एनपीए (NPA) क्या है? फुल जानकारी हिंदी में !

Last updated on October 1st, 2022 at 12:00 pm

NPA क्या है N.P.A Full Form Npa Meaning In Hindi : अभी के समय में हर कोई एनपीए के बारे में जानना चाहता है क्यूंकि इसकी चर्चा जोरो पर है |

जैसा की आप जानते है जरुरत के हिसाब से लोन हर कोई लेना चाहता है इसी में लोन समय पर नहीं चुकता है तो बैंक उस फाइल को एनपीए करार देती है | वेबसाइटहिंदीडॉटकॉम के पोस्ट में आपको आसानी से पता चल जायेगा की NPA क्या है?

NPA-क्या-है
NPA

NPA क्या है? व्हाट इज एनपीए

सरल भाषा में जानिए की जब कोई व्यक्ति बैंक से लोन लेकर समय पर नहीं चुकाता है तो उस रकम को बैंक के नियमो अनुसार एन.पी.ए करार दिया जाता है | NPA का पूरा नाम गैर निष्पादित सम्पति (Non-Performing Asset) है | (इसे भी पढ़ें Sbi इन्टरनेट बैंकिंग सेवा ऑनलाइन शुरू (activate) कैसे करे ?)

यह उस बैंक के स्थिति पर भी निर्भर करता है | जब कोई व्यक्ति लोन लेने के बाद बैंक को लगातार 3-5 माह तक EMI जमा नहीं करता है तो उस अकाउंट को NPA घोषित कर दिया जाता है | या किसी स्थिति में बैंक से कर्ज लेने के बाद Return भरना बंद कर दिया जाता है तो उस बैंक अकाउंट को Non-Performing Asset में शामिल कर दिया जाता है | अब आप समझ गए होंगे की NPA क्या है ? (इसे भी पढ़ें क्या है भीम यूपीआई आईडी ? फुल जानकारी हिंदी में !)

कर्ज का EMI नहीं जमा करने पर क्या होता है?

जब कोई व्यक्ति लोन लेता है तो उसके बदले प्रॉपर्टी दस्तवेज या अन्य डॉक्यूमेंट जमा करता है | समय पर लोन जमा नहीं करने पर बैंक आपके Property जप्त कर सकती है इसके बाद बैंक का मामला हो जाता है जिसके बाद वह नीलामी भी कर सकती है | (इसे भी पढ़ें Diksha App Selt Registration In Hindi / दीक्षा एप पर टीचर रजिस्टर कैसे करे 2021 में)

भारत में एनपीए की स्थिति

आज के समय में पहले के अपेक्षा N.P.A की स्थिति गिरावट की ओर है | मात्र दो वर्षो में 2% एनपीए में गिरावट हुई है | अगर इसी तरह चलता रहा तो तुरंत नॉन-परफोर्मिंग एसेट में सुधार होगा |

Conclusion

Websitehindi.Com के पोस्ट में NPA क्या है ? (N.P.A Full Form Npa Meaning In Hindi) के बारे में बताया गया है | अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगे तो दोस्तों के पास शेयर करें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top