारा लेना होगा | आइये जानते है Post Office Internet Banking का पासवर्ड कैसे बनाये |
Post Office Internet Banking का पासवर्ड बदलने के लिए जरुरी चीजे |
इन्टरनेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स होना जरुरी है |
– इन्टरनेट बैंकिंग में Login करने के लिए User Id और पासवर्ड होना चाहिए |
– Login पासवर्ड या Transaction पासवर्ड बदलने के लिए पुराने पासवर्ड होना चाहिए |
– मोबाइल / लैपटॉप में ब्राउज़र और इन्टरनेट का होना जरुरी है |
इसे भी पढ़िए |
- Best 24mm Lens For Canon Body In India
- Bollywood Child Movies In Hindi List
- Surface Light क्या है? कहां से ख़रीदे |
- Motivational Books – Best 10 Books In Hindi
- Today Gold Rate In India | भारत में सोने का भाव क्या है जानिए |
Post Office Net Banking Password Kaise Kare
स्टेप 1
इन्टरनेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलने के लिए https://ebanking.indiapost.gov.in पर जाये | यहां पर नेट बैंकिंग का Login पेज ओपन होगा | इस पेज पर User Id , Captcha और Password दर्ज कर Login करें |
स्टेप 2
अकाउंट में Login करने के बाद आप अपने अनुसार मैनेज कर सकते है |
पासवर्ड बदलने के लिए Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
इस पेज पर पर्सनल प्रोफाइल दिखाई देगा |
(1.) Select के ऑप्शन पर क्लिक कर Change Password का चुनाव करें |
(2.) Ok बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 4
आपके स्क्रीन पर पासवर्ड चेंज करने का बॉक्स दिखाई देगा | इस पेज से Login Password और Transaction Password बदलने का मौका मिल जाता है |
इस पेज से सबसे पहले वाले बॉक्स में Old Password दर्ज करने के बाद दोनों बॉक्स में New Password दर्ज कर Update बटन पर क्लिक करें | इसके बाद देखेंगे की पोस्ट ऑफिस का नेट बैंकिंग पासवर्ड बदल गया है |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइट हिंदी.कॉम के पोस्ट में पोस्ट ऑफिस इन्टरनेट बैंकिंग का पासवर्ड चेंज कैसे करे (Post Office Internet Banking Password Kaise Kare) के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की पासवर्ड बदलने के लिए आवश्यकता किस चीज की होती है |