Friday, December 26, 2025
HomeInternetOne Card App से Credit Card तीन मिनट में प्राप्त कैसे करें?

One Card App से Credit Card तीन मिनट में प्राप्त कैसे करें?

आज के समय में Credit कार्ड लेना बहुत ही आसान हो गया है | यदि आपको बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो One Card से Credit Card प्राप्त किया जा सकता है |

अगर आप सरकारी नौकरी नहीं करते है तो आपको Credit कार्ड के लिए अप्रूवल मिलना मुस्किल हो जाता है | जल्दी से अप्रूवल नहीं मिलने का वजह अनेको है | सरकारी नौकरी न करना या Civil Score कम होना | इसी तरह से बहुत सारे कारण हो सकता है |

One Card App.jpg

क्रेडिट कार्ड देने के लिए मार्किट में बहुत सारे कंपनियां आयी है जो की आपके सिविल के अनुसार Credit कार्ड देनें के साथ FD पर Credit Card हाथों हाथ दे रही है | जिसमें से One Card भी शामिल है | इस आर्टिकल में एक Youtube विडियो भी लगाया गया है जिसको देखकर Apply करने का Process जान सकते है |

Credit Card लेने के लिये आवश्यक दस्तावेज

यदि आप One Card से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आपके पास जरुरी चीजे होना आवश्यक है | जो इस प्रकार है |

  • एंड्राइड मोबाइल
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सेल्फी
  • अन्य बैंक का अकाउंट नंबर
  • एड्रेस
  • Fd करने के लिए न्यूनतम 2,000 रुपये |

One Card से क्रेडिट कार्ड Apply Online कैसे करें?

One कार्ड से Credit कार्ड Apply करने के लिए सबसे पहले Google Play Store पर जाये और One Card सर्च करें | आपके स्क्रीन पर Onecard एंड्राइड ऐप दिखाई देगा | इस एप को इनस्टॉल कर सकते है |

अगर आपको यह app नहीं मिलता है तो One-Card के अधिकारिक वेबसाइट www.getonecard.app पर जाइये | वेबसाइट पर जाने के बाद Apply बटन दिखाई देगा | Apply पर क्लिक करते ही एक बॉक्स मिलेगा जिसमें मोबाइल नंबर दर्ज कर Get Otp के बटन पर क्लिक करें |

मोबाइल वेरीफाई करते ही आपके मोबाइल पर एक Message प्राप्त होगा | इस Message में One Card App का लिंक मौजूद रहता है | इस लिंक के द्वारा आसानी से आप अपने मोबाइल के अनुसार एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है |

One Credit Card के महत्वपूर्ण Features

अन्य बैंक द्वारा Credit कार्ड देने के अपेक्षा One card app में बहुत सारे सुविधाएं फ्री में मिल जाता है | इस तरह का फ्री Features अन्य Credit कार्ड में मिलना असंभव है | अगर मिलता भी है तो हर किसी के लिए पोसिबल नहीं है |

  • No Joining Fees. किसी भी प्रकार के जोइनिंग शुल्क नही देना होता है |
  • No Annual Fees. वन कार्ड के क्रेडिट कार्ड में किसी भी प्रकार के एनुअल शुल्क नही देना होता है |
  • No Rewards Redemption Fees सबसे खास बात यह है की इसमें रिडेम्पशन फीस नही देना होता है |
  • EMI Transactions इस क्रेडिट कार्ड से Emi पर खरीदारी कर सकते है |

 

वेबसाइटहिंदी के पोस्ट में One Card App से Credit Card तीन मिनट में प्राप्त कैसे करें? और ऑनलाइन Apply करने का विडियो Upload किया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की Onecard से Credit Card लेने में किस डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है |

Youtube Video : onecard

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular