Netflix Subscription Plan Kaise Le: नेटफ्लिक्स पर कैसे देखें?

आज के समय में प्रीमियम एपिसोड व मूवी देखने के लिए Netflix Subscription Plan लेना आवश्यक होती है, बिना प्लान लिए देखना असंभव है | इसमें ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि इस आर्टिकल में मोस्ट पॉपुलर प्लान खरीदने के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूँ |

इस लेख में एक यूट्यूब विडियो भी लगायी गयी है, जिसको देखने के बाद आपको Netflix Subscription Plan लेने में परेशानी नहीं होगी | वहीं प्लान Buy करने के लिए नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / Upi के मदद से नेटफ्लिक्स का 1 महीने का सब्सक्रिप्शन खरीद पायेंगे |

सभी प्लान के लिए अलग – अलग दाम और फीचर दिए गए है, अगर आप Netflix Ka Recharge Kaise Kare के बारे में सोंच रहें है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें |

Netflix-Subscription-Plan
Netflix Subscription Plan

Netflix Subscription Plan Kaise Le: नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन कैसे ले?

पोस्ट का टाइटलHow To Buy Netflix Subscription
पोस्ट का प्रकारनेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन
ऑफिसियल वेबसाइट @netflix.com
सब्सक्रिप्शन प्लानप्रीमियम

netflix all plan

netflix को जॉइन करने से पहले इनके द्वारा दिए गए सभी प्लान के बारे में जानना आवश्यक है, क्यूंकि इनके प्लान के अनुसार ही नेटफ्लिक्स द्वारा फीचर प्रदान किए जाते है |

netflix-subscription-plan-buy
Netflix Subscription Plan buy

How Do You Get A Netflix Subscription?

नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान लेने के लिए इनके ओफ्फिकल वेबसाइट पर जाएं |

Netflix Official WebsiteClick Here

वेबसाइट पर जाने के बाद मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी से Sign Up करें |

अगर आप पहले से Login है तो Finish Sign Up पर Click करें |

इसके आगे 3 स्टेप में प्लान को Buy करने होंगे, यहां से आगे बढ़ने के लिए Next करें |

आप अपने अनुसार प्लान सेलेक्ट कर सकते है | जैसे: Mobile 480p, Basic 720p, Standard 1080p, Premium 4k+Hdr

किसी भी रक प्लान को सेलेक्ट करने के बाद Next करें |

अगले स्टेप में पेमेंट करने का Getway दिखाई देगा, यहां पर Upi, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है |

पैसे भुगतान करने से संबंधित सभी डिटेल्स दर्ज करने के बाद Start Membership के बटन पर Click करें |

अगर आप डेबिट कार्ड से पेमेंट कर रहें है तो Verify The Card पर क्लिक कीजिए |

आपके बैंक से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर Otp प्राप्त होगा | बॉक्स में Otp दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कीजिए |

अगले स्टेप में मोबाइल नंबर दर्ज कर वेरीफाई करने होंगे |

वहीँ यहां से आगे बढ़ने के लिए आपको तय करना होगा की आप किस डिवाइस पर Netflix यूज करना चाहते है | यहां पर आपके द्वारा यूज किए गए सिस्टम को सेलेक्ट करना होगा और आगे बढ़ने के लिए Next करें |

अगले स्क्रीन पर प्रोफाइल डिटेल्स दर्ज करने के बाद Next करें |

इसके आगे Language सेलेक्ट करें की किस भाषा में मूवी, विडियो देखना चाहते है |

अब आपको तीन पसंद के मूवी सेलेक्ट करने होंगे, इसके आगे बढ़ने के लिए Next करें |

अब आप देखने की आपके स्क्रीन पर Netflix का डैशबोर्ड दिखाई दे रहा होगा, अब आप किसी भी Movie को आसानी से देख सकते है |

ये भी पढ़ें: एनएसपी ओटीआर रजिस्ट्रेशन क्या है? जानिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top