-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमEducationNios Nepia Army क्या है आर्मी में रहने पर 10वीं 12वीं...

Nios Nepia Army क्या है आर्मी में रहने पर 10वीं 12वीं Complete कैसे करें

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Nios Nepia Army क्या है ? आर्मी में रहने पर भी 10वीं 12वीं Complete कैसे करें | एन.आई.ओ.एस अभ्यर्थियों के लिए वरदान है | जो अभ्यर्थी 10 वीं और 12 वीं करना चाहते है वो एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |

पहले के अपेक्षा निओस में अनेक कोर्स की पढाई होती है | N.I.O.S से Secondary और Senior Secondary में नामांकन लेते समय तीन Option मिल जाता है | जो इस प्रकार है |

Block – 1

On Demand

Nepia (Army)

Nios Nepia Army

Nios Nepia Army क्या है ?

एन आई ओ एस नेपिया आर्मी भारतीय सेना के लिए है | अगर आप इंडियन आर्मी में है तो राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान से 10 वीं और 12 वी का कोर्स कर सकते है |

कुछ लोग 8 वा पास करने के बाद ही नौकरी Join कर लेते है | उस स्थिति में आगे की पढाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग से कर सकते है |

Nios Nepia : नेपिया (आर्मी) के लिए नामांकन कैसे कराएँ

N.I.O.S से नेपिया आर्मी केलिए आवेदन करना बहुत असान है | सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट Nios.Ac.In पर जाएँ |

और Admission के Option पर क्लिक करें | इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने का Option मिल जायेगा | आप निचे के लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट आवेदन कर सकते है |

Admission N.E.P.I.A

सबसे पहले Online Application Form पर क्लिक करें | इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल से Registration करें | इसके बाद User Id और Password लेने के बाद आप कम्प्लीट फॉर्म भर सकते है |

Nios-Nepia-admission
Nios Nepia

एन.आई.ओ.आर्मी के रीजनल ऑफिस

कोलकाता

चंडीगढ़

लखनऊ

पुणे

उधमपुर

जयपुर

ये भी पढ़ें: इग्नोऊ ने हॉल टिकेट किया जारी

रजिस्टर करते समय अपलोड करने वाला दस्तवेज

  • रंगीन
    पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • हस्ताक्षर
  • जन्म
    प्रमाण पत्र (आधार कार्ड)
  • 10 वीं पास मार्कशीट / प्रमाण पत्र की
    प्रतिलिपि (वरिष्ठ माध्यमिक के लिए)

एनईपीआईए अध्ययन केंद्र पर होने वाला कार्य

  • सभी
    सुचना अधयन्न केंद्र पर मिलेगा |
  • एनईपीआईए अध्ययन केंद्र ही “व्यक्तिगत
    संपर्क कार्यक्रम” (पीसीपी) आयोजित करेगा
  • Study Centre ही
    असाइनमेंट का मूल्यांकन करेगा |
  • एनईपीआईए स्टडी सेंटर (S)
    प्रवेश और ऑनलाइन परीक्षा फार्म और फीस जमा करने के लिए
    शिक्षार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा
  • एनआईओएस के निर्देशों / दिशानिर्देशों
    के अनुसार एनईपीआईए स्टडी सेंटर (एस) प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करेगा

आप Nios Nepia Army के एडमिशन Process को पढ़कर भी फॉर्म अप्लाई कर सकते है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US