-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 27, 2026
होमInternetPaynearby Pan Card Service Activate Kaise Kare

Paynearby Pan Card Service Activate Kaise Kare

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Paynearby Pan Card Service Activate Kaise Kare : यदि आप पेनियर बाई का रिटेलर है तो आपको जल्दी से पैन कार्ड बनाने की सर्विस एक्टिवेट कर लेना चाहिए | Paynear कंपनी ने अपने ग्राहक के लिए बहुत बड़ा अपडेट लेकर आया है |

इसके पहले से paynear के रिटेलर को पैन कार्ड बनाने की इस सर्विस का इन्तेजार था जो आज पूरा हो गया, Paynear द्वारा Pan Card बनाने का Subscription लेने के लिए One Time Payment 299.00 रुपये भुगतान करना होगा | यदि आप Paynearby Pan Card का सर्विस लेना चाहते है तो एक बार में यह शुल्क भुगतान करना होगा |

paynearby pan card service activate kaise kare.jpg

Paynearby Pan Card Activate करने के लिए शुल्क और फुल प्रोसेस

पैन कार्ड बनाने की सर्विस शुरू करने के लिए लाइफ Time का प्लान सक्रीय करना होगा | लाइफ टाइम तक इस प्लान को सक्रीय (Active) करने के लिए Paynearby Retailer App ओपन करें | रिटेलर App खोलने के बाद Paynear के Homepage पर Apply Pan Card के लोगो पर क्लिक करें |

pan card apply online.jpg

इसके बाद आपके स्क्रीन पर पॉपअप पेज ओपन होगा | इस पेज पर पैन कार्ड सर्विस एक्टिवेट करने के लिए कहा जा रहा है | यानि की आपके Wallet में कम से कम 299 रुपये रुपये मौजूद होना चाहिए | आगे बढ़ने के लिए Activate बटन पर क्लिक करें | इसके बाद Confirm बटन पर क्लिक करते है तो पैन कार्ड बनाने का सर्विस शुरू कर सकते है |

paynear pan card aaply process.jpg

इसे भी पढ़िए |

Pan Card का सर्विस एक्टिवेट करने के फायदे |

पैन कार्ड बनाने का एजेंट बनकर कमाई करने का तरीका बढेगा |  अगर आप ग्राहकों का न्यू पैन कार्ड बनाते है तो आपको पैन कार्ड पर Paynear द्वारा कमीशन दिया जाता है | इसके अलावा कुछ शुल्क  ग्राहकों से भी लिया जा सकता है | इस तरह से आप अपना दूकान चला सकते है |

इस पोस्ट में Paynearby Pan Card Service Activate Kaise Kare के बारे में जानकारी शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Paynear By से पैन कार्ड का सर्विस लेने के लिए कितना शुल्क भुगतान करने होंगे |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US