WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Paynearby Debit Card यानि की Virtual Card एक्टिवेट कैसे करें?

Last updated on September 1st, 2022 at 12:00 pm

Paynearby Debit Card यानि की Virtual Card एक्टिवेट कैसे करें? अगर आप Paynear का Rupay कार्ड Activate करना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी का आर्टिकल पढ़िए |

जैसा की आप जानते है बैंकिंग क्षेत्र में बहुत सारे बैंकों द्वारा एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और वर्चुअल कार्ड प्रदान किया जाता है | वैसे ही Paynearby Aeps कंपनी द्वारा इंडियन ऑनलाइन बाजार में Shopping करने के लिए एक Rupay Card लांच किया गया है |

Paynearby-Debit-Card
Paynearby

Paynearby Debit Card को रिटेलर अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई कर आसानी से Active कर सकते है | सबसे अच्छी बात यह है की इसे कभी भी ब्लॉक या क्लोज किया जा सकता है |

Paynear Virtual Card के का उपयोग |

Paynearby Aeps कंपनी का वर्चुअलकार्ड मात्र ऑनलाइन Shopping या लेन-देन में उपयोग किया जायेगा | इस कार्ड का उपयोग फिजिकल एटीएम मशीन में नहीं कर सकते | Paynear E-Card का इस्तेमाल अनेक जगह पर है जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़ें बिजनेस लिए 10 लाख लोन में 5 लाख का योगदान जानिए क्यों दे रही है बिहार सरकार इतने रकम)

टेलिकॉम, एजुकेशन, पोस्ट ऑफिस, Shopping साईट पर पेमेंट भुगतान करने में इस Rupay कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है | इसके अलावा इलेक्ट्रिसिटी बिल भी भुगतान किया जा सकता है |

अगर आप Flipkart, Amazon साईट पर Shopping करते है तो Paynearby Debit Card का उपयोग कर Cashback छुट प्राप्त कर सकते है | सबसे अच्छी बात यह है की इससे Lic India का पेमेंट भुगतान किया जा सकता है |

Paynearby Debit Card (Virtual Card) प्राप्त कैसे करें?

 

Paynear का Rupay कार्ड Active करने के लिए आपके पास Paynearby का Aeps अकाउंट होना चाहिए | Aeps अकाउंट होने के बाद आसानी से एक्टिव (सक्रीय) कर सकते है | (इसे भी पढ़ें उद्योग आधार सर्टिफिकेट (UAM Certificate) डाउनलोड कैसे करे?)

स्टेप 1

सबसे पहले Paynearby Retailer App ओपन करें और Shopping Card Retailer के आप्शन पर क्लिक कीजिए |

Virtual-Card
Virtual Card

स्टेप 2

Rupay कार्ड द्वारा मिलनेवाला कमीशन इसी पेज पर दिया है | यहाँ पर यह भी बताया गया है की इस ऑनलाइन कार्ड का इस्तेमाल कहां-कहां किया जाता है | आगे बढ़ने के लिए I Want My Shopping Card के आप्शन पर क्लिक कीजिए |

I Want My Shopping Card

स्टेप 3

यहां पर मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा |

  1. Enter Otp बॉक्स में वन टाइम पासवर्ड दर्ज कीजिए जो अभी आपके नंबर पर प्राप्त हुई है |
  2. Terms & Conditions के आप्शन पर टिक कीजिए |
  3. Verify के आप्शन पर टिक कीजिए |

Shopping-Retailer-Card

स्टेप 4

यहां पर डेबिट कार्ड का डेमो दिखाई देगा |

  1. बॉक्स में टिक कर प्राइवेसी को Accept कीजिए |
  2. Create Shopping Card के आप्शन पर क्लिक कीजिए |

Create-Shopping-Card

स्टेप 5

Paynearby का Shopping Retailer Card एक्टिव हो गया है | कार्ड में पैसे लोड करने के लिए Load Shopping Card के आप्शन पर क्लिक कीजिए |

Paynearby-Debit-Card-hindi
Paynearby

स्टेप 6

यहाँ से वर्चुअल कार्ड में बैलेंस ऐड करने का आप्शन दिखाई देता है |

  1. Enter Amount के आप्शन पर पैसे टाइप कीजिए जितना कार्ड में पैसे डालना चाहते है |
  2. Wallet सेलेक्ट कीजिए जहां से पैसे लेना चाहते है |
  3. Make Payment पर क्लिक कीजिए |

paynear-atm-card

स्टेप 7

यहाँ पर Successfull का Message दिखाई देगा | इस तरह से Paynear Aeps Virtual कार्ड में पेमेंट डाल सकते है |

paynearby-virtual-card

youtube विडियो देखें |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी के इस पोस्ट में Paynearby Debit Card यानि की Virtual Card एक्टिवेट कैसे करें? के बारे में बताया गया है | आर्टिकल में यह भी बताया गया है की Paynear वर्चुअल कार्ड कैसे बनाये?

मुझे उम्मीद है यह जानकारी Pay Nearby Atm Card एक्टिव कैसे करें आपको पसंद आया होगा | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी इसका लाभ ले सके |

1 thought on “Paynearby Debit Card यानि की Virtual Card एक्टिवेट कैसे करें?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top