Nyks में DYC ACT MTS में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Last updated on February 10th, 2021 at 06:46 pm

NYKS हेल्लो दोस्तों इस लेख में डी.वाई.सी , ए.सी.टी , एम.टी.एस पोस्ट पर आवेदन करने का तरीका बताऊंगा |

नेहरू युवा केंद्र संगठन ने रिक्त स्थानों के लिए बम्फर भर्ती निकाली है | अगर आप बेरोजगार है तो NYKS में किसी भी पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

अगर आप नेहरु युवा केंद्र संगठन में रिक्ति पदों के बारे में जानना चाहते है तो Website से जानकारी प्राप्त कर सकते है |

Nyks में DYC ACT MTS में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तवेज

अगर आप इनमे से किसी भी पोस्ट पर फॉर्म भरना चाहते हो तो निम्नलिखित दस्तवेज होना अनिवार्य है |

  • आवेदक के बारे में पर्सनल जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आयडी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर
  • वेबसाइट पर उपलोड करने के लिए अनिवार्य सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड

Nyks में DYC ACT MTS में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://nyks.nic.in   वेबसाइट पर जाये | यहाँ पर 6 स्टेप में आवेदन कम्प्लीट करना है |

 वेबसाइट पर सभी जरुरी लिंक मिल जायेगा |

बिहार आईटीआई में ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे ?

New Registration

nyks साईट पर जाने के बाद Apply online पर क्लिक करें | उम्मीदवार का पंजीकरण करने के लिए New Registration पर क्लिक करें |

Basic info

यहाँ पर “ नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल , सिक्यूरिटी कोड “ टाइप करके save & Next पर click करें |

आपके ईमेल और पंजीकरण मोबाइल नंबर पर यूजरनाम और पासवर्ड जायेगा | इस user id और पासवर्ड से आप कभी भी login कर सकते है |

Photo & signature

इस पेज पर कैंडिडेट्स का पासपोर्ट साइज़ photo और हस्ताक्षर अपलोड करना है |

अब आप save & Next पर क्लिक कर सकते हो |  

Details

इस पेज पर आवेदक के बारे में सभी डिटेल्स देना होगा | सभी जानकारी सही – सही भरने के बाद save & Next करें |

Preview

आपके द्वारा भरे गए सभी डिटेल्स दिखाई देगा | preview को जांचने के बाद आगे बढे |

Upload

इस पेज पर सभी दस्तवेज अपलोड करना है | आप verify भी कर सकते हो |

फिर save & Next करें |

Payment

Payment पर क्लिक करें | ऑनलाइन डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग से पैसा भुगतान करने के बाद एप्लीकेशन का receipt प्रिंट करें | इस तरह से  आप nyks का फॉर्म भर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top