WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

वनकार्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे व नुकसान

Last updated on June 24th, 2024 at 10:30 pm

Onecard Credit Card Review: आज के समय में ऑनलाइन Shopping करने के साथ रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त करने के लिए बैंकों द्वारा अनेकों प्रकार के ऑफर दिए जा रहें है.

सभी बैंकों के ऑफर को देखते हुए Onecard Credit Card भी SBM Bank के तहत लांच कर दिया गया है. इस लेख में Onecard के लाभ और हानि के बारे में बताया हूं. इस पोस्ट में यह भी बताया हूं की वन कार्ड को Apply करना चाहिए या नहीं.

इस आर्टिकल में यह भी बताया हूँ की किन लोगो को One Card लेना चाहिए. अगर आप Beginners है और आपका Civil Score कम है तो आप FD Amount पर वनकार्ड क्रेडिट कार्ड ले सकते है.

Onecard-Credit-Card-Review-websitehindi
Onecard Credit Card Review

What Is Onecard Credit Card In Hindi

One Card को SBM Bank, South Indian Bank, Federal Bank, Bank Of Baroda द्वारा मिलकर लांच किया गया है. यह एक Credit Card है जिसको हर प्रकार के यूजर आसानी से इस्तेमाल कर सकता है.

इस क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने पर किसी भी प्रकार के Joining Fees , Annual Fees नहीं देना होगा. वहीं रिवार्ड्स बनाने के लिए One Card बहुत ही बढियां कार्ड हो सकता है.

Onecard Credit Card – Eligibility In Hindi

One Card के Metal Credit Card प्राप्त करने के लिए आपके पास योग्यता होना अनिवार्य है. अगर आप कार्ड लेने के योग्य है तो 5 मिनट में आपका कार्ड Activated हो जायेगा.

One Card Apply Online करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष होना चाहिए.

नौकरी करने वाले या बिज़नेस वाले सभी इस कार्ड के पात्र होंगे.

यदि आपकी आयु 18 वर्ष है और आप न्यूनतम FD 2000 रुपये करते है तो आपको One Card बहुत ही आसानी से मिल जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Paytm Sbi Credit Card के Eligibility और Apply करने के बारे में फुल जानकारी |

Advantages Of Onecard Credit Card

  • One Card को Apply करते है तो आपको बता दूँ जोइंजिंग फ्री (Free Joining Fee) है.
  • किसी भी प्रकार के Annual Fee देने की आवश्यकता नहीं है. क्यूंकि यह Lifetime Free है.
  • वन कार्ड की ओर से Unic रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है.
  • कार्ड पर मिलने वाला रिवार्ड्स पॉइंट कभी Expired नहीं होता है.
  • क्रेडिट कार्ड से किसी भी प्रकार का Limit नहीं है आप जितना कमाई करना चाहते है आसानी से कर सकते है.
  • वन क्रेडिट कार्ड का वैलिडिटी लाइफ टाइम के लिए दिया गया है. इस कार्ड को बिना झंझट के यूज में ले सकते है.
  • वन कार्ड क्रेडिटकार्ड को मैनेज करना बहुत ही आसान है. इस कार्ड के International Usage, Online Transactions, Atm Withdrawal, POS Transations Etc. को ऐप द्वारा Enable / डिसएबल कर सकते है.
  • जरुरत के अनुसार One Card Credit Card को कभी भी Lock / Unlock कर सकते है.
  • क्रेडिट कार्ड से Shopping करने पर 5%, 10 %, 50 % तक डिस्काउंट मिलता है.
  • अगर किसी यूजर का Civil Score ठीक नहीं है तो वह FD जमा करने पर क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते है.
  • FD पर न्यूनतम 20000 रुपये इन्वेस्ट कर 2200 का Limit ले सकते है.
  • कार्ड के अनुसार 7 % तक इंटरेस्ट रेट मिल जाता है.
  • अन्य ऐप की तरह सेफ और सिक्योर है.

वनकार्ड के नुकसान (Disadvantages Of Onecard Credit Card)

  • अन्य क्रेडिट कार्ड के तुलना में इस कार्ड पर 1 % तक का ही Cashback मिलता है. जिससे आप पुअर कार्ड कह सकते है.
  • यदि आप किसी कारण से कार्ड REPLACEMENT करते है तो रिप्लेसमेंट चार्ज 3000 रुपये भुगतान करना होगा.
  • अगर क्रेडिट कार्ड को 6 माह के पहले बंद (CLOSE) करवाते है तो आपको 3000 रुपये भुगतान करना पड़ सकता है.
  • बिल पेमेंट करने के लिए Paytm या क्रेड का इस्तेमाल करना मुस्किल है.
  • यदि आप देर से पेमेंट कर रहें है तो आपको ज्यादा इंटरेस्ट रेट देना पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है?

वनकार्ड प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents For One Credit Card)

Onecard प्राप्त करने के लिए यूजर के पास जरुरी डाक्यूमेंट्स का होना आवश्यक है. यदि आपके पास नौकरी और Civil Score नहीं है तो आप Fd पर क्रेडिट कार्ड को ले सकते है.

  • Pan Card
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • एड्रेस
  • mobile number
  • Email Id

इसे भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस बैंक से वर्चुअल डेबिट कार्ड एक्टिवेट कैसे करें.

One Card से Credit Card Apply कैसे करे?

ऑनलाइन माध्यम से वन कार्ड से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले One Card App डाउनलोड करें.

इसप डाउनलोड करने के बाद आसानी से आवेदन कर सकते है. इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने का प्रोसेस क्या है?

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो Youtube विडियो देखिए. यूटूब विडियो में कार्ड प्राप्त करने तक पूरा Process बताया गया है.

वन कार्ड देनेवाली बैंक का नामएनुअल फीसजोइनिंग फीस
बैंक ऑफ़ बरोदाशून्यशून्य
फ़ेडरल बैंकशून्यशून्य
आईडीएफसी बैंकशून्यशून्य
एसबीएम बैंकशून्यशून्य
साउथ इंडियन बैंकशून्यशून्य
निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में वन कार्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे व नुकसान (Onecard Credit Card Review In Hindi) के बारे में बताया हूं. इस पोस्ट में एक विडियो भी लगाया हूँ ताकि आप आसानी से Apply करने का प्रोसेस जान सके.

यदि आपका Civil Score ठीक नहीं है तो FD Amount जमा कर Onecard Credit Card के लिए आवेदन कर सकते है. अगर आप बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित जानकारी जानना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी यूटूब चैनल को Subscribe करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top