-4.2 C
New York
Monday, January 5, 2026
HomeInternetएंड्राइड मोबाइल में नंबर ब्लॉक & अनब्लॉक कैसे करे ?

एंड्राइड मोबाइल में नंबर ब्लॉक & अनब्लॉक कैसे करे ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Company Call Number Block Kaise Kare : आये दिन ऐसे कॉल आते रहते है जिससे परेशानी के अलावां और कुछ नहीं मिलता | अगर आप Feke Call या कंपनी के कॉल से परेशान है तो Number Block & Unblock कर सकते है |

अक्सर फ्रॉड कॉल महिला के पास आती है तो वो परेशान हो जाती है यही नहीं पुरुष भी Feke कॉल के चंगुल में फंस जाते है या उस कॉल से परेशान रहते है | अगर आप कॉल ब्लॉक या अनब्लॉक (Block or unblock a phone number) करना चाहते है तो पहले से मोबाइल में ये सुविधा दिया रहता है | परन्तु आपके फोन में Block तथा Unlock करने की सुविधा नहीं है फिर भी बड़ी आसानी से किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते है |

Number Block Kaise Kare
Number Block Kaise Kare

एंड्राइड मोबाइल में नंबर ब्लॉक & अनब्लॉक कैसे करे ?

कॉल ब्लॉक या कॉल Blacklist में डालने का आप्शन हर मोबाइल में मिलता है लेकिन आपको पसंद नहीं आये तो Third Party का एंड्राइड एप्लीकेशन हेल्पफुल हो सकता है | इस App के माध्यम से आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल के अंदर नंबर ब्लैकलिस्ट में कर सकते है जिससे Fake नंबर से बच सकते है |

स्टेप 1

सबसे पहले Google Play Store पर जाये और Calls Blacklist – Call Blocker App डाउनलोड व इनस्टॉल करें | इस तरह का बहुत सारे एप प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसके माध्यम से किसी भी नंबर को ब्लॉक किया जा सकता है |

Calls Blacklist
Calls Blacklist

स्टेप 2

नंबर ब्लॉक करने के लिए Callar Id को Default सेलेक्ट करना होगा | अगर आप Third Party App को डिफ़ॉल्ट सेलेक्ट नहीं करेंगे तो यह फीचर काम नहीं करेगा | इसीलिए Calls Blacklist पर क्लिक करें |

Callar Id

स्टेप 3

इस पेज पर Permission Allow करना होगा क्यूंकि यह रिक्वायर्ड इसीलिए Continue पर क्लिक करें |

Permission Allow

स्टेप 4

Calls ब्लॉक करने के लिए कॉल बटन On करें |

Sms ब्लॉक करने के लिए On करें वर्ना ऐसे ही छोड़ दें |

Calls blocker on

स्टेप 5

किसी भी नंबर को ब्लॉक करने के लिए Plus के आइकॉन पर क्लिक करें | यहाँ पर बहुत सारी सुविधाएँ मिल जायेंगे किसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति का नंबर ब्लॉक कर सकते है |

Block Number Ko Unblock Kaise Kare

ब्लॉक नंबर Unlock करने के लिए ब्लॉक किये गए नंबर पर टैप करके रखें ऐसा करने से नंबर सेलेक्ट होगा और Header में डिलीट का आप्शन दिखाई देगा | डिलीट के आप्शन पर क्लिक करते ही नंबर Remove हो जायेगा |

निष्कर्ष

इस पोस्ट में बताया गया है की नंबर ब्लॉक कैसे करें ? – How to Block & Unblock Number in Android Mobile के बारे में फुल जानकारी दिया गया है | यह पोस्ट उनके लिए ज्यादा हेल्पफुल हो सकता है जिनके मोबाइल में नंबर Block करने की सुविधा नहीं है या वे उस आप्शन को पसंद नहीं कर रहे है |


इसे भी पढ़ें |

बिना तराजू के मोबाइल का वजन कैसे देखें?

व्हाट्सएप डीपी हाईड (Lock) कैसे करे ?

Yelo App क्या है ? लोन और क्रेडिट कार्ड लेने के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

पटवारी कैसे बने ? योग्यता सैलरी और कमाई

Whatsapp पर Auto Reply मेसेज कैसे करें ?

टॉप VPN Service प्रत्येक इन्टरनेट यूजर के लिए 100% Risk-Free

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here