-4.2 C
New York
शनिवार, जनवरी 10, 2026
होमEducationPatratu Thermal Power Station में ट्रेनिंग कैसे करें?

Patratu Thermal Power Station में ट्रेनिंग कैसे करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Patratu Thermal Power Station: पतरातू थर्मल पॉवर स्टेशन में सालो भर ट्रेनिंग होती रहती है | यदि आप डिप्लोमा, बी.टेक जैसी कोर्स कर रहे है तो आपको वोकेशनल ट्रेनिंग की आवश्यकता हो सकती है | वोकेशनल ट्रेनिंग का सेड्युल लगभग चार हप्ते का होता है |

पतरातू थर्मल पॉवर स्टेशन में हर महीने हजारो स्टूडेंट को वोकेशनल ट्रेनिंग और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग करायी जाती है | कुछ छात्रों को परफोर्मेंस के अनुसार जॉब भी दे दिए जाते है | इस लेख में Patratu Thermal Power Station से संबंधित जानकारी बताने वाला हूँ |

Patratu Thermal Power Station

अगर आप आईटीआई का कोर्स कर चुके है तो भी आपको वोकेशनल कोर्स करने की आवश्यकता है | लगभग एक महीने के यह कोर्स आपको जॉब दिलाने में 100% प्रतिशत मदद कर सकता है |

पतरातू थर्मल पॉवर स्टेशन में किस चीज की ट्रेनिंग होती है?

पतरातूथर्मलपॉवरस्टेशन में वोकेशनल ट्रेनिंग लगभग एक महीनो के लिए करायी जाती है | इस ट्रेनिंग को डिप्लोमा, बीटेक और आईटीआई करने वाले छात्र कम्पलीट करते है |

यदि आप किसी भी इंजीनियरिंग से सम्बंधित कोर्स में नामांकन ले चुके है तो इस ट्रेनिंग को करने के लिए पात्र हो सकते है |

Patratu Thermal Power Station में ट्रेनिंग करने के लिए आपके पास कुछ न कुछ प्रूफ होना चाहिए , जिसके बाद आसानी से ट्रेनिंग में हिस्सा ले पाएंगे |

वोकेशनल ट्रेनिंग क्या है? What Is Vocational Training In Hindi

यह एक प्रकार के ट्रेनिंग होती है जिसमें आपके कोर्स से संबंधित शिक्षा दी जाती है | इस प्रकार के ट्रेनिंग को करने के बाद आपका बेसिक नॉलेज कम्पलीट हो सकता है |

✔यह भी पढ़ें: PMKVY 4.0 Free Training प्रोग्राम जॉइन कैसे करें?

वोकेशनल ट्रेनिंग एक हप्ते से महीनो तक चलता है | सबसे मुख्य बात यह  है की इस ट्रेनिंग को करने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क नहीं दिया जाता है | यानि की आप फ्री में वोकेशनल ट्रेनिंग कर सकते है |

Patratu-Thermal-Power-Station में क्या करना होता है ?

Patratu_Thermal_Power_Station में ट्रेनिंग करने के लिए कंपनी के ऑफिस में जाकर अपना नाम रजिस्टर करवाना पड़ता है |

रजिस्ट्रेशन जल्दी में करने के लिए कालेज से एक लेटर लिखवा सकते है |

ताकि आपका Request स्वीकृत हो जाये |

स्टूडेंट का नाम रजिस्टर होने के बाद एक महीने तक ट्रेनिंग करना पड़ता है |

इसी बिच एक प्रोजेक्ट बनवाना या खरीदना पड़ता है | इस प्रोजेक्ट में ट्रेनिंग से रिलेटेड जानकारी होते है |

अगर आप कसी कंपनी में इंटरव्यू देने से पहले इस प्रोजेक्ट को पढ लो तो 50 % तैयारी हो जायेगा |

थर्मल पॉवर के अन्दर जितने भी टॉपिक होते है |

सभी को प्रैक्टिकल के द्वारा बताया और सिखाया जाता है |

सभी टोपिक्स के लिए अलग – अलग ऑफिसर होते है |

उस टॉपिक के सामने पढ़ने वाले ऑफिसर का मुहर और Signature होता है |

जिस शिक्षार्थी के प्रोजेक्ट में एक भी मुहर छुट गया | तो उस Project का मान्य नही है |

✔यह भी पढ़े: 815 Combat Engineering Training Camp Recruitment 2022

Patratu Thermal Power Station Documents

पतरातू थर्मल पॉवर स्टेशन में ट्रेनिंग करने के लिए आपके पास कुछ न कुछ प्रूफ की आवश्यकता होती है |

आधार कार्ड (यदि हो तो )

कॉलेज की आईडी कार्ड

कॉलेज द्वारा ट्रेनिंग के लिए जारी किए गए लेटर

शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र

पासपोर्ट साइज़ फोटो

हस्ताक्षर

पतरातू थर्मल पॉवर स्टेशन में ट्रेनिंग करने के फायदे

पतरातू थर्मल पॉवर स्टेशन में ट्रेनिंग करने से आपको अनेको लाभ प्राप्त हो सकता है |

यदि आप ट्रेनिंग कर लेते है तो आपको एक महीने का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दिए जाते है  |

ट्रेनिंग करने के बाद इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग करने का मौका दिया जाता है |

इस प्रकार के ट्रेनिंग करने से जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाती है |

ट्रेनिंग करने से अनेको प्रकार की जानकारियां प्राप्त होती है |

इस लेख में PatratuThermalPowerStation में ट्रेनिंग कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | इस लेख में यह भी बताया गया है की ट्रेनिंग करने के लिए Ptps Station में पंजीकरण कैसे करायी जाती है |

यदि आप ट्रेनिंग करने के बारे में सोंच रहें है तो पतरातू थर्मल पॉवर स्टेशन में रजिस्ट्रेशन करा सकते है | यहाँ से ट्रेनिंग करने से छात्रों को 20 प्रतिशत नॉलेज बढ़ जाते है |

पतरातू थर्मल पॉवर स्टेशन से रिलेटेड सवाल जबाब

1. पतरातू थर्मल पॉवर में रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या करें?

उत्तर: पतरातू थर्मल पॉवर स्टेशन में ट्रेनिंग हेतु पंजीकरण करने के लिए Ptps Patratu ऑफिस में जाये, और पंजीकरण करने के लिए कहें |

2. वोकेशनल ट्रेनिंग करने के लिए कितने शुल्क की आवश्यकता होती है?

उत्तर: Ptps पतरातू _ट्रेनिंग करना बिलकुल फ्री है | इस ट्रेनिंग के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क की नही होती है |

3. पतरातू में किस चीज की ट्रेनिंग करायी जाती है ?

उत्तर:  पतरातू में वोकेशनल ट्रेनिंग और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग करने की अनुमति प्रदान की जाती है |

4. पतरातू थर्मल पॉवर स्टेशन कहां है?

उत्तर: पतरातू थर्मल पॉवर स्टेशन कंपनी , जो झारखण्ड के पतरातू में में स्थित है |

  1. ट्रेनिंग करने के लिए किस कोर्स के छात्र शामिल होते है?
    उत्तर: बी.टेक, डिप्लोमा और आईटीआई
Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।