दो पहिये और चार पहियों वाले गाड़ियों के लिए HSRP नंबर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

New Number Plate के लिए Online Apply कैसे करें? आज के समय हर घर में दो पहिया या चार पहिया वाहन  होतें है | जिसमें से किसी का नंबर प्लेट रहता है और किसी का गाड़ी न्यू होने की वजह से बिना नंबर के मिल जाता है |

लेकिन यहाँ पर हम उस गाड़ी का भी नंबर प्लेट ऑनलाइन करने की बात कर रहा हूँ जिस गाड़ी के पहले से नंबर प्लेट मौजूद है | अगर आपकी गाड़ी दो-चार साल पुरानी है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि आप वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट पढ़कर आसानी से नंबर प्लेट ऑनलाइन कर सकते है |

new-number-plate-online-apply
HSRP

जैसा की आप जानते है आज के समय में सिक्यूरिटी के देखते हुए सरकार ने तरह तरह के योजना के साथ नंबर प्लेट भी जारी की है | जिसका नाम HSRP (High Security Registration Plates) होता है | इस प्रकार के नंबर प्लेट आप अपने पुराने गाड़ियों में भी लगा सकते है |

HSRP वाले New Number Plate क्या होता है?

न्यू नंबर प्लेट (New Number Plate) वाले ऐसी नंबर प्लेट है जिसपर नंबर रहने के साथ एक होलोग्राम दिया रहता है | इस होलोग्राम में आपके और आपके गाड़ी के बारे में बहुत सारे डिटेल्स दिया रहता है | जिसे Short में HSRP कहते है | HSRP का पूरा नाम : HSRP FULL FORM : “High Security Registration Plates” होता है |

इस तरह के नंबर प्लेट को One Time गाड़ियों में फिक्स कर दिया जाता है | ऐसा करने से कोई भी व्यक्ति आसानी से नंबर प्लेट को निकाल नहीं सकता | इसमें देश का नाम भी लिखा होता है जैसे IND (इसे भी पढ़िए रीसाइक्लिंग का व्यापार शुरू कैसे करें |)

इसके पहले इस नंबर प्लेट को महाराष्ट्रा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली जैसी जगहों पर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन अब हर जगह के गाड़ियों पर लगाया जा सकता है | यानि की इस तरह के नंबर प्लेट में किसी भी प्रकार के बदलाव या पसंद के डिजाईन नहीं कर सकते है |

HSRP नंबर प्लेट लगाने के लिए जरुरी चीजे |

किसी भी दो पहिया या चार पहिया गाड़ियों का नंबर HSRP टाइप में लगाने के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा | पंजीकरण कराने से पहले गाड़ी मालिको के पास गाड़ियों से संबंधित दस्तावेज होना चाहिए |

सबसे पहले तो RC की जरुरत होती है | जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और Chassis Number दिया रहता है | इसके अलावा इंजन नंबर की जरुरत होती है | इसके अलावा आइडेंटिटी के लिए एक दस्तवेज – आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना होगा | अब आप आसानी से नजदीकी गाड़ियों के डीलर या HSRP Apply कर सकते है | (इसे भी पढ़िए MP3 और MP4 क्या है? MP3 और MP4 का Full Form जानिए |)

HSRP New Number Plate Online Apply

जैसा की बताया गया है की HSRP Online Apply के लिए कोई भी व्यक्ति Try कर सकता है | इसके अलावा ऑफलाइन माध्यम से न्यू नंबर प्लेट बनवा सकते है लेकिन यहाँ पर ऑनलाइन नेट का उपयोग कर Apply करने का तरीका बताने वाला हूँ |

 

सबसे पहले https://www.bookmyhsrp.com/ वेबसाइट पर जाये | आपके सामने book my hsrp का Homepage खुलेगा | यहाँ पर आप अपने गाड़ियों के टाइप के अनुसार नंबर प्लेट सेलेक्ट कर सकते है |

अगर आपकी गाड़ी कमर्शियल व्हीकल है तो पीले रंग का नंबर प्लेट सेलेक्ट कीजिए वरना उजले बैकग्राउंड वाला नंबर प्लेट का चुनाव करें | यानि की आप आवश्यकता अनुसार नंबर प्लेट सेलेक्ट कर सकते है |

bike-number-plate

Booking Details

अगले स्टेप में बुकिंग डिटेल्स भरना है | इस लेख में पहले ही बता दिया गया है की आपको नए नंबर प्लेट बनाने के लिए किस तरह का डाक्यूमेंट्स या जानकारियां देना होगा | जैसे : Registration Number, Chassis No, Engine Number भरकर Captcha टाइप करना है | इसके बाद एप्लीकेशन को Click Here कर सकते है | (इसे भी पढ़िए ट्रांसपोर्ट का बिजनेस शुरू कैसे करें?)

Booking-Details
Booking Details

Fitment Location

आगे आपको एरिया का Location देना होगा ताकि गाड़ी के सर्विस सेंटर से आगे का काम आसानी से हो सके | आप जिस जगह रहते है उस जगह के शोरूम का एड्रेस भरकर सबमिट कर सकते है |

Appoitment Slot

इस तरह से आप अपने गाड़ियों के लिए अपॉइंटमेंट बुकिंग कर सकते है | इसके वेरीफाई होने के 90 दिन बाद आपको अपॉइंटमेंट  मिल जाता है | यह सब ऑफिस के कार्य के अनुसार हो सकता है |

Booking Summary

सभी डिटेल्स सही – सही मिलाने के बाद आगे बढ़ना होगा |

Verify Details & Pay

सभी डिटेल्स मिलाये | आप अपने डिटेल्स को सही – सही मिलकर वेरीफाई कीजिए | वेरीफाई करने के बाद शुल्क का भी भुगतान कर सकते है |

Download Receipt

आवेदन Apply करने के बाद आपको एक रसीद मिलता है जिसमें ट्रैक करने के लिए रिफरेन्स नंबर रहता है | इस रिफरेन्स नंबर के माध्यम से आसानी से आवेदन को ट्रैक कर सकते है |

आर्डर को ट्रैक कैसे करें?

Order को ट्रैक करने के लिए https://www.bookmyhsrp.com/TrackOrder.aspx लिंक पर जाये | लिंक पर जाने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसको सही -सही भरना होगा |

Order No. Vehicle Reg. Number और Captcha भरकर आसानी से डिटेल्स Submit कर सकते है | इसके बाद आपके फॉर्म का डिटेल्स आपके सामने होगा |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में New Number Plate के लिए Online Apply कैसे करें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की किस टाइप के गाड़ियों के लिए किस टाइप का प्लेट लेना होगा |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए ताकि अन्य व्यक्ति भी आसानी से पढ़ सके | आप हमारे Website-Hindi Youtube Channel और Desivids Youtube Channel को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top