My11 Circle : टीम कैसे बनाये – सरल तरीका जानिए

My11 Circle : यदि आप माय 11 सर्कल में टीम बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. क्योंकि इस आर्टिकल में नए-नए मैच का टीम बनाने के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गई है |

जैसा कि आपको पता है आज के समय में हर कोई मैच खेलता है |

यदि आप मैच का टीम बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको ऐप डाउनलोड करना होगा, जिस ऐप में मैच का टीम बनाना चाहते हैं |

My11-Circle
My11 Circle

My11 Circle में टीम कैसे बनाएं?

My11 Circle में टीम बनाने के लिए सबसे पहले इस ऐप को ओपन करें |

एप्लीकेशन ओपन करने के बाद सभी अपकमिंग मैच दिखाई देंगे |

जिस मैच के अंतर्गत टीम बनना चाहते हैं उस मैच के ऑप्शन पर क्लिक करें |

आपके सामने टीम का लिस्ट ओपन होगा, यहां से आप प्लेयर को सेलेक्ट कर सकते हैं |

प्लेयर सेलेक्ट करते समय यह ध्यान देना होगा की कौन सा प्लेयर खेलने वाला है |

जो प्लेयर एक्टिव है उस प्लेयर को सेलेक्ट करें |

माय 11 सर्कल का टीम बनाने के बाद कप्तान और वौइस् कप्तान का चुनाव करें |

Vice-Captain का चुनाव करें जो बेहतर खेलता होगा हो |

My11 Circle एप डाउनलोड कैसे करें

माय11 सर्कल एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाएं |

My11 Circle एप सर्च करें |

ऑफिशियल ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें |

इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें |

माय 11 सर्कल पर अकाउंट कैसे बनाएं

My11 Circle पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले माय 11 सर्कल एप ओपन करें |

ओपन करने के बाद पंजीकरण करने का ऑप्शन दिखाई देगा |

मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी वेरीफाई करें |

ओटीपी वेरीफाई करते ही My11 Circle पर अकाउंट बंद कर तैयार हो जाएगा |

वेबसाइट हिंदी आर्टिकल में माय 11 सर्कल अकाउंट कैसे बनाएं और टीम क्रिएट करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गई है | यदि आप नए यूजर है तो आसानी से टीम क्रिएट कर सकते हैं |

इस पोस्ट में एक वीडियो भी लगाया गया है जिसको देखने के बाद टीम क्रिएट कर सकते हैं |

ये भी पढ़ें: किसी भी सिम पर हेलो ट्यून सेट कैसे करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top