Paynearby से रेलवे टिकेट बुकिंग (Irctc Registration) कैसे ले?

Paynearby Irctc Registration कैसे करें? अगर आप Paynear Aeps कंपनी द्वारा रेलवे Id लेना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी के आर्टिकल को पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में Pay Nearby के माध्यम से आरआईसीटीसी का पंजीकरण करने वाला हूँ |

आज के समय में रेलवे टिकेट काटकर हर रोज हजारो रूपये कमाई हो सकती है | लेकिन इसके लिए आपके पास Paynearby का Aeps अकाउंट (Retailer Id) होना चाहिए | इसके बाद ऑनलाइन माध्यम के द्वारा Railway (Irctc Account) ओपन कर सकते है |

Paynearby Irctc Registration करने से पहले यह ध्यान में रखे की आपके पास Paynear से रजिस्टर मोबाइल नंबर Irctc से पंजीकृत नहीं होना चाहिए | अगर ऐसा है तो www.irctc.co.in वेबसाइट पर जाये और मोबाइल नंबर Change करें |

Paynearby-Irctc-Registration-website-hindi
Irctc Registration

Paynearby से आरआईसीटीसी आयडी लेने की शुल्क

रेलवे टिकेट बुकिंग करने के लिए आरआईसीटीसी पर अकाउंट होना आवश्यक है | अगर आप आरआईसीटीसी वेबसाइट पर डायरेक्ट जाते है तो नि:शुल्क पंजीकरण होता है | वहीं Pay Nearby द्वारा करने पर पहले 35,00 रुपये , 24,00 रुपये, 2200 रुपये लगता था लेकिन अब मात्र 2,000 रुपये One Time Payment भुगतान करना होता है |

पैसे भुगतान करने का वजह यह होता है की आप अनलिमिटेड टिकेट बुकिंग कर सकते है | सभी टिकेट पर Paynear द्वारा कमीशन प्राप्त होता है | (इसे भी पढ़ें कंप्यूटर के 10 अजीब बातें जिसको कंप्यूटर यूजर को जानना चाहिए |)

Paynearby Irctc Registration करने का तरीका

रेलवे की Irctc Account बनाने के लिए आपके पास Paynear का Id है तो बहुत अच्छा वरना डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करें या कमेंट बॉक्स में बताये | आगे बढ़ने के लिए स्टेप को फॉलो करें |

स्टेप 1

पेनियरबाई से रेलवे की Id लेने के लिए सबसे पहले Paynearby Retailer Id ओपन करें | पय्नेअर के रिटेलर एप Open करने के बाद Railway Booking के आप्शन पर क्लिक करें|

Paynearby-Irctc-Registration-hindi

स्टेप 2

यहाँ पर Please Complete Onboarding Process To Book Train Tickets का Message दिखाई देगा | आगे बढ़ने के लिए Ok बटन पर क्लिक कीजिए |

paynear

स्टेप 3

Create Irctc Id In 3 Steps

तीन स्टेप में आयडी कम्प्लीट बनाने की बात कही जा रही है | आगे बढ़ने से पहले तय कर ले की आपके Wallet में 2,000 रुपये होना चाहिए | अब आप Create Id पर क्लिक कीजिए |

ticket-booking

स्टेप 4

इस पेज पर आपके Aeps Id से आटोमेटिक डिटेल्स Filled हो जायेगा | आगे बढ़ने के लिए Next पर क्लिक कीजिए |

pay-nearby-irctc-panjikaran

स्टेप 5

इस पेज पर मैन्युअल डाक्यूमेंट्स Upload करना है | सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद Next पर क्लिक कीजिए |

pay-nearby-irctc-registration-website

स्टेप 6

इस पेज पर सभी डिटेल्स Save रहता है | आप अपने आवश्यकता अनुसार जांच कर Pay Now पर क्लिक कीजिए |

Pay-Now

स्टेप 7

IRCTC Registration में कुछ सेकंड का Loading समय देना होगा | यहाँ पर एक Success का मेसेज दिखाई देगा | अब आप Ok बटन पर क्लिक कीजिए |

paynear
paynear

Ok बटन पर क्लिक करते ही Paynearby का Homepage दिखाई देगा | अगले 7 दिन के अन्दर पंजीकृत किए गए ईमेल आयडी पर Paynearby Irctc Registration का Username और पासवर्ड प्राप्त होता है |

इसके बाद कभी भी रेलवे टिकेट बुकिंग कर सकते है |

youtube विडियो देखें |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट हिंदी के इस आर्टिकल में Paynearby Irctc Registration कैसे करें? के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Railway Ticket Booking Id लेने में शुल्क कितना भुगतान करना होता है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top