Last updated on June 21st, 2024 at 05:11 pm
मिनरल वाटर (पानी) का बिजनेस शुरू कैसे करें? How To Start Mineral Water Purifier Plant Business In Hindi :- जैसा की आप जानते है जीवन को चलाने के लिए पानी का महत्व कितना अधिक है |
ये कहना गलत नहीं होगा की पानी के बिना जीवन जीना असंभव है | धरती पर बहुत सारे जगह है जहाँ पर शुद्ध पानी मिलना मुस्किल हो जाता है | ऐसे में शुद्ध पानी नहीं पिने पर बहुत सारे बीमारियां हो सकती है |
अगर आप बेरोजगार है और शुद्ध पीने के पानी (Mineral Water) का बिजनेस करना चाहते है तो Website-Hindi.Com का पूरा पोस्ट पढ़िए जिसके बाद खुद का व्यापर शुरू कर सकते है |
How To Start Mineral Water Purifier Plant Business In Hindi
शुद्ध पानी का बिजनेस करने के लिए योजना
शुद्ध पानी के बिजनेस करने से पहले एक योजना तैयार करना होगा | अगर आप यह तय नहीं करते है की आपको कौन – कौन सी लाइसेंस लेना है तो आप बिजनेस नहीं कर सकते है | सबसे पहले सरकार द्वारा कंपनी का Pan नंबर और Gst नंबर जारी करवाए | इसके बाद खाली जगह पर मशीन लगवा सकते है | (इसे भी पढ़िए google में मेरा नाम क्या है? कैसे पता करें)
मिनरल वाटर (पानी) का बिजनेस कैसे करें?
पानी बेचने का बिजनेस करने पर आसानी से Career बनाया जा सकता है | इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास प्रयाप्त जगह होना चाहिए और जगह का चुनाव ऐसी जगह करें जहाँ पर टीडीएस का लेवल कम हो |
इसके बाद बिजनेस को चलाने के लिए आईएसआई नंबर और लाइसेंस बनवाना होता है | अगर आप पानी का उद्योग खोलना चाहते है तो बिजनेस से संबंधित सभी लाइसेंस और जरुरी जानकारी होना चाहिए |
शुद्ध पानी का बिजनेस करने के लिए क्षेत्रफल
शुद्ध पानी का बिजनेस करने के लिए शहर से नजदीक एक जगह की चुनाव करें किसकी क्षेत्रफल 1000 से 2000 स्क्वायर फिट हो | हलाकि इस बिजनेस को करने के लिए ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है |
मिनरल वाटर का बोतल वाला व्यापार करने के लिए आरओ, बोरिंग, चीलर मशीन जैसी मशीन की आवश्यकता होती है | अगर आपके पास सभी मशीन है तो इस बिजनेस को शुरू कर सकते है | (इसे भी पढ़िए जूते-चप्पल का बिजनेस शुरू इस तरह करें |)
मिनरल वाटर बोतल का बिजनेस में लगाने वाले रकम
अगर आप शुद्ध पानी का बिजनेस करना चाहते है तो आपको बता दू छोटे स्तर या बड़े स्तर पर पानी का बिजनेस शुरू कर सकते है | मिनरल वाटर का बिजनेस करने के लिए कम से कम 65,000 रुपये से 2,50,000 रुपये लग सकता है | (इसे भी पढ़िए google में मेरा नाम क्या है? कैसे पता करें)
इसके अलावा जार की आवश्यकता होती है | आप अपने शहर में पानी खपत के अनुसार 50 या 100 जार (20 लीटर) रख सकते है | जिसमें लाखों रुपये इन्वेस्ट करना होगा | यानि की पानी का बिजनेस करने में लगभग 5 लाख रुपये लग सकता है |
पानी के बोतले का बिजनेस के लिए सरकारी मदद
अगर आपके पास पैसे नहीं है और आप सरकार से लोन से संबंधित सहायता प्राप्त करना चाहते है तो आपको बता दू सरकार ने 10 लाख रुपये तक बिजनेस करने वाले को लोन दे रही है | आप अपने आवश्यकता अनुसार मुद्रा लोन भी ले सकते है |
मिनरल वाटर से होनेवाली कमाई – Mineral Water Se Kamai
अगर आप मिनरल वाटर से कमाई करना चाहते है तो आपको बता दू इस बिजनेस से व्यापारी को हर महीने कम से कम 40,000 रूपए से 50,000 रुपये कमाई होता है | अगर आपकी प्लान बहुत बड़ा है तो हर महीने की कमाई लाखों रुपये हो सकता है | लेकिन यह एरिया में पानी की जार बिक्री के ऊपर निर्भर करता है | (इसे भी पढ़िए अगरबत्ती बनाने वाला व्यापार 2021 में शुरू कैसे करें ?)
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में Mineral Water (पानी) का बिजनेस शुरू कैसे करें? How To Start Mineral Water Purifier Plant Business In Hindi के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की शुद्ध पानी के बोतले का बिजनेस करने के फायदे क्या है?
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी लाभ उठा सके | आप हमारे Desivid Youtube चैनल और Websitehindi Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है |