Nios Exam देने से पहले क्या करें?

Nios Student के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होता है की Nios Exam में बैठने से पहले क्या करें? किस तरह की तैयारियां करने से एग्जामिनेशन के बाद बढियां मार्क्स मिलेगा तो आपको बता दू एक स्टूडेंट का सपना होता है की वे परीक्षा को सफल बनाकर अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण करें |

जैसा की आप जानते है हर साल एनआईओएस द्वारा लाखों Student का रजिस्ट्रेशन होता है जिसमें से सबसे ज्यादा ऐसे छात्र होते है जो कभी न कभी पहले के  कक्षा में कम नंबर प्राप्त किए होते है या किसी जॉब में होते है इस स्थिति में Open यूनिवर्सिटी से कोर्स करना पसंद करते है | लेकिन सबसे ज्यादा Student के मन में यह ख्याल होता है की Nios Exam देने से पहले क्या करें?

nios-exam-dene-se-pahle-kya-kare

Nios Exam देने से पहले क्या करें?

राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान से बहुत सारे कोर्स कराये जाते है जिसमें से Deled, 10th, 12th , सामुदायिक स्वस्थ्य , योगा कोर्स , ये सभी मुख्य कोर्स में से एक है | ऐसे में परीक्षा देने से से पहले बहुत सारे गतिविधियां करना आवश्यक होता है |

जैसा की आप जानते है एन.आई.ओ.एस से पंजीकरण करने के बाद आपका एडमिशन Confirm होता है | इसके बाद आइडेंटिटी कार्ड डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है | इसी बिच कुछ गतिविधियाँ होती है जिसमें आपको पता चलता है की आपका सेंटर कहाँ है और आपको सेंटर पर कब Visit करने चाहिए |

ओपन यूनिवर्सिटी से पढाई करने वाले छात्रों के लिए सेंटर बहुत ही मायने रखता है | इसी बिच आपके घर पर बाई पोस्ट Books भी प्राप्त होते है | सभी किताब मिलने के बाद आपको पढाई करना होता है ताकि आप परीक्षा देने के बाद अच्छे नंबर से पास हो सके |

Nios Examination Ke Baad Kya Kare

घर पर प्राप्त किये गए Books से तैयारियां करने के साथ – साथ अध्ययन सामग्री भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है | इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | सही में बेहतर ढंग से कोर्स कम्प्लीट करने के लिए Nios के सभी प्लेटफार्म भी ज्वाइन करें | जैसे Swayam, रेडिओ, ऑनलाइन अध्ययन सामग्री पीडीऍफ़ पढ़िए | इसके अलावा वेबसाइट हिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़ सकते है क्यूंकि इस पोस्ट में मुख्य खबरे शेयर किया जाता है | (इसे भी पढ़िए Ignou Bsc Admission Online कैसे करें?)

Hall Ticket डाउनलोड करें |

एन आई ओ एस परीक्षा देनें से पहले आपको Hall टिकेट डाउनलोड करना होता है | एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से आपको यह पता चल जाता है की आपका परीक्षा सेंटर कहा पर है | इसके अनुसार जाने आने का सुविधा देख सकते है | Admit Card Download करने के लिए विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है |

परीक्षा सेंटर पर Visit कीजिए |

एग्जाम देने से पहले परीक्षार्थी का पहला काम यह होता है की वे परीक्षा सेंटर पर जाकर पता करें की वाकई उनका परीक्षा वही पड़ा है या कहीं और , इससे यह होगा की आपका परीक्षा छूटेगा नहीं | कभी – कभी ऐसा होता है की आपका परीक्षा practical का होता है और आप थ्यूरी का एडमिट कार्ड लेकर चले जाते है ऐसे में आपका परीक्षा छुट जायेगा | इससे बचने के लिए आपको परीक्षा सेंटर पर जाकर पता कर लेना चाहिए की आपके सेंटर पर किस विषय का परीक्षा होनेवाला है | (इसे भी पढ़िए जैमर क्या होता है In Hindi? Signal Jammer डिवाइस कहां से ख़रीदे |)

Important क्वेश्चन का नोट बनाए |

परीक्षा देने से पहले मुख पाठ और महत्वपूर्ण सवालों का जबाब आके पास होना चाहिए | इसके लिए आपको notes बनाकर तैयारी करने होंगे | ऐसा करते है तो 50% परीक्षा में पाये गए सवालों का जबाब मिल जाता है | इसके अलावा ऑनलाइन दिए गए सवालों को पढना और समझना होगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top