Last updated on June 20th, 2024 at 12:19 pm
Paynearby Axis Bank Account Kaise Khole: आज के समय में ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करना बहुत ही आसान है. यदि आप Axis Bank में Current Account या Saving Accounts खोलना चाहते है तो आप सही जगह है.
website hindi.com के इस आर्टिकल में घर बैठे Axis Bank का Current अकाउंट ओपन करने का तरीका बताया हूं. इस पोस्ट में यह भी बताया हूं की Current और Shaving एकाउंट्स ओपन करने का फायदे क्या है.
अगर आप बिजनेस करते है तो आपके लिए एक्सिस बैंक में खाता खुलवाना बेहतर हो सकत है. इस लेख में Paynearby Aeps रिटेलर आईडी से खाता Open करने का तरीका बताऊंगा. आइये जानते है Paynear से Current Account Open कैसे करें.
एक्सिस बैंक में खाता खोलने के लिए क्या करना होगा? (What Is Required To Open An Account In Axis Bank?)
एक्सिस बैंक में Zero Balance Current Account ओपन करने के लिए आपके पास Paynear By का रिटेलर अकाउंट होना चाहिए. अगर आपके पास रिटेलर Account नहीं है तो आप नजदीकी शॉप पर जाकर Axis Bank का Account ओपन करा सकते है.
यहां पर आवश्यक डाक्यूमेंट्स के बारे में बताने वाला हूं जिसको आप इस्तेमाल कर सकते है.
- Paynearby रिटेलर आईडी
- Paynear By Wallet में 500 रुपये होना चाहिए.
- Smartphone और स्मार्टफोन में इन्टरनेट होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर
- Email Id
- Pan Card Number
- Aadhar Number
- पर्सनल डिटेल्स
- कर्रेंट एड्रेस (जहां पर Axis Bank हो)
- लाइव खाताधारक का फोटो
एक्सिस बैंक में बचत और चालू खाता कैसे खोलें? – Axis Bank Paynearby Axis Bank Current Account Opening
Paynear By से Current एकाउंट्स ओपन करने के लिए लेख में बताये गए प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें.
स्टेप 1
सबसे पहले Paynearby Retailer App ओपन कर Login कीजिए.
Account में Login होते ही ऐप का Homepage दिखाई देगा. Homepage पर जाने के बाद My Current A/C के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 2
यहां पर रिक्वेस्ट Submit होने के बाद 24 घंटे के अंदर में Approval मिल जाता है. इसके बाद आप आसानी से Current Account ओपन कर सकते है.
स्टेप 3
बैंक द्वारा खाता खोलने हेतु अप्रूवल मिलने के बाद खाता ओपन करने का ऑप्शन मिल जाता है.
आगे बढ़ने के लिए Get Started के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 4
अगले स्टेप में मोबाइल वेरिफिकेशन और डाटा डाउनलोड होता है. आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा. Otp Verify करने के बाद अगले स्टेप का प्रोसेस ओपन हो जाता है.
स्टेप 5
यहां से आवेदन भरने का प्रोसेस शुरू होता है. जिसको 5 स्टेप में कम्प्लीट करना होता है. जो इस प्रकार है.
Step 1 Product Eligibility
यहां पर आपका योग्यता दिया रहता. जिसके वजह से आटोमेटिक Verify हो जाता है.
Step 2 Otp Verification
आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp कोड प्राप्त होता है. बॉक्स में Otp दर्ज कर Verify कीजिए.
Step 3 Initiate Kyc
Kyc वेरिफिकेशन करने के लिए फिंगर लगाना होगा. यहां पर बायोमेट्रिक कनेक्ट कर Verify कीजिए.
Step 4 Live Photo
अकाउंट ओपन करने के लिए एक सेल्फी लेना होगा. करंट अकाउंट ओपन करने के लिए एक फोटो जरुरी है.
Step 5 Profile Information
इस पेज पर पर्सनल डिटेल्स भरना होगा. अकाउंट होल्डर का डिटेल्स के साथ साथ फैमली और नामिनी के बारे में जानकारी भरने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 6
यहां पर फिर से मोबाइल पर Otp प्राप्त होगा. अगले स्टेप में आधार नंबर दर्ज कर फिंगर से स्कैन करें.
यहां पर पर्सनल डिटेल्स दिखाई देगा. आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक कीजिए.
आपके वॉलेट से 500 रुपये काट कर Axis Bank में ऐड कर लिए जाते है. इसके बाद आपके Screen पर अकाउंट नंबर और अन्य डिटेल्स दिखाई देगा.
इस तरह से बैंक अकाउंट में आसानी से खाता ओपन कर सकते है.
Paynearby Axis Account ओपन करने के फायदे
पय्नेअर बाई के एक्सिस बैंक का Current Account ओपन करने के बाद अकाउंट होल्डर को बहुत सारे Binifits मिल सकता है.
- Paynear द्वारा 0 बैलेंस पर अकाउंट ओपन होगा.
- बिजनेस में अनलिमिटेड पैसे का लेनदेन कर सकते है.
- Free में Axis बैंक में खाता खोलने का ऑप्शन मिल जाता है.
- बिजनेस करने वाले के लिए Current Account बहुत ही जरुरी है.
- चालू खता ओपन करने से आपको किसी भी प्रकार के इनकम टैक्स से डरने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि Current अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने व निकालने के लिमिट ज्यादा होती है.
इन्हें भी पढ़ें
निष्कर्ष (Conclusion)
इस लेख में पय्नेअरबाई एक्सिस बैंक में करेंट अकाउंट कैसे खोलें (Paynearby Axis Bank Account Kaise Khole) के बारे में जानकारी शेयर किया हूँ. इस पोस्ट में चालू खाता (Current Account) के फायदे भी बताया हूँ ताकि आप आपको सही जानकारी मिल सके.
यदि आप Paynear By का चालू खाता ओपन करते है तो आपको Paynear Retailer App में Login करना होगा. इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया हूँ जिसको देखकर आप मोबाइल से चालू खाता ओपन कर सकते है. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe करें.