एन.आई.ओ.एस डी.एल.एड का रिजल्ट इस तरह देखें !

Last updated on May 23rd, 2019 at 04:42 pm

Nios Deled 4th Semester Result :- National Institute Of Open Schooling (Nios) राष्ट्रिय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान ने डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (D.El.Ed) का Result आज घोषित करेगा | अगर आप Diploma In Elementary Education में रुची रखते है तो एन.आई.ओ.एस के Portal पर प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा का परिणाम देख सकते है |

सेमेस्टर 1st, 2nd, 3rd का परिणाम (Results) आने के बाद Nios Deled 4th Semester (एनआईओएस डीएलएड चौथे सेमेस्टर) का रिजल्ट (Result) आना बाकी रह गया था |

निओस से मिली जानकारी के अनुसार 99 % डी.एल.एड अभ्यर्थी को D.El.Ed में उत्तीर्ण होने का उम्मीद है | अगर ऐसा है तो नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के अभ्यर्थी के लिए बहुत ख़ुशी की बात है | बहुत जल्द कोर्स 508, 509, 510 का परिणाम देखने को मिलेगा |

Deled का Result कैसे देखें ?

Dled का परिणाम देखने के लिए N.i.o.s के डी एल एड पोर्टल पर जाना होगा |

nios Deled Result

वेबसाइट पर जाने के बाद बॉक्स में नामांकन संख्या (Enrolment No.) और जन्म तारीख (Date Of Birth) भरकर Submit पर क्लिक करें |

इसके बाद देलेद (D.Led) का रिजल्ट्स आपके स्क्रीन पर होगा |

इस तरह से आप Diploma In Elementary Education (Deled) के 4Th Semester का परिणाम देख सकते है |

अगर आप किसी other collage से डी.एल.एड करना चाहते है तो Deled में नामांकन प्रारम्भ पोस्ट पढ़ें |

जरुरी बातें !

  • कुछ अभ्यर्थी से सुचना मिली है की 12Th Improvement में उनका मार्क्स कम आया है या वे परीक्षा में शामिल नही हो जाये है | उनके लिये सुचना है की अभी भी एन.आई.ओ.इस में 10+2 के लिए Block 1 और Block 2 का Portal खुला है | वे अपना पंजीकरण करा सकते है |  अगर उनके बेक वर्ष के Username और पासवर्ड में कोई गड़बड़ी हुई तो Nios के ऑफिस Noida से संपर्क कर सकते है |
  • जिस अभ्यर्थी के D.el.ed में नंबर कम आये तो उन्हें परेशान होने की जरुरत नही है | क्यूंकि National Institute Of Open Schooling (N.i.o.s) किसी को अनुत्तीर्ण होने नहीं देगी | उन्हें पास होने के लिए अंतिम बार मौका देगी |

Scroll to Top