पटवारी कैसे बने ? योग्यता सैलरी और कमाई

क्या आप जानते है पटवारी कैसे बने ? (How to become a patwari) अगर आप career की तलाश में है तो पटवारी या लेखापाल बनकर हजारों रुपये कमाई कर सकते है |

भारत के कुछ राज्यों में पटवारी पद के लिए अधिसूचना जारी किया जाता है | पटवारी एक राजस्व विभाग का नौकरी है इसे लेखपाल भी कहते है | इस सर्विस के तहत क्षेत्र में जमीन के मालिकाना हक़ के बारे में लेखापाल के पास रिकॉर्ड रहता है | गाँव / शहर के जमीन खरीद विक्री से संबंधित कार्य लेखापाल ही करता है |

patwari kaise bane in hindi
patwari kaise bane in hindi

पटवारी कैसे बने ? – How to become a patwari

लेखपाल कैसे बने ? (Lekhapal kaise bane) जानने से पहले इसके योग्यता के बारे में जानना अनिवार्य है | अगर आप पढ़े -लिखे बेरोजगार युवा है तो पटवारी (लेखपाल) का काम कर सकते है |

राज्य में समय समय पर गवर्नमेंट द्वारा सुचना प्रकाशित किया जाता है जिसमे दिए गए समय पर आवेदन submit कर सकते है |

उम्मीदवार को परीक्षा से संबंधित तैयारी जारी रखना चाहिए क्यूंकि 100 अंको का लिखित परीक्षा अभी बाकि है | जब परीक्षा में उतीर्ण (यूपी लेखपाल भर्ती 2020) होते है तो इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जो पास होना अनिवार्य है | कुछ राज्यों में इंटरव्यू प्रक्रिया हटा दिया गया है | परीक्षा पास करते ही प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाता है और जिस क्षेत्र में रिक्त पद (Lekhpal Recruitment) होते है उसी क्षेत्र में नियुक्ति कर दी जाती है |

लेखपाल (पटवारी) बनने के लिए योग्यता – Qualification to become Lekhpal (Patwari)

 

पटवारी बनने के लिए निम्न में से सभी योग्यताएं होना चाहिए |

  • पटवारी बनने के लिए 12th में किसी भी स्ट्रीम (Arts, Commerce, Science) से उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • ग्रेजुएट कोर्स होना आवश्यक है |
  • कंप्यूटर की basic नॉलेज होना चाहिए |
  • कंप्यूटर में Course on Computer Concepts (CCC) कोर्स जरुर करें |

 

पटवारी का सैलरी – patwari salary

पटवारी की नौकरी अन्य नौकरी से अच्छे होतें है | पटवारी की नौकरी ग्रेड c की नौकरी है | इस नौकरी के अंतर्गत 10,000 रुपये से 30,000 रुपये प्रतिमाह salary तथा अन्य भत्ते जोड़कर मिलता है |

इस लेख में पटवारी कैसे बने ? (patwari kaise bane) पटवारी (लेखपाल) बनने के लिए योग्यता, सैलरी, तैयारी के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है | अगर आप लेखपाल का काम करना चाहते है तो जमीन से संबंधित ज्ञान होना जरुरी है |


इसे भी पढ़ें |

डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने ? आजकल डिस्ट्रीब्यूटर बनना क्यों जरुरी है ?

प्लेबैक सिंगर (Playback Singer) क्या होता है ? जानिए प्लेबैक सिंगर और नार्मल सिंगर में अंतर

IPL Match Free कैसे देखें 2020 में 

जमीन खरीदने से पहले ये सावधानियां बरतें

बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकले ?

1 thought on “पटवारी कैसे बने ? योग्यता सैलरी और कमाई”

  1. सर आपने काफी अच्छी जानकारी दी और पूरी जानकारी के साथ बताया की पटवारी बनने के लिए क्या क्या स्टेप फॉलो करने चाहिए। सर आप बता सकते है पटवारी के लिए अच्छी किताब कौनसी रहेगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top