Last updated on December 10th, 2020 at 03:34 pm
बिना तराजू के मोबाइल का वजन कैसे देखें? – How To See Mobile Weight Without Scales : वजन किसी भी प्रोडक्ट का हो जानने की इच्छा सभी को होती है |
किसी भी वास्तु का वजन जानने के लिए तराजू का इस्तेमाल किया जाता है भले ही तराजू का आकर अलग – अलग हो . लेकिन यहाँ मोबाइल की वजन की बात हो रही है | (How To Check Weight Of Mobile In Hindi) जब दो दोस्त एक साथ बाते करते है तो बातो – बातों में ये दिखावा करते है की हमारा मोबाइल मजबूत और वजनदार है | ये एक छोटी – सी परेशानी है जिसके लिए मोबाइल को तराजू पर चढ़ाना नही पड़ेगा |
How To See Mobile Weight Without Scales ?
बिना तराजू के मोबाइल का वजन जानने का तरीका (Bina Taraju Ke Mobile Ka Wajan Kaise Dekhe) इस सवाल का जबाब बहुत सिम्पल है | मोबाइल का वेट जानने के लिए किसी तराजू पर तौलने की आवश्यकता नहीं है | अगर आपके पास एंड्राइड (Phone) है तो मात्र 5 सेकंड में बिना तराजू के मोबाइल का वजन पता कर सकते है |
वजन जानने के लिए मोबाइल फोन का Dial Pad ओपन करें |
जिस प्रकार कॉल लगाने के लिए न्यू नंबर टाइप करते है उसी प्रकार डायल बॉक्स में *#07# दर्ज करें |
मोबाइल फोन में *#07# नंबर Dial करते ही आपके सामने एक Popup पेज Open होगा . जिसके अन्दर मोबाइल के फुल बॉडी का वजन और फोन के Head का वजन दिखाई देता है |
हम यहाँ पर Motorola One Power का वजन चेक किये है अगर आपके पास कोई अन्य मोबाइल है तो यही कोड काम करेगा | कुछ अंतर हो सकता है की आपके फोन में वजन बताने का Process अलग हो | लेकिन आप इस कोड से Try कर सकते है |
इस पोस्ट में मोबाइल का वजन बिना तराजू के कैसे जाने (How To Check Mobile Weight Without Weighing Machine) के बारे में जानकारियां दिया गया है | अगर आपके पास एंड्राइड फोन है तो किसी भी तराजू के पास जाने की आवश्यकता नहीं है | इसे आप मात्र 5 सेकंड में डिटेल्स निकाल सकते है |
इसे भी पढ़ें |
साधारण टीवी से स्मार्ट टीवी बनाने का तरीका !
Roinet क्या हैं ? aeps सर्विस से कमाई करने का मौका
स्पाइस मनी पैन कार्ड सर्विस के लिए Register (Active) कैसे करे
Rajasthan Public Service Commission के अंतर्गत Veterinary Officer पद [भर्ती]