पीएम गति शक्ति योजना (Pm Gati Shakti Yojana) क्या है? फुल जानकारी हिंदी में |

Pm Gati Shakti Yojana क्या है? Pm Gati Shakti Yojana को 2021 में कब और क्यों लाया गया | इन सभी सवालों का जबाब वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में पूर्ण रूप से बताया गया है |

जैसा की आप जानते है जब से श्री नरेन्द्र मोदी देश में प्रधान मंत्री रहें तब से अभी तक बहुत सारे योजना का शुभारम्भ किया गया | यानि की 2014 के बाद में बहुत सारे योजनाओं की शुरुआत प्रधान मंत्री जी द्वारा किया गया है | जिसका लाभ लगभग सभी आम जनता ले रही है |

pm-gati-shakti-yojana-kya-hai-hindi

देश में हो रहे 75 वें स्वतंत्रता दिवस यानि की 15 अगस्त 2021 को नरेन्द्र मोदी द्वारा Pm Gati Shakti Yojana का संबोधन किया गया | जिसके तुरंत बाद भारत देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 13 अक्टूबर 2021 को इस योजना का शुभारम्भ किया गया |

आज के समय में देश के युवा को रोजगार की जरुरत है ऐसे में देश के लिए चिंता का विषय है की युवाओं को रोजगार कैसे मिले | आइये जानते है पीएम गति शक्ति योजना क्या है और यह कैसे काम करता है |

 

Pm Gati Shakti Yojana क्या है?

Pm Gati Shakti एक योजना है जिसको 13 अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है | इस योजना से अनुमान है की देश में एक स्मार्ट कनेक्टिविटी बनेगा जिससे बेरोजगार युवा को रोजगार मिल सकता है | (इसे भी पढ़िए NFT क्या है? और NFT Full Form In Hindi क्या होता है?)

इस योजना के द्वारा बहुत सारे क्षेत्रों में सुधार किया जा सकता है | सबसे मुख्य बात यह है की इससे अर्थव्यवस्थाओं में सुधार किया जा सकता है | सबसे अच्छी बात या है की रेलवे और हवाई एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी हो जाता है |

गति शक्ति योजना में खास बातें |

पीएम गति शक्ति योजना में बहुत सारे सुविधाएं को लाया गया है | इस योजना के अंतर्गत एनएच नेटवर्क बनाने की बात कहीं गयी है | इसके अलावा देश में हैलीपैड आयर एयरपोर्ट बनाने का निर्देश दिया जायेगा |

कहा जाता है की हर गांवों में हर प्रकार के नेटवर्क जहाँ फिशिंग क्लस्टर जैसी प्लान बनाया जायेगा | इसके साथ बहुत सारे कनेक्टिविटी को एक साथ जोड़ा जायेगा | (इसे भी पढ़िए आईएमडीबी (IMBD) क्या है? आईएमडीबी पर रेटिंग कैसे होता है |)

पीएम गति शक्ति योजना का उद्देश्य –

पीएम गति शक्ति योजना को कम्प्लीट पूरा होने से बहुत बड़ा उद्देश्य कामयाब होगा | इस योजना को 2025 तक पूरा करने का लक्ष रखा गया है | कहा जा रहा है की इसमें अरबो रुपये खर्च होंगे ताकि प्रोजेक्ट कामयाब रहे |

प्रधानमंत्री द्वारा बनांये गए इस योजना से बेरोजगार युवा को रोजगार मिलने की संभावना ज्यादा है क्यूंकि आत्मनिर्भर भारत होने से बोरोजगारी कम होगी | सबसे अच्छा काम यह होगा की देश के अर्थव्यवस्था में सुधार होगा |

किसी कार्य में कमी आने पर पता चल जायेगा की किस चीज की कमी हो रही है | अगर किसी क्षेत्र में सड़क बनाना बाकि है तो इससे आसान रहेगा की कहा पर सड़क बनना चाहिए | यानि की भविष्य के हर कार्य को करने में मदद करेगा |

Gati Shakti Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज

अगर इस योजना के तहत कार्य करना चाहते है तो आपको बता दू इस योजना के तहत फायदे प्राप्त करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स देना अनिवार्य होगा | आइये जानते है योजना में कौन – कौन डाक्यूमेंट्स देना पड़ सकता है |

आधार कार्ड

निर्वाचन पहचान पत्र

आय प्रमाण पत्र

राशन कार्ड

जाती प्रमाण पत्र

बैंक पासबुक

ईमेल आयडी

मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के लाभ

देश के प्रधानमंत्री योजना के लाभ ही लाभ है |

इस योजना के तहत स्वस्थ क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान दिया जायेगा |

देश में रोजगार की कमी को दूर किया जायेगा यानि की नए – नए युवाओं को रोजगार मिलेगा |

रेलवे में बहुत सारे सुविधाओं को लाया जायेगा तथा सुधार करने की उम्मीद है |

भारत को पूरी तरीका से डिजिटल इंडिया बनने पर जोर दिया जायेगा |

एयरपोर्ट और हवाई यात्रा पर बहुत सारे बदलाव किये जायेंगे |

बिजनेस करने वाले व्यक्ति को मदद मिलेगा |

खराब सड़को को बनाकर बिकसित किया जायेगा |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में Pm Gati Shakti Yojana क्या है? Pm Gati Shakti Yojana को 2021 में लांच किया गया है | इस योजना के तहत बहुत सारे कार्य को पूरा किया जायेगा | इस पोस्ट में प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के लाभ भी शेयर किया गया है |

Tag: pmyojna, pmgatishaktiyojna, #pmgatishaktiyojna2021,

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top