Online Game खेलकर पैसे कैसे कमाई करें?

Last updated on August 18th, 2022 at 09:05 pm

Online Game खेलकर पैसे कैसे कमाई करें? जैसा की आप जानते है आज के डिजिटल समय में बहुत सारे एंड्राइड एप लांच किए गए है जिसमें से पैसा कमाने वाल एप भी शामिल है | अगर आप Best Paisa Kamane Wala App के बारे में जानना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट को पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में यह बताने वाला हूँ की Online Game खेलकर पैसे कमाने वाला एप कौन सा है |

जब से इन्टरनेट डाटा सस्त्ता हुआ है तब से Play Store पर पैसे कमाई करने के साथ – साथ अन्य एप का भंडार भरा हुआ है | लोग अपने जरुरत के अनुसार तरह – तरह के ऐप काम में लेते है | उसी में से पैसे कमाई करने वाला एप भी है जिसको इनस्टॉल कर बहुत सारे खेल का आनंद ले सकते है | इसके साथ – साथ पैसे कमाई करने का भी मौका मिलता है |

online-game-se-paise-kaise-kamaye-hindime

घर बैठे Online Game खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप

अगर आप Real Money Online Earn करना चाहते है तो समझिए आप सही जगह है | Play Store पर बहुत सारे ऐसे एप मौजूद है जो Coin के रूप में Earning करने का मौका मिलता है | इस Coin को आप इंडियन रुपये में Convert भी कर सकते है |

(1.) Dream 11

 

आज के समय में ड्रीम 11 को कौन नही जनता है | अगर आपके पास फालतू समय है तो ड्रीम ग्यारह एप का इस्तेमाल कर सकते है | ड्रीम 11 में बहुत सारे पॉपुलर Game खेले जाते है | अगर आप गेम खेलने के शौकीन है तो यह ऐप आपके लिए ही है |

इस एप के माध्यम से हॉकी, फूटबल, टेबल टेनिस , क्रिकेट, बास्केट बॉल जैसे खेल खेलने को मिलता है | इसलिए यह एप खास कर के भारत में ज्यादा फेमस हो गयी है | वही Reting की बात करें तो 4.7 का Reting भी प्राप्त है | अगर आप ऑनलाइन Game से पैसे कमाई करना चाहते है तो Dream 11 Download कर सकते है |

Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye

Dream 11 से पैसे कमाई करने के लिए सबसे पहले Dream11.Com वेबसाइट पर जाएं | वेबसाइट पर जाने के बाद मोबाइल नंबर की जरुरत होती जिससे आप Dream 11 Apk डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है |

अगर किसी को Refer करते है तो भी आसानी से पैसे कमाई होता है | लेकिन एप डाउनलोड करते ही Sign Up करने होते है | जिसके बाद अलग – अलग प्रकार के Game खेल सकते है |

(2.) Qureka: Play Quizzes & Learn

 

अगर आप Game खेलकर पैसे कमाई करना चाहते है तो कुरेका आपके लिए Money Earn करने वाला ऐप हो सकता है | इसमें अलग – अलग प्रकार के Game खेलने को मिलता है | अलग अलग खेल के अनुसार कम या ज्यादा Coin मिलता है |

अगर देखा जाये तो इस एप से Game खेलने के साथ – साथ सवालो का जबाब भी देना होता है | यही नही इसके साथ – साथ अलग – अलग प्रकार के खेल खेलने को मिलता है | इसके अलावा ऐप में आने वाले विज्ञापन से भी पैसे Earn कर सकते है |

एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करे?

एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Play Store पर जाये | Play Store पर जाने के बाद Qureka सर्च करें जिसके बाद आपके सामने एप दिखाई देगा जिसे आप इनस्टॉल कर सकते है | अगर आप Ads देखते है तो आपको पर विज्ञापन 10 Coins कमाई कर सकते है | (इसे भी पढ़िए Youtube Channel Monetization Kaise Kare 2022)

(3.) Loco App

गर आप गेम खेलकर पैसे कमाई करना चाहते है तो Loco App आपके लिए Best ऑप्शन हो सकता है | इस एप्प का इस्तेमाल कर आसानी से Paytm Cash कमाई कर सकते है | इसे गेम खेलकर पैसे कमाई करने वाला ऐप भी कहा जाता है |

इस ऐप पर Sign Up करते ही आपको 5000 Coin मिलता है, जो आपके लिए बहुत ही अच्छा है |  इसके अलावा एप इनस्टॉल करना भी बहुत ही आसान है | सबसे पहले Google Play Store पर जाएं और Loco App सर्च करें | इसके बाद इनस्टॉल भी कर सकते है | सबसे खास बात यह है की इस एप की Reting 4.1 प्राप्त है |

Loco Android App से पैसे कमाई कैसे करें?

अगर आप लोगो एप से पैसे कमाई करना चाहते है तो सबसे पहले Play Store पर जाएँ और एस एप को इनस्टॉल करें | एप इनस्टॉल करने के बाद Open कर अकाउंट क्रिएट कर सकते है |

वही रियल Paytm Cash जितना कहते है तो आपको बता दू आपको फेंटेसी स्पोर्ट्स Quiz , Game खोलने होंगे जिसके बदले पैसे कमाई कर पायेंगे |

(4.) MPL App

अगर आप एमपीएल एप का इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले एमपीएल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये | Www.Mpl.Live ऑफिसियल वेबसाइट पर मोबिएल नंबर दर्ज कर सर्च करने पर एक Sms प्राप्त होता है जिसमें Apk डाउनलोड करने का लिंक दिया रहता है | (इसे भी पढ़िए Ignou Study Material Status Check Kaise Kare)

Loco App और एमपीएल ऐप को डाउनलोड करने का Process एक जैसा ही है | आप अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर Apk डाउनलोड व इनस्टॉल कर पायेंगे |

एमपीएल ऐप से पैसे कैसे कमाए?

एमपीएल ऐप से पैसे कमाई करने के लिए एमपीएल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Apk डाउनलोड करना होता है जैसा की आपको बताया गया है | इसके बाद आसानी से Apk डाउनलोड कर सकते है |

अगर कमाई किए गए पैसे को बैंक में ट्रान्सफर करना चाहते है तो आपको बता दू Amazon Pay, Upi , Paytm आपके लिए Best ऑप्शन हो सकता है |

निष्कर्ष

वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में Online Game खेलकर पैसे कैसे कमाई करें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूँ | पोस्ट में यह भी बताया हूँ की ऑनलाइन खेल खेलने के लिए Best Gaming App कौन सा अच्छा है | इसके अलावा आप हमारे Desivids यूटूब चैनल और Website Hindi Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top