WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पेमेंट स्थिति चेक कैसे करें?

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का Payment Status चेक कैसे करें? : अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कर चुके हो तो परेशान होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आप प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए पैसे का स्थिति चेक कर सकते है |

जैसा की आप जानते है देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी आने के बाद भी देश के प्रधान मंत्री जी कई योजना को जारी रखा | उन्ही में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना , जिसके द्वारा सभी किसान भाइयों के खाते में डायरेक्ट पैसे जा रहा है |

pm-kisan-samman-nidhi-yojana-hindi-check
Pm Kisan

 

लेकिन Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का पेमेंट Status चेक करने के लिए आपको pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा |

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Payment Status Check Kaise Kare :

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पेमेंट स्थिति इस तरह जानिए |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का स्थिति (Pm Kisan Beneficiary Status) चेक करने के लिए https://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं | गवर्नमेंट के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद थोडा सा स्क्रॉल कर निचे जायें | यहां पर Period Wise Payment का तिथि दियां गया है की कौन सा महीने के पास में पैसा मिलने वाला है | (इसे भी पढ़िए पी.एम किसान सम्मान निधि योजना हेतु आवेदन कर 6000 हजार रुपये प्राप्त कैसे करें !)

स्टेप 1

सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर Visit कर Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए |

pmkisan
pmkisan

स्टेप 2

बेनेफिसिअरी स्टेटस चेक करने के लिए आधार नंबर, अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर की जरुरत होती है | अगर इसमें से कोई भी नंबर आपके पास है तो आसानी से पेमेंट का स्थिति चेक कर सकते है |

(1.) Aadhar Number : के ऑप्शन पर टिक करें |

(2.) बॉक्स में आधार नंबर दर्ज कीजिए |

(3.) Get Data के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए |

pm-kisan-status

स्टेप 3

इसके बाद अगले पेज पर पीएम किसान निधि योजना पेमेंट का Status दिखाई देगा | यहां पर आवेदक (किसान) का डिटेल्स दिखाई देगा | इस पेज पर यह भी दिखाई देगा की अकाउंट वेरीफाई है या नहीं |

आप यह भी पता कर सकते है की प्रधानमंत्री के योजना से पैसे किस माध्यम से मिलता है |

payment-status

youtube विडियो देखिए : pm kisan payment status check

निष्कर्ष

Websitehindi.Com के पोस्ट में Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का Payment Status चेक कैसे करें?  के बारे में बताया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की इससे यह भी पता कर सकते है की किसको यह पेमेंट मिलेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top