दो पहिये और चार पहियों वाले गाड़ियों के लिए HSRP नंबर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |

New Number Plate के लिए Online Apply कैसे करें? आज के समय हर घर में दो पहिया या चार पहिया वाहन  होतें है | जिसमें से किसी का नंबर प्लेट रहता है और किसी का गाड़ी न्यू होने की वजह से बिना नंबर के मिल जाता है |

लेकिन यहाँ पर हम उस गाड़ी का भी नंबर प्लेट ऑनलाइन करने की बात कर रहा हूँ जिस गाड़ी के पहले से नंबर प्लेट मौजूद है | अगर आपकी गाड़ी दो-चार साल पुरानी है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि आप वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट पढ़कर आसानी से नंबर प्लेट ऑनलाइन कर सकते है |

new-number-plate-online-apply
HSRP

जैसा की आप जानते है आज के समय में सिक्यूरिटी के देखते हुए सरकार ने तरह तरह के योजना के साथ नंबर प्लेट भी जारी की है | जिसका नाम HSRP (High Security Registration Plates) होता है | इस प्रकार के नंबर प्लेट आप अपने पुराने गाड़ियों में भी लगा सकते है |

HSRP वाले New Number Plate क्या होता है?

न्यू नंबर प्लेट (New Number Plate) वाले ऐसी नंबर प्लेट है जिसपर नंबर रहने के साथ एक होलोग्राम दिया रहता है | इस होलोग्राम में आपके और आपके गाड़ी के बारे में बहुत सारे डिटेल्स दिया रहता है | जिसे Short में HSRP कहते है | HSRP का पूरा नाम : HSRP FULL FORM : “High Security Registration Plates” होता है |

इस तरह के नंबर प्लेट को One Time गाड़ियों में फिक्स कर दिया जाता है | ऐसा करने से कोई भी व्यक्ति आसानी से नंबर प्लेट को निकाल नहीं सकता | इसमें देश का नाम भी लिखा होता है जैसे IND (इसे भी पढ़िए रीसाइक्लिंग का व्यापार शुरू कैसे करें |)

इसके पहले इस नंबर प्लेट को महाराष्ट्रा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली जैसी जगहों पर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन अब हर जगह के गाड़ियों पर लगाया जा सकता है | यानि की इस तरह के नंबर प्लेट में किसी भी प्रकार के बदलाव या पसंद के डिजाईन नहीं कर सकते है |

HSRP नंबर प्लेट लगाने के लिए जरुरी चीजे |

किसी भी दो पहिया या चार पहिया गाड़ियों का नंबर HSRP टाइप में लगाने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा | पंजीकरण कराने से पहले गाड़ी मालिको के पास गाड़ियों से संबंधित दस्तावेज होना चाहिए |

सबसे पहले तो RC की जरुरत होती है | जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और Chassis Number दिया रहता है | इसके अलावा इंजन नंबर की जरुरत होती है | इसके अलावा आइडेंटिटी के लिए एक दस्तवेज – आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना होगा | अब आप आसानी से नजदीकी गाड़ियों के डीलर या HSRP Apply कर सकते है | (इसे भी पढ़िए MP3 और MP4 क्या है? MP3 और MP4 का Full Form जानिए |)

HSRP New Number Plate Online Apply

जैसा की बताया गया है की HSRP Online Apply के लिए कोई भी व्यक्ति Try कर सकता है | इसके अलावा ऑफलाइन माध्यम से न्यू नंबर प्लेट बनवा सकते है लेकिन यहाँ पर ऑनलाइन नेट का उपयोग कर Apply करने का तरीका बताने वाला हूँ |

 

सबसे पहले https://www.bookmyhsrp.com/ वेबसाइट पर जाये | आपके सामने book my hsrp का Homepage खुलेगा | यहाँ पर आप अपने गाड़ियों के टाइप के अनुसार नंबर प्लेट सेलेक्ट कर सकते है |

अगर आपकी गाड़ी कमर्शियल व्हीकल है तो पीले रंग का नंबर प्लेट सेलेक्ट कीजिए वरना उजले बैकग्राउंड वाला नंबर प्लेट का चुनाव करें | यानि की आप आवश्यकता अनुसार नंबर प्लेट सेलेक्ट कर सकते है |

bike-number-plate

Booking Details

अगले स्टेप में बुकिंग डिटेल्स भरना है | इस लेख में पहले ही बता दिया गया है की आपको नए नंबर प्लेट बनाने के लिए किस तरह का डाक्यूमेंट्स या जानकारियां देना होगा | जैसे : Registration Number, Chassis No, Engine Number भरकर Captcha टाइप करना है | इसके बाद एप्लीकेशन को Click Here कर सकते है | (इसे भी पढ़िए ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू कैसे करें?)

Booking-Details
Booking Details

Fitment Location

आगे आपको एरिया का Location देना होगा ताकि गाड़ी के सर्विस सेंटर से आगे का काम आसानी से हो सके | आप जिस जगह रहते है उस जगह के शोरूम का एड्रेस भरकर सबमिट कर सकते है |

Appoitment Slot

इस तरह से आप अपने गाड़ियों के लिए अपॉइंटमेंट बुकिंग कर सकते है | इसके वेरीफाई होने के 90 दिन बाद आपको अपॉइंटमेंट  मिल जाता है | यह सब ऑफिस के कार्य के अनुसार हो सकता है |

Booking Summary

सभी डिटेल्स सही – सही मिलाने के बाद आगे बढ़ना होगा |

Verify Details & Pay

सभी डिटेल्स मिलाये | आप अपने डिटेल्स को सही – सही मिलकर वेरीफाई कीजिए | वेरीफाई करने के बाद शुल्क का भी भुगतान कर सकते है |

Download Receipt

आवेदन Apply करने के बाद आपको एक रसीद मिलता है जिसमें ट्रैक करने के लिए रिफरेन्स नंबर रहता है | इस रिफरेन्स नंबर के माध्यम से आसानी से आवेदन को ट्रैक कर सकते है |

आर्डर को ट्रैक कैसे करें?

Order को ट्रैक करने के लिए https://www.bookmyhsrp.com/TrackOrder.aspx लिंक पर जाये | लिंक पर जाने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसको सही -सही भरना होगा |

Order No. Vehicle Reg. Number और Captcha भरकर आसानी से डिटेल्स Submit कर सकते है | इसके बाद आपके फॉर्म का डिटेल्स आपके सामने होगा |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में New Number Plate के लिए Online Apply कैसे करें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की किस टाइप के गाड़ियों के लिए किस टाइप का प्लेट लेना होगा |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए ताकि अन्य व्यक्ति भी आसानी से पढ़ सके | आप हमारे Website-Hindi Youtube Channel और Desivids Youtube Channel को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top